ट्रेंडिंग
Mukul Agrawal Portfolio: मार्च तिमाही में एक नए स्टॉक की एंट्री, 5 में हिस्सेदारी आई 1% के भी नीचे -... Bihar Election 2025: बिहार में रेलवे देगा चुनावी तोहफा, वंदे भारत और अमृत भारत एक्सप्रेस समेत 6 ट्रे... JEE Mains Result 2025 Out: जेईई मेन के नतीजे घोषित, किसने मारी बाजी? टॉपर्स की लिस्ट और कटऑफ जानें य... Delhi Building Collapsed: दिल्ली के मुस्तफाबाद में ढह गई 4 मंजिला इमारत, 25 लोगों के मलबे में दबे हो... Business Idea: नौकरी के साथ शुरू करें यह सदाबहार बिजनेस, रोजाना होगी तगड़ी कमाई - business idea star... UK Board 10th and12th Result 2025: आज इस समय जारी होगा उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, ... Aaj Ka Rashifal: जानें कैसा होगा आपका शनिवार का दिन, क्या कहता है आपका राशिफल - aaj ka rashifal horo... Gold ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड! ये Stocks भर देंगे आपकी जेब! Trump टैरिफ का डर हुआ खत्म!

JEE Main 2025 Result: जानिए कब और कहां जारी होगा रिजल्ट, ऐसे करें डाउनलोड – jee main 2025 result release timing check when and where to download scorecard

4

JEE Main 2025 अप्रैल सत्र का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आ सकती है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज शाम 5 बजे के बाद इस परीक्षा का परिणाम घोषित कर सकती है। आमतौर पर NTA द्वारा JEE Main का रिजल्ट शाम 5 से 9 बजे के बीच जारी किया जाता है। इससे पहले जनवरी सत्र के दौरान भी परिणाम शाम करीब 6 बजे जारी किया गया था। ऐसे में आज भी छात्र इसी समयावधि में अपने रिजल्ट की उम्मीद कर सकते हैं। ये रिजल्ट उन लाखों उम्मीदवारों के लिए बेहद अहम है जो प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले की तैयारी कर रहे हैं।परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवार अपना स्कोरकार्ड NTA की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि की जरूरत होगी। रिजल्ट के साथ ही कट-ऑफ और मेरिट लिस्ट भी जारी होने की संभावना है।JEE Main रिजल्ट 2025 कहां और कैसे देखें?संबंधित खबरेंरिजल्ट चेक करने की वेबसाइट:जिन दस्तावेजों की जरूरत होगीआवेदन संख्या (Application Number)जन्म तिथि (Date of Birth)रिजल्ट चेक करने के स्टेप्स:आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।”JEE Main Result 2025″ लिंक पर क्लिक करें।अपनी आवेदन संख्या और जन्म तिथि डालकर लॉगिन करें।स्क्रीन पर आपका स्कोरकार्ड PDF फॉर्मेट में दिखेगा।इसे डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें।JEE Main स्कोरकार्ड PDF कैसे डाउनलोड करें?वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।JEE Main स्कोरकार्ड 2025 का लिंक खोलें।लॉगिन डिटेल्स (Application No. और DOB) डालें।स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखेगा – इसे PDF में सेव करें और प्रिंट निकाल लें।मेरिट लिस्ट और टॉपर्स लिस्ट कैसे देखें?JEE Main Merit List 2025 को भी आप वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।डाउनलोड प्रक्रिया:jeemain.nta.nic.in वेबसाइट पर जाएं।“JEE Main Toppers List 2025” लिंक पर क्लिक करें।PDF फॉर्म में मेरिट लिस्ट स्क्रीन पर आ जाएगी।इसे सेव करें और आवश्यकता पड़ने पर प्रिंट निकालें।इस बार कट-ऑफ थोड़ी कम हो सकती हैइस बार अप्रैल 2025 सत्र की JEE Main परीक्षा को लेकर विशेषज्ञों का मानना है कि इसकी संभावित कट-ऑफ पिछली बार की तुलना में थोड़ी कम रह सकती है। दरअसल, इस बार का पेपर थोड़ा आसान माना जा रहा है, जिससे अपेक्षाकृत कम नंबर पर भी क्वालिफाई करने का मौका मिल सकता है। अनुमान के मुताबिक, जनरल कैटेगरी के लिए कट-ऑफ 90 से 95 के बीच, EWS के लिए 80 से 84, OBC–NCL के लिए 77 से 80, SC के लिए 60 से 64 और ST कैटेगरी के लिए 43 से 47 अंकों के बीच रह सकती है। वहीं, जनवरी सत्र की बात करें तो तब जनरल की कट-ऑफ 95+ रही थी, EWS के लिए 85+ और OBC-NCL के लिए 83+ नंबर की जरूरत पड़ी थी। ऐसे में इस बार स्टूडेंट्स को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।अधिक जानकारी के लिएरिजल्ट, मेरिट लिस्ट, कट-ऑफ, काउंसलिंग आदि से जुड़ी सभी आधिकारिक जानकारी के लिए सिर्फ jeemain.nta.nic.in वेबसाइट पर ही जाएं।JEE Main 2025 Result: जेईई मेन सेशन 2 रिजल्ट आज हो सकता है जारी, ऐसे करें चेक

Leave A Reply

Your email address will not be published.