ट्रेंडिंग
GT vs DC Highlights: दो गेंदों में टूटा दिल्ली की जीत का सपना, नबंर -1 की जंग में GT ने मारी बाजी - ... RR vs LSG Live Score IPL 2025: जयपुर में होगी रनों की बारिश या विकेटों की लगेगी झड़ी, शुरू हुआ मुकाब... FY25 में भारत का फार्मा एक्सपोर्ट रिकॉर्ड 30 अरब डॉलर के पार, मार्च में देखी 31% की बढ़ोतरी - india ... चौथी तिमाही में HDFC बैंक का मुनाफा 7% बढ़ा ₹77460 करोड़ की कमाई हुई Urvashi Rautela: मंदिर वाले बयान पर बुरी फंसी उर्वशी रौतेला, अब उनकी टीम को देनी पड़ी सफाई - urvashi... GT vs DC Live Score, IPL 2025: तूफानी बल्लेबाजी के बीच दिल्ली को लगा चौथा झटका, स्टब्स हुए आउट - gt ... Income Tax Regime Change: आईटीआर फाइल करते समय बदल सकते हैं टैक्स सिस्टम? ऐसे होता है तय - income ta... HDFC Bank Q4 Results: मार्च तिमाही में मुनाफा 7% बढ़ा, साथ में NPA में भी इजाफा - hdfc bank q4 resul... FY25 के लिए HDFC Bank देगा ₹22 का फाइनल डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट भी कर दी फाइनल - hdfc bank board recom... Yes Bank Q4 results: शुद्ध मुनाफा 63% बढ़कर 738 करोड़ रहा, सोमवार को दिखेगा शेयरों पर असर - yes bank...

JEE Mains Result 2025 Out: जेईई मेन के नतीजे घोषित, किसने मारी बाजी? टॉपर्स की लिस्ट और कटऑफ जानें यहां – jee mains 2025 result toppers category wise cut off jee advanced jeemain nta ac in

2

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2025 (पेपर-1) का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा के परिणाम में दोनों सत्र—जनवरी और अप्रैल—के आधार पर छात्रों की ऑल इंडिया रैंक घोषित की गई है। जेईई मेन, जो भारतीय तकनीकी शिक्षा संस्थानों (IITs) और अन्य प्रमुख इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए आवश्यक परीक्षा है, हर साल लाखों छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होती है। इस बार 24 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किया है, जो कि पिछले वर्ष 2024 में प्राप्त 56 छात्रों के मुकाबले कम है।हालांकि, ये स्कोर 2023 में प्राप्त 43 और 2022 में 24 छात्रों से मेल खाता है, जो इस परीक्षा की कठिनाई और छात्रों की मेहनत का प्रमाण है। जेईई मेन के परिणाम, छात्रों की सफलता और मेहनत के प्रति उनकी मेहनत को दर्शाते हैं।24 छात्रों को मिला 100 पर्सेंटाइलसंबंधित खबरेंनेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2025 (पेपर-1) का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा के परिणाम में दोनों सत्र—जनवरी और अप्रैल—के आधार पर छात्रों की ऑल इंडिया रैंक घोषित की गई है। जेईई मेन, जो भारतीय तकनीकी शिक्षा संस्थानों (IITs) और अन्य प्रमुख इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए आवश्यक परीक्षा है, हर साल लाखों छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होती है। इस बार 24 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किया है, जो कि पिछले वर्ष 2024 में प्राप्त 56 छात्रों के मुकाबले कम है।हालांकि, ये स्कोर 2023 में प्राप्त 43 और 2022 में 24 छात्रों से मेल खाता है, जो इस परीक्षा की कठिनाई और छात्रों की मेहनत का प्रमाण है। जेईई मेन के परिणाम, छात्रों की सफलता और मेहनत के प्रति उनकी मेहनत को दर्शाते हैं।दिल्ली से दो छात्रों ने पाया परफेक्ट स्कोरदिल्ली से इस बार केवल दो छात्रों—दक्ष और हर्ष झा—ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है। ये दोनों छात्र जनवरी सत्र में टॉप पर रहे। जबकि 2024 में दिल्ली से 6 छात्रों को 100 एनटीए स्कोर मिला था। इस बार अप्रैल सत्र में दिल्ली से कोई भी छात्र 100 स्कोर नहीं कर सका।IIT  में दाखिले के लिए जेईई एडवांस्ड की कटऑफ जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए जो कटऑफ तय की गई है, उसमें ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला है। जनरल कैटेगरी में थोड़ी सी कटौती हुई है। इस बार 2,50,236 छात्रों को जेईई एडवांस्ड के लिए योग्य घोषित किया गया है, जबकि पिछले साल ये संख्या 2,50,284 थी।रिजल्ट में स्टूडेंट्स की आपत्तियों का ध्यान रखा गयाएनटीए के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबीक, छात्रों की ओर से आई सभी आपत्तियों का निपटारा करने के बाद ही फाइनल रिजल्ट तैयार किया गया है। फाइनल आंसर की में हर क्वेरी का जवाब दिया गया है और रिजल्ट परीक्षा खत्म होने के 10 दिनों के अंदर जारी कर दिया गया।जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए कटऑफ (कैटेगरी वाइज)जनरल: 93.10 पर्सेंटाइल से ऊपर – 97,321 छात्रजनरल PwD: 0.007 से 93.09 पर्सेंटाइल – 3,950 छात्रEWS: 80.38 से 93.09 पर्सेंटाइल – 25,009 छात्रOBC: 79.43 से 93.09 पर्सेंटाइल – 67,614 छात्रSC: 61.15 से 93.09 पर्सेंटाइल – 37,519 छात्रST: 47.90 से 93.09 पर्सेंटाइल – 18,823 छात्र100 पर्सेंटाइल पाने वाले छात्रों की राज्यवार स्थितिराजस्थान: सबसे अधिक 7 छात्रउत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना: 3-3 छात्रदिल्ली, गुजरात, पश्चिम बंगाल: 2-2 छात्रकर्नाटक, आंध्र प्रदेश: 1-1 छात्रमहिला टॉपर्स: पश्चिम बंगाल की देवदत्ता माझी और आंध्र प्रदेश की साइ मनोगना ने 100 पर्सेंटाइल प्राप्त कियाकैटेगरी वाइज टॉपर्स 2025जनरल: 21 छात्रEWS: वी. अजय रेड्डी (तेलंगाना)OBC-NCL: दक्ष (दिल्ली)SC: श्रेयस लोहिया (उत्तर प्रदेश)पिछले वर्षों में जेईई एडवांस्ड की कटऑफ कैसी रही2020: 90.3 पर्सेंटाइल2021: 88.8 पर्सेंटाइल2022: 88.4 पर्सेंटाइल2023: 90.77 पर्सेंटाइल2024: 93.23 पर्सेंटाइलकितने छात्रों ने जेईई मेन 2025 परीक्षा दी?इस साल जेईई मेन दो सत्रों—जनवरी और अप्रैल—में आयोजित हुआ। दोनों सत्रों को मिलाकर कुल 15.39 लाख यूनिक कैंडिडेट्स रजिस्टर्ड हुए थे। इनमें से 14.75 लाख छात्रों ने दोनों सत्रों में हिस्सा लिया, जो कुल का लगभग 95.79% है।जनवरी सत्र: 13.11 लाख रजिस्टर्ड, 12.58 लाख उपस्थितअप्रैल सत्र: 10.61 लाख रजिस्टर्ड, 9.92 लाख उपस्थितकॉमन कैंडिडेट्स (दोनों सत्रों में): 8.33 लाख में से 7.75 लाख ने परीक्षा दी

Leave A Reply

Your email address will not be published.