IRCTC दे रहा है शिमला-मनाली का टूर पैकेज, सिर्फ 29700 रुपये में 8 दिन का पैकेज, आना-जाना, रहना-खाना सब है शामिल – irctc shimla manali tour package of 8 days 7 nights in just rupees 29700 per person on twin sharing basis
IRCTC Tour Package: अगर आप गर्मियों में शिमला और मनाली घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए एक शानदार मौका है। आईआरसीटीसी (IRCTC) ने पर्यटकों के लिए 8 दिन और 7 रात का शानदार शिमला-मनाली टूर पैकेज पेश किया है। इस पैकेज के जरिए आप बेहद कम खर्च में हिल स्टेशन की खूबसूरत वादियों का आनंद ले सकते हैं। अगर आप गर्मियों में ठंडी वादियों का मज़ा लेना चाहते हैं, तो IRCTC का यह टूर पैकेज एक बढ़िया और किफायती विकल्प है।क्या है IRCTC टूर पैकेज की खासियतइस टूर पैकेज में शिमला और मनाली के प्रमुख पर्यटन स्थलों की सैर कराई जाएगी। मनाली में आपको हडिम्बा मंदिर, मनु मंदिर, वशिष्ठ गांव के गर्म झरने, तिब्बती मठ और वन विहार घूमने का मौका मिलेगा। वहीं, शिमला में भी कई खूबसूरत स्थानों को दिखाया जाएगा।यात्रा की शुरुआत और रहने की सुविधासंबंधित खबरेंइस टूर की शुरुआत साबरमती रेलवे स्टेशन से होगी। ट्रेन से रातभर की यात्रा के बाद आप अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे। इस पैकेज में रहने और खाने की सभी व्यवस्था IRCTC करेगी। टूर पैकेज में ब्रेकफास्ट और डिनर फ्री मिलेगा। यात्रियों को अच्छे होटलों में ठहराया जाएगा।किराया और अन्य जानकारीअकेले यात्री के लिए किराया – 54,700 रुपये प्रति व्यक्ति देना होगा।दो लोगों के साथ यात्रा पर – 29,700 रुपये प्रति व्यक्ति देना होगा।तीन लोगों के साथ यात्रा पर – 23,700 रुपये प्रति व्यक्ति देना होगा।5 से 11 साल तक के बच्चों के लिए – 17,300 प्रति बच्चा देना होगा।बुकिंग कहां करें?इस पैकेज की बुकिंग आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट से कर सकते हैं।इसके अलावा आप इन नंबरों पर संपर्क करके भी बुकिंग करा सकते हैं।9321901849, 7021090572, 93219018528th Pay Commission: 7वें वेतन आयोग ने कैसे तय किया था 2.57 का फिटमेंट फैक्टर, इस बार कितना