JioHotstar पर इस बार IPL होगा और भी खास, एक्सपर्ट की सबसे बड़ी पैनल और देखने को मिलेंगे ये नए फीचर्स – ipl 2025 more special on jiohotstar biggest panel of experts and these new features
IPL 2025 : JioHotstar इस बार टाटा IPL 2025 को और भी खास बनाने जा रहा है। पहली बार, 170 से अधिक क्रिकेट एक्सपर्ट IPL का एनालिसिस करेंगे और दर्शकों को 25 से ज्यादा फीड्स देखने को मिलेंगी। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग में नए फीचर्स जोड़े गए हैं, जिनमें मल्टी-कैमरा व्यू, हैंगआउट मोड, और बच्चों व परिवार के लिए खास तौर पर डिज़ाइन किया गया एक नया फीचर “मोटू पतलू प्रेजेंटर सुपर फैन” शामिल होगा।दर्शकों मिलेगा अलग एक्सपीरियंसJioHotstar इस बार अब तक की सबसे बड़ी IPL कवरेज लेकर आ रहा है। 18वें सीजन की शुरुआत से ठीक पहले इस भव्य पेशकश का ऐलान किया गया है। अब दर्शक अलग-अलग भाषाओं और नए फीचर्स के साथ अपने पसंदीदा टूर्नामेंट का लुत्फ उठा सकेंगे।संबंधित खबरेंIPL 2025 की खास बातें पहली बार डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मैक्स व्यू, लाइव ऑडियो डिस्क्रिप्शन, और भारतीय सांकेतिक भाषा में कमेंट्री की सुविधा होगी। 12 भाषाओं में लाइव स्ट्रीमिंग होगी – हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, हरियाणवी, बंगाली, भोजपुरी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, गुजराती और पंजाबी। जियोसिनेमा पर 16 अलग-अलग फीड्स में लाइव मैच देख सकेंगे। टीवी पर हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में कवरेज उपलब्ध रहेगा। आईपीएल 2025 के 18वें सीजन में JioHotstar अपने लोकप्रिय “हैंगआउट फीचर” की वापसी कर रहा है। इसके साथ ही बच्चों के लिए एक नया और मजेदार फीचर “मोटू पतलू प्रेजेंटर सुपर फैन” लॉन्च किया जा रहा है। इस खास फीचर में मशहूर कार्टून कैरेक्टर मोटू और पतलू कमेंट्री करते नजर आएंगे, जिससे बच्चों को भी आईपीएल का मजा मिलेगा।एक्सपर्ट की सबसे बड़ी टीम इस बार कमेंट्री और एनालिसिस के लिए IPL और वर्ल्ड कप जीतने वाले कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल होंगे: भारतीय क्रिकेटर्स: वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, अनिल कुंबले, लक्ष्मण शिवरामकृष्णन, सुनील गावस्कर, नवजोत सिंह सिद्धू, आकाश चोपड़ा, अंबाती रायडू, केदार जाधव, झूलन गोस्वामी और मिताली राज। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी: एबी डिविलियर्स, केन विलियमसन, डेल स्टेन, मैथ्यू हेडन, माइकल क्लार्क, मार्क बाउचर। केन विलियमसन पहली बार कमेंटेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट की भूमिका में नजर आएंगे। भोजपुरी फैंस के लिए: मशहूर अभिनेता रवि किशन भी इस खास पैनल का हिस्सा होंगे। JioHotstar के स्पोर्ट्स प्रवक्ता ने कहा, “हम आईपीएल 2025 के लिए अब तक का सबसे बड़ा अनुभव लेकर आ रहे हैं। यह 18वां सीजन है, जो एक ऐतिहासिक माइलस्टोन है। इस बार इनोवेशन, बेहतरीन टैलेंट और शानदार प्रोडक्शन के साथ इसे और भव्य बनाया जाएगा। हमारे प्रयास उतने ही रोमांचक होंगे, जितना कि खुद आईपीएल।”हास्य और मनोरंजन से भरपूर कमेंट्रीइस बार दर्शकों को क्रिकेट के साथ-साथ कॉमेडी का भी तड़का मिलेगा। लोकप्रिय स्टैंडअप कॉमेडियंस जैसे: आंगद सिंह, कुणाल सलूजा, साहिबा बाली, इंदर साहनी, शुभम जांगिड़ और आदित्य कुलश्रेष्ठ हल्के-फुल्के और मजेदार अंदाज में आईपीएल पर कमेंट्री करेंगे। इससे क्रिकेट फैंस के अलावा गैर-खेल दर्शक भी आईपीएल की ओर आकर्षित होंगे।दिग्गज क्रिकेटरों पर होगा खास कंटेंटआईपीएल 2025 में JioHotstar क्रिकेट के सबसे बड़े सितारों और कप्तानों को फोकस में रखेगा। दर्शकों को एमएस धोनी, रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, केएल राहुल, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, जसप्रीत बुमराह और पैट कमिंस से जुड़े एक्सक्लूसिव कंटेंट और रोमांचक पल देखने को मिलेंगे। इस बार आईपीएल सिर्फ क्रिकेट नहीं, बल्कि फुल एंटरटेनमेंट होगा!