ट्रेंडिंग
बाजार की गिरावट के बीच ​लार्जकैप स्टॉक्स पर दांव लगाना क्यों है अच्छी रणनीति, प्रशांत जैन ने गिनाए 8... पाकिस्तान के शेयर बाजार में भारत से भी बुरा हाल, दिन में 8687 पॉइंट तक लुढ़का; एक घंटे के लिए रोकनी ... बाजार में बड़े पैमाने पर बढ़ी अस्थिरता, India VIX केवल एक दिन में 66% उछला - india vix surged 66 per... अमेरिकी के लिए खतरे की घंटी...चीन इन रेयर अर्थ एलिमेंट्स के निर्यात पर लगाएगा रोक, तेज होगा ट्रेड वॉ... MI vs RCB Highlights: काम नहीं आई तिलक और हार्दिक की पारी, आरसीबी ने मुंबई को घर में दी मात - mi vs ... मेट्रे स्टेशन पर एक घंटे लटका रहा...फिर लगाई छलांग, दिल्ली में युवक के इस कदम से मच गई चीख-पुकार - d... ट्रंप के टैरिफ बढ़ाएंगे महंगाई, पहले से कमजोर US इकोनॉमी को कर देंगे और धीमा: JPMorgan CEO - donald ... PM Kisan Yojana का लाभ उठाने के लिए जल्द करें ये काम, चूकने वालों को नहीं मिलेगी 20वीं किस्त - pm ki... जयपुर से मुंबई आ रही इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, मिली थी ये बड़ी धमकी - jaipur indigo flight ... Jasprit Bumrah: 92 दिनों बाद मैदान में ऐसी रही बुमराह की वापसी, विराट ने इस अंदाज में किया ग्रैंड वे...

क्या डोनाल्ड ट्रंप दे रहे हैं टैरिफ से 90 दिन की मोहलत? क्या है व्हाइट हाउस का कहना – donald trump is not considering a 90 day pause in reciprocal tariffs white house debunks fake news

1

ऐसी खबर आई कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीन को छोड़कर अन्य देशों के लिए टैरिफ पर 90 दिन की रोक लगाने पर विचार कर रहे हैं। कहा गया कि ऐसा नेशनल इकोनॉमिक काउंसिल के डायरेक्टर केविन हैसेट ने एक इंटरव्यू में कहा है। लेकिन फिर सामने आया कि यह एक फेक न्यूज है। CNBC के मुताबिक, व्हाइट हाउस का कहना है कि टैरिफ पर 90-दिन की रोक की बात एक फर्जी खबर है। व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलीन लेविट ने CNBC को इस बात को कनफर्म किया।अमेरिका ने भारत से आने वाले सामानों पर 26 प्रतिशत का टैरिफ लगाया गया है। वहीं बांग्लादेश पर 37 प्रतिशत, चीन पर 54 प्रतिशत (नया 34 प्रतिशत+इस साल पहले लगाए जा चुके 20 प्रतिशत), वियतनाम पर 46 प्रतिशत और थाइलैंड पर 36 प्रतिशत का टैरिफ लगाया है।टैरिफ पर 90 दिन की रोक पर विचार की खबर से अमेरिकी शेयर बाजारों में ​कुछ देर के लिए रिकवरी देखी गई। लेकिन हकीकत सामने आने के बाद वे फिर से लाल निशान में चले गए। बता दें​ कि अमेरिकी बाजारों में लगातार तीसरे दिन ​तगड़ी गिरावट आई है।संबंधित खबरेंअमेरिकी शेयर बाजारों में लगातार तीसरे दिन बड़ी गिरावट, Dow Jones और Nasdaq ने गंवाई 2024 की बढ़तचीन ने नहीं हटाया नया टैरिफ तो ट्रंप लगाएंगे और 50 प्रतिशत टैरिफएक खबर यह भी है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने चीन को धमकी दी है कि अगर वह अपने जवाबी टैरिफ हटाने की घोषणा नहीं करता है तो अमेरिका, चीन पर और 50 प्रतिशत के नए टैरिफ लगा देगा। ट्रंप ने चीन को एक दिन यानि 8 अप्रैल तक का वक्त दिया है। चीन के नहीं मानने पर 9 अप्रैल से अमेरिका और 50 प्रतिशत के टैरिफ लगा देगा। बता दें कि ट्रंप ने चीन पर 34 प्रतिशत का नया रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया है। यह इस साल पहले लगाए जा चुके 20 प्रतिशत टैरिफ के अलावा है। इस तरह चीन पर नए अतिरिक्त अमेरिकी टैरिफ का आंकड़ा 54 प्रतिशत हो गया है।जवाबी एक्शन के तहत चीन ने कहा है कि वह 10 अप्रैल से अपने यहां आने वाले सभी अमेरिकी सामानों पर 34 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ लगाएगा। ट्रंप चीन से इसी 34 प्रतिशत के जवाबी टैरिफ को हटाने को कह रहे हैं। व्हाइट हाउस का कहना है कि अगर चीन पर और 50 प्रतिशत का टैरिफ लगा तो उस पर अमेरिका की ओर से नए टैरिफ का आंकड़ा 104 प्रतिशत हो जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.