कबाड़ नहीं, खजाना निकला ये टूटा गमला! नीलामी में मिले 56 लाख रुपये – uk ancient flower pot sold for 56 lakh rupees what makes it so valuable know more
कई बार जिंदगी ऐसे चौंकाने वाले मोड़ पर ले आती है, जहां आम सी दिखने वाली चीजें भी बेशुमार कीमत का तोहफा दे जाती हैं। कुछ ऐसा ही हुआ ब्रिटेन में एक शख्स के साथ, जब उसके पुराने घर के बगीचे में पड़ा एक टूटा-फूटा गमला उसकी किस्मत बदलने का जरिया बन गया। देखने में वो गमला किसी रद्दी से कम नहीं लग रहा था—धूल-मिट्टी से सना, जगह-जगह से चटका हुआ और बिल्कुल बेकार सा। लेकिन दिलचस्प बात ये रही कि जब इसे यूं ही नीलामी घर ले जाया गया, तो वहां विशेषज्ञों ने इसकी जो कीमत लगाई, वो सुनकर खुद मालिक की आंखें फटी की फटी रह गईं।ये घटना न सिर्फ हैरान करने वाली है, बल्कि ये भी बताती है कि कभी-कभी जिन चीजों को हम बेकार समझकर नजरअंदाज कर देते हैं, उनमें ही छिपा होता है असली खजाना।56 लाख में बिका टूटा गमलासंबंधित खबरेंनीलामी में ये टूटा गमला 66,000 डॉलर यानी लगभग 56 लाख रुपये में बिका। ये सुनकर गमले के मालिक की आंखें खुली की खुली रह गईं। उसे इस मूल्यवान वस्तु की कीमत का अंदाजा भी नहीं था। चिसविक नीलामी हाउस की डिजाइन प्रमुख मैक्सिन विनिंग ने बताया कि ये हैंस कोपर द्वारा बनाई गई सबसे ऊंची सिरेमिक कलाकृतियों में से एक है।सालों तक महिला ने सजावटी गमले की तरह रखामीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये गमला एक महिला के पास वर्षों तक रहा, जिसने इसे टूटने के बाद भी फेंका नहीं। किसी तरह जोड़कर इसे अपने बगीचे में सजावटी फूलदान बना दिया। महिला की मृत्यु के बाद ये घर उनके पोते-पोतियों को विरासत में मिला और तभी इस गमले की किस्मत पलटी।विरासत बना वरदानमहिला के पोते को ये गमला एंटीक और अलग किस्म का लगा, तो उसने इसे नीलामी में बेचने की ठानी। उसने कभी नहीं सोचा था कि एक टूटी चीज उसके परिवार की आर्थिक तस्वीर बदल सकती है। अब ये पूरा मामला एक मिसाल बन गया है कि कभी-कभी बेकार दिखने वाली चीजें भी करोड़ों की धरोहर बन सकती हैं।Russell Viper: ये सांप नहीं, चलती-फिरती मौत है, जानिए कैसे रसेल वाइपर बन गया है ग्रामीण इलाकों का खौफ