Jasprit Bumrah: 92 दिनों बाद मैदान में ऐसी रही बुमराह की वापसी, विराट ने इस अंदाज में किया ग्रैंड वेलकम – mi vs rcb ipl 2025 virat kohli welcomes jasprit bumrah with a six video
Virat Kohli vs Jasprit Bumrah: आईपीएल 2025 में सोमवार को एक हाईवोल्टज मुकाबला खेला जा रहा है। वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला मुंबई इंडियंस से हो रहा है। ये मैच फैंस के लिए इसलिए भी खास रहा क्यों कि इस मुकाबले में मुंबई के स्टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह, करीब चार महीनों बाद मैदान पर वापसी की। फैंस ने अपने फेवरट गेंदबाज को 92 दिनों बाद गेंदबाजी करते देखा। बुमराह ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ इंजरी से रिकवर करने के बाद पहला मैच खेला। वहीं इस मुकाबले मे विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह का जब सामना हुआ तो कोहली ने पहली बॉल पर ही सिक्स लगाकर उनका वेलकम किया।ऐसी रही बुमराह की वापसीजसप्रीत बुमराह ने आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए अपना पहला मैच सोमवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेला। बुमराह को गेंदबाज़ी के लिए मैच के चौथे ओवर में लाया गया। उन्होंने अपनी पहली गेंद पर एक रन दिया, लेकिन दूसरी गेंद पर विराट कोहली ने ज़बरदस्त शॉट खेलते हुए लंबा छक्का जड़ दिया। यह छक्का सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वहीं इस मुकाबले में बुमराह ने चार ओवर गेंदबाजी की। उन्होंने अपने स्पेल में 29 रन दिए। हांलकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला, लेकिन बुमराह मुंबई की ओर से सबसे किफायती गेंदबाज रहे। उन्होंने मुंबई के सभी गेंदबाजों से सबसे कम रन खर्च किए।संबंधित खबरेंआरसीबी ने बनाया विशाल स्कोरबता दें कि इससे पहले मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कप्तान हार्दिक पांड्या ने बताया कि इस मैच के जरिए जसप्रीत बुमराह मैदान पर वापसी किया। उन्हें अश्विनी कुमार की जगह प्लेइंग 11 में शामिल किया गया था। वहीं आरसीबी की ओर से विराट कोहली (67 रन) और कप्तान रजत पाटीदार (64 रन) ने अर्धशतक जमाए। जितेश शर्मा ने नाबाद 40 और देवदत्त पडिक्कल ने 37 रन का योगदान दिया। ट्रेंट बोल्ट और हार्दिक पंड्या ने 2-2 विकेट झटके। Strong wrists! Perfect placement! Real statement! #ViratKohli smashes #JaspritBumrah for a MAXIMUM at the mid-wicket fence! Watch the LIVE action ➡ https://t.co/H6co5trkpW#IPLonJioStar #MIvRCB | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi & JioHotstar pic.twitter.com/jaSiLFJl0s — Star Sports (@StarSportsIndia) April 7, 2025वहीं इस मैच में विराट कोहली ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। मैच के तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर कोहली ने ट्रेंट बोल्ट को चौका मारा, और इसी चौके की मदद से उन्होंने टी20 क्रिकेट में 13,000 रन पूरे कर लिए। इस उपलब्धि के साथ कोहली ने टी20 क्रिकेट के इतिहास में एक और बड़ा मुकाम हासिल कर लिया।