Jacqueline Fernandez: एलॉन मस्क की मां के साथ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं जैकलीन फर्नांडीज, वायरल हुई तस्वीरें – elon musk mother maye musk is in india with jacqueline fernandez visits siddhivinayak temple
Maye Musk in India: बॉलीवुड जैकलीन फर्नांडीज ने अपना ईस्टर संडे मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर में बिताया। इस दौरान वह दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला (Tesla) एवं स्पेसएक्स (SpaceX) जैसी दिग्गज कंपनियों के मालिक एलॉन मस्क (Elon Musk) की मां मेय मस्क (Maye Musk) के साथ थीं। अभिनेत्री को मुंबई के प्रतिष्ठित मंदिर में प्रार्थना करते हुए देखा गया। परंपरागत रूप से जैकलीन अपने परिवार के साथ चर्च में दिन बिताती थीं, लेकिन इस साल का ईस्टर अलग था। वह अपनी दोस्त मेय मस्क के साथ सिद्धिविनायक मंदिर गईं।मेय वर्तमान में अपनी किताब ‘A Woman Makes a Plan’ के प्रचार के लिए भारत में हैं। इस अनुभव को शेयर करते हुए जैकलीन ने एक बयान में कहा, “अपनी प्रिय मित्र मेय, जो अपनी पुस्तक के विमोचन के लिए भारत आई हुई हैं, के साथ मंदिर में आशीर्वाद लेना एक सुंदर अनुभव था।” उन्होंने कहा, “मेय की किताब एक महिला के लचीलेपन का प्रतीक है। इसने मुझे बहुत कुछ सिखाया है, खासकर यह कि उम्र सिर्फ़ एक संख्या है और इसे आपके सपनों और लक्ष्यों को परिभाषित नहीं करना चाहिए।”19 अप्रैल को मेय 77 साल की हो गईं। उन्होंने अपना जन्मदिन मुंबई में मनाया। इस अवसर पर उनके बेटे ने उन्हें एक गुलदस्ता भेजा। X पर एक पोस्ट में फूलों के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने इस भाव के लिए एलॉन मस्क को धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा, “मुंबई में मुझे ये खूबसूरत जन्मदिन के फूल भेजने के लिए धन्यवाद, एलॉन। बहुत सारा प्यार।”संबंधित खबरेंजैकलीन को आखिरी बार सोनू सूद के साथ आई हाई-ऑक्टेन एक्शन ड्रामा ‘फतेह’ में देखा गया था, जो मार्च में रिलीज़ हुई थी। एलॉन मस्क की मां मेय मस्क अपनी किताब ‘ए वूमन मेक्स ए प्लान’ के हिंदी संस्करण को लॉन्च करने के लिए फिलहाल भारत में हैं।मस्क भी आने वाले हैं भारतएलॉन मस्क ने शनिवार को कहा कि वह इस साल के अंत में भारत आने को लेकर उत्सुक हैं। मस्क की यह टिप्पणी उनके और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच बातचीत के एक दिन बाद आई है। उन्होंने टेक्नोलॉजी और इनोवेशन में सहयोग की अपार संभावनाओं पर चर्चा की थी। मस्क को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन में सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों में से एक माना जाता है।शुक्रवार को मस्क से बातचीत के बाद पीएम मोदी ने X पर कहा, “एलॉन मस्क से बातचीत की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की, जिनमें इस साल की शुरुआत में वाशिंगटन में हमारी बैठक के दौरान शामिल विषय भी सम्मलित थे। हमने टेक्नोलॉजी और इनोवेशन में सहयोग की अपार संभावनाओं पर चर्चा की।” उन्होंने कहा, “भारत इन क्षेत्रों में अमेरिका के साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।”ये भी पढ़ें- मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुपरस्टार महेश बाबू तलब, ED ने रियल एस्टेट केस में पूछताछ लिए भेजा समन