ट्रेंडिंग
Gameskraft Layoff News: 120 एंप्लॉयीज की छंटनी, ऑनलाइन बेटिंग ऐप्स पर बैन और एक फ्रॉड ने दिया झटका -... NPS, UPS और अटल पेंशन योजना की 1 अक्टूबर से बदल जाएगी फीस, जानें अब कितना देना होगा चार्ज - new char... Intraday में इन 20 स्टॉक्स से हरगिज न चूकें नजर - which 20 intraday stocks should you focus on today... Gold prices : US फेड की ब्याज दरों में कटौती के बाद सोने की कीमतों में गिरावट, लेकिन तेजी का अनुमान ... Gold Price: फेड रेट कट के बाद सोने में दिखा दबाव, क्या मौजूदा भाव से आएगी 8-10% की गिरावट, जानें क्य... बाजार में आने वाला है नया हाई! Stock Market Rally - will stock markets reach new highs watch video t... किन स्टॉक्स और किस सेक्टर में होगा मुनाफा! - which sectors and stocks can you make huge profits in t... Page Industries के शेयर धड़ाम, रेटिंग में कटौती पर घबराए निवेशक - page industries share price slips ... 'कोई भी किसी का ऑनलाइन वोट नहीं काट सकता' चुनाव आयोग ने ज्ञानेश कुमार के खिलाफ राहुल गांधी के आरोप क... Top Trading ideas: एक्सपर्ट्स की इन बुलिश शेयरों पर लगाए दांव, पोर्टफोलियो में होगा फायदा ही फायदा -...

JSW Steel एम रेस एनएसडब्ल्यू में हिस्सेदारी बढ़ाएगी, 7.5 करोड़ डॉलर तक का निवेश – jsw steel to increase stake in m res nsw investment up to 75 million

1

JSW Steel के बोर्ड ने अपनी सब्सिडियरी JSW Steel (नीदरलैंड्स) बी.वी. के माध्यम से एम रेस एनएसडब्ल्यू एचसीसी पीटीई लिमिटेड में 6 करोड़ डॉलर के कुल प्रतिफल के लिए अतिरिक्त आर्थिक हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। इस लेनदेन के बाद, कंपनी के पास एम रेस एनएसडब्ल्यू में 83.33 प्रतिशत आर्थिक हिस्सेदारी होगी, जिससे इलवारा मेटालर्जिकल कोल में इसकी प्रभावी हिस्सेदारी 30 प्रतिशत तक बढ़ जाएगी।यह लेनदेन एम रेस एनएसडब्ल्यू में प्राथमिक सब्सक्रिप्शन और गैर-वोटिंग क्लास बी शेयरों की सेकेंडरी खरीद के संयोजन के माध्यम से किया जाएगा। नतीजतन, गोल्डन एम एनएसडब्ल्यू पीटीई लिमिटेड में एम रेस एनएसडब्ल्यू की हिस्सेदारी बढ़कर 36 प्रतिशत हो जाएगी। इससे JSW Steel की इलवारा मेटालर्जिकल कोल में प्रभावी आर्थिक हिस्सेदारी मौजूदा 20 प्रतिशत से बढ़कर 30 प्रतिशत हो जाएगी।इसके अतिरिक्त, एम रेस एनएसडब्ल्यू में JSW Steel के मौजूदा निवेश की शर्तों के अनुसार, साउथ32 को देय आस्थगित प्रतिफल के लिए 2030 में 5 करोड़ डॉलर तक का निवेश करना आवश्यक है। हिस्सेदारी बढ़ने के साथ, यह दायित्व बढ़कर 7.5 करोड़ डॉलर तक हो जाएगा।इलवारा मेटालर्जिकल कोल के संचालन में न्यू साउथ वेल्स, ऑस्ट्रेलिया में एपिन और डेंड्रोबियम कोकिंग कोल खदानें और संबंधित बुनियादी ढांचा शामिल हैं, दिसंबर 2024 तक संयुक्त रूप से लगभग 9.5 करोड़ टन के बाजार योग्य कोयला भंडार हैं।कच्चे माल की सुरक्षा और लागत अनुकूलन JSW Steel के लिए एक प्रमुख रणनीतिक प्राथमिकता बनी हुई है। कंपनी, अपनी सब्सिडियरी के माध्यम से, इलवारा मेटालर्जिकल कोल में अपनी आर्थिक हिस्सेदारी के अनुपात में हार्ड कोकिंग कोल की खरीद के लिए इलवारा मेटालर्जिकल कोल के साथ एक बाजार से जुड़ा ऑफटेक अनुबंध रखती है। इस लेनदेन से कंपनी को उसकी बढ़ी हुई आर्थिक हिस्सेदारी के अनुपात में अधिक ऑफटेक अधिकार (30 प्रतिशत का) उपलब्ध होंगे।बोर्ड की बैठक 17 सितंबर, 2025 को दोपहर 02:00 बजे शुरू हुई और दोपहर 02:40 बजे समाप्त हुई।यह आपकी जानकारी के लिए और भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सूचीबद्धता दायित्व और प्रकटीकरण आवश्यकताएँ) विनियम, 2015 के विनियमन 30 के अनुपालन में है।