Jio लेकर आया IPL के लिए धमाकेदार ऑफर! सिर्फ 299 रुपये में 90 दिन देख सकेंगे JioHotstar, साथ मिलेंगे ये फायदे – jio offering special plan for ipl cricket match in just rupees 299 get jio hotstar for 90 days
Jio IPL Cricket Plan: भारत में IPL शुरू होने वाले हैं। देश में क्रिकेट का फीवर फैंस के सर चढ़कर बोलता है। आईपीएल देश में करीब 2 महीने तक चलेंगे। आईपीएल 22 मार्च से शुरू होकर 25 मई तक होंगे। यही कारण है कि टेलिकॉम कंपनियां आईपीएल को ध्यान में रखकर डेटा प्लान्स लेकर आ रही हैं। क्रिकेट फैंस के लिए Jio ने एक खास ऑफर लॉन्च किया है, जिससे इस बार का क्रिकेट सीजन पहले से भी ज्यादा रोमांचक होने वाला है। Jio SIM के मौजूदा और नए ग्राहकों को सिर्फ 299 रुपये या उससे अधिक के प्लान पर ढेर सारे फायदे मिलेंगे, जिसमें 90 दिन का फ्री JioHotstar और 50 दिन का फ्री JioFiber/AirFiber ट्रायल शामिल है।क्या मिलेगा जियो के नए ऑफर में?1. 90 दिन का फ्री JioHotstar (4K क्वालिटी में)संबंधित खबरेंJio के इस ऑफर में ग्राहक अपने मोबाइल या टीवी पर 4K क्वालिटी में क्रिकेट मैच का मजा ले सकते हैं, वो भी पूरे 90 दिन तक बिल्कुल मुफ्त।2. 50 दिन का फ्री JioFiber/AirFiber ट्रायलJioFiber और JioAirFiber का 50 दिन का फ्री ट्रायल मिलेगा, जिससे ग्राहक सुपरफास्ट इंटरनेट और 4K स्ट्रीमिंग का बेहतरीन अनुभव ले सकेंगे। इसमें शामिल हैं, 800+ टीवी चैनल, 11+ ओटीटी ऐप्स, अनलिमिटेड वाईफाईकैसे पाएं यह ऑफर?इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों को 17 मार्च से 31 मार्च 2025 के बीच Jio SIM खरीदनी होगी या अपने मौजूदा Jio नंबर पर 299 रुपये या उससे अधिक का रिचार्ज कराना होगा।मौजूदा Jio ग्राहक – 299 रुपये का रिचार्ज कराएंगे जिसमें 1.5GB रोजाना का डेटा मिलेगा।नए Jio ग्राहक – 299 रुपये या उससे अधिक के प्लान के साथ नया Jio SIM खरीदें। ग्राहक फायदे जानने के लिए 60008-60008 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं। यहां आपको प्लान से जुड़ी पूरी जानकारी मिल जाएगी।जियो प्लान के नियम17 मार्च से पहले रिचार्ज करने वाले ग्राहक 100 रुपये के ऐड-ऑन पैक के जरिए इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। JioHotstar का फ्री पैक 22 मार्च 2025 क्रिकेट सीजन के पहले मैच के दिन से 90 दिनों तक एक्टिवेट रहेगा। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए अभी jio.com पर जाएं या नजदीकी Jio स्टोर पर विजिट करें।Gold Rate Today: सोमवार 17 मार्च को सस्ता हुआ सोना, चेक करें 10 ग्राम गोल्ड का रेट