Jacqueline Fernandez Mother Death: जैकलीन फर्नांडीस की मां का स्ट्रोक से निधन, मुंबई के लीलवती अस्पताल में ली आखिरी सांस – bollywood jacqueline fernandez mother kim passes away lilavati hospital mumbai
बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज इस समय गहरे सदमे में हैं। उनकी मां किम फर्नांडीज का आज दुखद निधन हो गया है। किम पिछले कुछ समय से बीमार थीं और हाल ही में हार्ट स्ट्रोक आने के बाद उन्हें मुंबई के लीलवती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, लेकिन उनकी हालत लगातार बिगड़ती रही। डॉक्टर्स की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। जैकलीन अपनी मां के इलाज के दौरान हर पल उनके साथ रहीं और सभी प्रोफेशनल कमिटमेंट्स से दूरी बना ली। उनका IPL ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करने का कार्यक्रम भी था।लेकिन मां की बिगड़ती तबीयत के चलते उन्होंने यह शो कैंसिल कर दिया। इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोग उन्हें दिलासा दे रहे हैं। जैकलीन के लिए यह समय बेहद कठिन है और पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है।जैकलीन फर्नांडीज की मां का निधन, परिवार में शोक की लहरसंबंधित खबरेंबॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज की मां किम फर्नांडीज का आज दुखद निधन हो गया। बताया जा रहा है कि वे लंबे समय से बीमार चल रही थीं और हाल ही में हार्ट स्ट्रोक के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।इंस्टाग्राम पर पहली बार आई जानकारीइस दुखद खबर को सबसे पहले इंस्टेंट बॉलीवुड ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। हालांकि, जैकलीन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। सोशल मीडिया पर फैंस और शुभचिंतकों ने अभिनेत्री को ढेर सारी संवेदनाएं और हिम्मत भेजी हैं।मां के इलाज के दौरान अस्पताल में रहीं जैकलीनमीडिया रिपोर्ट के अनुसार, किम को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया था। उन्हें आईसीयू में रखा गया था और हालत बेहद गंभीर थी। इस दौरान जैकलीन अपनी मां के पास ही रहीं और किसी भी शूटिंग या इवेंट में शामिल नहीं हुईं।आईपीएल ओपनिंग से भी बनाई दूरीअपनी मां की बिगड़ती हालत को देखते हुए जैकलीन ने 26 मार्च को गुवाहाटी में होने वाली IPL ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म न करने का फैसला लिया। वे मां के साथ समय बिताना चाहती थीं और हर पल उनके करीब रहीं।CID शो में ACP प्रद्युमन की मौत, प्रोमो देखते ही भड़के फैंस, अब किसकी होगी एंट्री