ट्रेंडिंग
Life Insurance Claim: डेथ के बाद इंश्योरेंस क्लेम पर टैक्स लगता है या नहीं? क्या कहते हैं नियम - lif... EPFO: कर्मचारी बिना इंटरनेट के चेक कर सकते हैं अपना PF बैलेंस, सिर्फ मिस्ड कॉल और SMS के जरिये जानिय... वोडाफोन आइडिया 15 मई से दिल्ली-NCR में शुरू करेगी 5G सेवाएं, मात्र इतने रुपये में दे रहा अनलिमिटेड ड... जियो ने लॉन्च किये 2 सुपरहिट प्लान! सिर्फ 155 रुपये मंथली खर्च में पूरे साल कर सकेंगे बात - jio laun... Gold Price Today: दिल्ली में 650 रुपये सस्ता हुआ सोना, चेक करें आज क्या रहा सोने-चांदी का भाव - gold... Explainer: न्यू टैक्स रीजीम में कैसे टैक्स फ्री होगी ₹14.65 लाख तक की सैलरी? समझिए पूरा कैलकुलेशन - ... Canara Robeco MF ने लॉन्च किया नया मल्टी एसेट फंड, क्या आपको इनवेस्ट करना चाहिए? - canara robeco mf ... PSU बैंकों ने होम लोन का इंटरेस्ट घटाने में दिखाई फुर्ती, इन प्राइवेट बैंकों ने ग्राहकों को रेपो रेट... REIT और InvITs में निवेश का आकर्षण बढ़ा, सेबी ने बदले डिसक्लोजर्स के नियम - reit invits become more ... एक ही PNR पर कई टिकट, कुछ कंफर्म कुछ वेटिंग, ऐसी स्थिति में क्या करें? क्या है रेलवे के नियम? - irct...

जियो ने लॉन्च किये 2 सुपरहिट प्लान! सिर्फ 155 रुपये मंथली खर्च में पूरे साल कर सकेंगे बात – jio launched 2 superhit plant cost rupees 155 monthly can talk whole year sms call free

1

Jio Plan: जियो ने अपने ग्राहकों के लिए दो नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किए है। ये प्लान उन लोगों के लिए बनाए गए हैं जो सिर्फ कॉल और SMS का इस्तेमाल करते हैं और जिन्हें डेटा की जरूरत नहीं होती। ये प्लान टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के उस निर्देश के बाद लॉन्च किए गए हैं जिसमें सभी टेलीकॉम कंपनियों को सस्ते कॉल और SMS वाले रिचार्ज देने के लिए कहा गया था।पहला प्लान – 458 रुपयेइस प्लान में ग्राहकों को 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 1000 फ्री SMS दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही यूज़र्स को JioCinema और Jio TV जैसे वीडियो ऐप्स का फ्री एक्सेस भी मिलेगा। यह प्लान उन लोगों के लिए बहुत काम आएगा जो केवल कॉल करना और SMS भेजना पसंद करते हैं और डेटा की जरूरत नहीं होती। इसके अलावा इस प्लान में भारत के किसी भी नेटवर्क पर फ्री नेशनल रोमिंग की सुविधा भी शामिल है। इस प्लान का एक दिन का खर्च 5 रुपये आता है।संबंधित खबरेंदूसरा प्लान – 1958 रुपयेयह प्लान एक साल यानी पूरे 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें भी अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा है, साथ ही 3600 फ्री SMS भी मिलते हैं। इस प्लान में भी यूजर्स को JioCinema और Jio TV की फ्री सुविधा दी गई है। जो लोग बार-बार रिचार्ज नहीं करना चाहते, उनके लिए यह प्लान बेहद फायदेमंद रहेगा। इसमें पूरे साल के लिए कॉलिंग और मैसेजिंग की टेंशन खत्म हो जाती है। इस प्लान का एक दिन का खर्च 5 रुपये और एक महीने का खर्च 155 रुपये आता है।बंद हुए पुराने प्लानइन नए प्लान्स के साथ-साथ जियो ने अपने दो पुराने 479 रुपये और 1899 रुपये के प्लान्स को बंद कर दिया है। 479 रुपये वाले प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ 6GB डेटा देता था, जबकि 1899 रुपये वाला प्लान 336 दिनों के लिए 24GB डेटा ऑफर करता था।किनके काम आएगा प्लानजियो के ये नए वॉइस-ओनली प्लान उन लोगों के लिए बनाए गए हैं जो मोबाइल का इस्तेमाल सिर्फ बात करने और SMS भेजने के लिए करते हैं। इससे उन्हें कम कीमत में बेहतर सुविधा मिल सकेगी और बार-बार रिचार्ज की झंझट से भी राहत मिलेगी। ये प्लान सीनियर सिटीजन, बेसिक यूजर्स और फीचर फोन इस्तेमाल करने वालों के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं।यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने लॉन्च की ‘यूनियन वेलनेस डिपॉजिट’ स्कीम, FD के साथ मिलेगा हेल्थ इंश्योरेंस

Leave A Reply

Your email address will not be published.