Jeff Bezos: वेनिस में होगी जेफ बेजोस की भव्य शादी, कई दिनों चलेगा जश्न…सख्त नियमों के बीच ऐसी तैयारी? – amazon founder jeff bezos and fiancee lauren sanchez wedding in famous italian city
Amazon Founder Jeff Bezos Wedding: अमेजन के संस्थापक और अरबपति कारोबारी जेफ बेजोस की शादी इटली के खूबसूरत वेनिस शहर में होगी। जेफ बेजोस और अमेरिकी लेखिका लॉरेन वेंडी सांचेज़ की शादी को ‘सदी की सबसे भव्य शादी’ कहा जा रहा है। हालांकि वेनिस प्रशासन ने उन खबरों को खारिज किया है, जिनमें कहा गया था कि इस शादी में सैकड़ों मशहूर हस्तियां शामिल होंगी, जिसके कारण शहर में भारी भीड़ हो सकती है और शहर के लोगों या पर्यटकों को कोई परेशानी होगी।वेनिस में होगी भव्य शादीशादी की तारीख का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन इटली की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह 24 से 26 जून के बीच हो सकती है। वेनिस शहर प्रशासन ने कहा कि शादी को लेकर कई अफवाहें फैलाई जा रही हैं, जो पूरी तरह गलत हैं।इस खास शादी में लगभग 200 मेहमान शामिल होंगे। प्रशासन का कहना है कि इतनी संख्या को आसानी से संभाला जा सकता है, क्योंकि वेनिस इससे भी बड़े आयोजनों की मेजबानी कर चुका है।संबंधित खबरें61 वर्षीय बेजोस और 55 वर्षीय सांचेज ने मई 2023 में सगाई की थी। टेक अरबपति बेजोस ने 2019 में अपनी पहली पत्नी मैकेंज़ी स्कॉट से 25 साल की शादी के बाद तलाक लिया था, जबकि सांचेज भी तलाकशुदा हैं।इस बात की चिंतागौरतलब है कि बेजोस दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल हैं और ‘वाशिंगटन पोस्ट’ के मालिक भी हैं। इससे पहले, 2014 में अभिनेता जॉर्ज क्लूनी और उनकी पत्नी अमल क्लूनी ने भी वेनिस में शादी की थी। वेनिस प्रशासन ने कहा है कि जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज़ की शादी से शहर के लोगों या पर्यटकों को कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने बताया कि वेनिस पहले भी जी20 और जी7 शिखर सम्मेलन, आर्किटेक्चर और सिनेमा फेस्टिवल जैसी बड़ी अंतरराष्ट्रीय आयोजनों की सफल मेजबानी कर चुका है।शहर के सबसे महंगे होटल बुककुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि शादी के आयोजकों ने वेनिस के सबसे महंगे होटलों में कमरे बुक कर लिए हैं और कई दिनों तक गोंडोला और वॉटर टैक्सियों को बुक कर लिया है, जिससे स्थानीय लोगों को यात्रा में दिक्कत हो सकती है। लेकिन प्रशासन ने इन खबरों को गलत बताया। वेनिस के मेयर लुइगी ब्रुगनारो ने कहा कि हम शादी के आयोजकों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि यह कार्यक्रम शहर की सुंदरता और नियमों का पूरा सम्मान करे। प्रशासन की प्राथमिकता यही है कि शहर का सामान्य जीवन बिना किसी रुकावट के चलता रहे।