ट्रेंडिंग
Bank Holiday: कल बुधवार को बंद रहेंगे बैंक, जानिये RBI ने क्यों दी है 30 अप्रैल की छुट्टी - bank hol... जबरन सर्विस चार्ज पर CCPA सख्त, दिल्ली के 5 रेस्टोरेंट को नोटिस जारी कर रिफंड के आदेश दिए गए - ccpa ... Gmail Account Access: कोई और तो नहीं चला रहा आपका जीमेल अकाउंट, कहां-कहां खुली है मेल आईडी? ऐसे करें... Gold Rate Today: हरे निशान पर खुला सोना, जानिये आज मंगलवार 29 अप्रैल का गोल्ड रेट - gold rate today ... Credit Score: लोन इंक्वायरी का क्रेडिट स्कोर पर कैसे पड़ता है असर? 5 प्वाइंट में जानिए जवाब - how lo... Bank Holidays 2025: आज से लगातार तीन दिन बंद रहेंगे बैंक, जानिए कहां-कहां होगी बैंकों की छुट्टी - ba... Business Idea: इस सुपरहिट बिजनेस में है 5 गुना मुनाफा, फटाफट करें शुरू, होगी बंपर कमाई - business id... 1 मई 2025 से ATM से पैसे निकालना होगा महंगा, HDFC, PNB और IndusInd Bank ने जारी किए नए चार्ज - new r... Bank Holiday: आज इन राज्यों में परशुराम जयंती के कारण बंद रहेंगे बैंक, यहां खुलेंगी ब्रांच, चेक करें... 1 मई से ATM से पैसा निकालना महंगा - how much charges will be increased by rbi on atm transaction and...

JSW Infra Share Price: ब्रोकरेज ने लगाया दांव, 10% उछल गए शेयर, इस भाव तक रखें होल्ड – why jsw infra share price jumps over 9 percent what should investors do check target price

11

JSW Infra Share Price: बिकवाली के माहौल में भी आज जेएसडब्ल्यू इंफ्रा के शेयर रॉकेट बन गए और इंट्रा-डे में यह 10 फीसदी उछलकर अपर सर्किट पर पहुंच गए। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) में आज करीब आधे फीसदी की गिरावट है लेकिन जेएसडब्ल्यू इंफ्रा पर इसका अधिक असर नहीं पड़ा। घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के पॉजिटिव रुझान पर यह शेयर इंट्रा-डे में 10 फीसदी उछलकर 262.00 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गया। मुनाफावसूली के चलते भाव थोड़े नरम पड़े हैं लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 8.94 फीसदी की बढ़त के साथ 259.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।निवेश के लिए क्या है टारगेट प्राइस?पोर्ट्स सेक्टर में ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने जेएसडब्ल्यू इंफ्रा को टॉप पिक रखा है। ब्रोकरेज फर्म ने इसे 330 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। भारतीय बंदरगाहों से देश का 95 फीसदी निर्यात होता है और वैल्यू के हिसाब से यह 70 फीसदी है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि यह सेक्टर और तेजी से बढ़ने वाला है। ब्रोकरेज का अनुमान है कि बढ़ते आयात, मालभाड़े में गिरावट और वैश्विक सप्लाई चेन के सामान्य होने के चलते अगले पांच साल कंटेनर ट्रैफिक सालाना 4-7 फीसदी की रफ्तार से बढ़ सकती है। ब्रोकरेज का कहना है कि आक्रामक विस्तार, रणनीतिक अधिग्रहण और इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस के जरिए वित्त वर्ष 2019 से वित्त वर्ष 2024 के बीच जेएसडब्ल्यू इंफ्रा और अदाणी पोर्ट्स सालाना 5 फीसदी की चक्रवृद्धि दर की रफ्तार से बढ़े और अगले पांच साल में भी इनकी तेज रफ्तार बनी रहने वाली है। इसे कवर करने वाले 14 एनालिस्ट्स में से 11 ने खरीदारी की रेटिंग दी है और तीन ने सेल रेटिंग दी है।संबंधित खबरेंएक साल में कैसी रही JSW Infra के शेयरों की स्थिति?जेएसडब्ल्यू इंफ्रा के शेयरों ने पिछले साल 4 ही महीने में 70 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया था। पिछले साल 14 मार्च 2024 को यह 211.55 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से चार महीने में यह 70 फीसदी से अधिक उछलकर 4 जून 2024 को 361.00 रुपये पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस रिकॉर्ड हाई से यह करीब 29 फीसदी डाउनसाइड है। हालांकि इस गिरावट के बावजूद आईपीओ निवेशकों का पैसा डबल से अधिक है। इसके शेयर 119 रुपये के भाव पर जारी हुए थे और घरेलू मार्केट में 3 अक्टूबर 2023 को लिस्ट हुए थे।Religare Ent Share Price: बर्मन फैमिली के प्रमोटर बनते ही शेयर बने रॉकेटडिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.