Jio का IPL क्रिकेट प्लान, सिर्फ 299 रुपये में मिलेगा 90 दिनों तक फ्री JioHotstar, इस तारीख तक करना होगा रिचार्ज – jio ipl cricket plan recharge rupees 299 with jio sim and get free 90 day jio hotstar service recharge till this date
Jio Prepaid Plan: देश में IPL 2025 का रोमांच जोरों पर है और क्रिकेट फैंस के लिए Jio ने खास ऑफर पेश किया है। पहले 299 रुपये या उससे अधिक के रिचार्ज पर मिलने वाले खास फायदों की आखिरी तारीख 31 मार्च थी, लेकिन अब Jio ने इसे 17 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। इस प्लान में ग्राहकों को 90 दिन का मुफ्त JioHotstar (4K क्वालिटी में) और 50 दिन का फ्री JioFiber/AirFiber ट्रायल मिलेगा।Jio के इस नए ऑफर में क्या मिलेगा?90 दिन का फ्री JioHotstar (4K क्वालिटी में)ग्राहक अपने मोबाइल या टीवी पर 4K क्वालिटी में क्रिकेट मैचों का मजा बिल्कुल मुफ्त ले सकते हैं। यह ऑफर 22 मार्च 2025 से IPL के पहले मैच के दिन से 90 दिनों तक सक्रिय रहेगा।संबंधित खबरें50 दिन का फ्री JioFiber/AirFiber ट्रायलसुपरफास्ट इंटरनेट और 4K स्ट्रीमिंग का बेहतरीन अनुभव मिलेगा।इसमें 800+ टीवी चैनल, 11+ ओटीटी ऐप्स और अनलिमिटेड वाईफाई शामिल है।कैसे पाएं यह ऑफर?मौजूदा Jio ग्राहक – 299 रुपये का रिचार्ज कराना होगा, जिसमें 1.5GB प्रति दिन डेटा मिलेगा।नए Jio ग्राहक – 299 रुपये या उससे अधिक का रिचार्ज कर नया Jio SIM खरीदें।ग्राहक अधिक जानकारी के लिए 60008-60008 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं।Jio प्लान के नियम और शर्तें17 अप्रैल से पहले रिचार्ज करने वाले ग्राहक 100 रुपये के ऐड-ऑन पैक के जरिए इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। पहले ये फायदा 31 मार्च 2025 तक था जिसे जियो ने आगे बढ़ा दिया है। यह ऑफर jio.com पर जाकर या नजदीकी Jio स्टोर पर विजिट करके भी लिया जा सकता है। अगर आप IPL 2025 का बिना किसी रुकावट के मजा लेना चाहते हैं, तो यह Jio प्लान आपके लिए शानदार मौका है।Income tax new rules: जानिए 1 अप्रैल से इनकम टैक्स के कौन-कौन से नए नियम लागू हो गए हैं