पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे से ठीक पहले 50 नक्सलियों ने किया सरेंडर, गृह मंत्री अमित शाह ने की सराहना – naxalites surrender of 50 in bijapur hours before pm modi chhattisgarh visit amit shah praised
PM Modi Chhattisgarh Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से कुछ घंटे पहले छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में रविवार (30 मार्च) को 50 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। इनमें से 14 नक्सलियों पर कुल 68 लाख रुपये का इनाम घोषित था। एक अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों ने राज्य पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के वरिष्ठ अधिकारियों के सामने हथियार डाल दिए। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सलियों के आत्मसमर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि जो लोग हथियार छोड़कर विकास का रास्ता अपनाएंगे, उनका पुनर्वास किया जाएगा। शाह ने शेष नक्सलियों से भी आत्मसमर्पण के लिए आगे आने और हथियार छोड़कर मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की।बीजापुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव ने कहा, “नक्सलियों ने खोखली और अमानवीय माओवादी विचारधारा, प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के वरिष्ठ नेताओं द्वारा आदिवासियों के शोषण और आंदोलन के भीतर पनप रहे मतभेदों का हवाला देते हुए आत्मसमर्पण किया है। वे सुरक्षाबलों द्वारा शिविर लगाए जाने और ‘निया नेल्लनार’ (आपका अच्छा गांव) योजना से भी प्रभावित हैं, जिसके तहत बल और प्रशासन दूरदराज के इलाकों में बुनियादी सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं।”यादव ने कहा, “आत्मसमर्पण करने वाले 50 लोगों में से छह पर आठ-आठ लाख रुपये का इनाम था। इनमें से तीन पर पांच-पांच लाख रुपये तथा पांच पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), बस्तर फाइटर्स, स्पेशल टास्क फोर्स (STF), सीआरपीएफ और इसकी विशिष्ट इकाई कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन) ने उनके आत्मसमर्पण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।”संबंधित खबरेंपुलिस अधीक्षक ने कहा कि नक्सलियों को आंदोलन छोड़कर मुख्यधारा में शामिल होने के लिए सरकार की नीति के अनुसार उनका पुनर्वास किया जाएगा। यह आत्मसमर्पण प्रधानमंत्री मोदी के राज्य के दौरे से कुछ घंटे पहले हुआ है।पीएम मोदी मोदी ने रविवार को कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसकी नीतियों की वजह से छत्तीसगढ़ समेत देश के अनेक राज्यों में नक्सलवाद को बढ़ावा मिला। प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को छत्तीसगढ़ में 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया।पीएम मोदी ने मोहभट्ठा गांव में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, “बीते दशकों में कांग्रेस की नीतियों की वजह से छत्तीसगढ़ सहित देश के अनेक राज्यों में नक्सलवाद को बढ़ावा मिला। देश में जहां-जहां अभाव रहा, जो-जो क्षेत्र विकास से पीछे रहे, वहां-वहां नक्सलवाद फलता फूलता रहा। लेकिन जिस दल ने 60 साल सरकार चलाई उसने क्या किया। उसने ऐसे जिलों को पिछड़ा घोषित कर अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ लिया।”ये भी पढ़ें- ‘नई कहानी लिखने की कोशिश कर रहा’: रणवीर इलाहाबादिया ने विवाद के बाद फिर शुरू किया पॉडकास्टप्रधानमंत्री ने कहा कि देश के नौजवानों की अनेक पीढ़ियां खप गईं, अनेक माताओं ने अपने लाडले खो दिए, अनेक बहनों ने अपने भाई खो दिए। उन्होंने कहा, “उस समय की सरकारों की यह उदासीनता आग में घी डालने जैसी थी। आपने तो खुद सहा है, देखा है।” PM ने कहा, “जो लोग सामाजिक न्याय पर झूठ बोलते हैं उन्हीं लोगों ने आदिवासी समाज को भुला रखा था। इसलिए तो मैं कहता हूं जिसको किसी ने नहीं पूछा उसको मोदी पूजता है।”