ट्रेंडिंग
Pahalgam Terrorist Attack LIVE: आतंकी हमले में 27 पर्यटकों की मौत, श्रीनगर पहुंचे अमित शाह, LoC पर अ... Pahalgam Attack: कलमा पढ़ने को कहा, पैंट उतारी और चेक की ID! पहलगांव में आतंकियों ने 27 लोगों को उता... पर्सनल लोन बनाम होम लोन: अगर आपके पास होम लोन है, तो क्या आपको पर्सनल लोन मिल सकता है? LSG vs DC Live Score IPL 2025: दिल्ली से पुराना हिसाब बराबर करने उतरेगी लखनऊ, जानें कैसी होगी प्लेइं... Gold Rate Today: इंदौर मे सोना 1 लाख के पार, अक्षय तृतीया तक कम होंगे दाम? - gold rate today gold ab... Bihar Election 2025: 'मुझे बिहार बुला रहा है' चिराग पासवान के इस बयान ने NDA क्यों मची दी खलबली? - b... Whatsapp पर आया नया OTP स्कैम! दोस्तों के मोबाइल से आता है मैसेज, फिर अकाउंट हो जाता है हैक - whatsa... Khatron Ke Khiladi: क्या इस साल नहीं आएगा खतरों के खिलाड़ी का लेटेस्ट सीजन? आया ये नया अपडेट - rohit... लोन रिकवरी एजेंट आपके घर या दफ्तर आ सकते हैं या नहीं, क्या हैं आपके कानूनी अधिकार? - borrower rights... Karnataka EX DGP Murder Case: 'गले की नसें काटने से मौत कैसे होती है': पति की हत्यारिन पत्नी ने गूगल...

Karnataka EX DGP Murder Case: ‘गले की नसें काटने से मौत कैसे होती है’: पति की हत्यारिन पत्नी ने गूगल की मदद से रची हत्या की साजिश, चौंकाने वाले हुए खुलासे – karnataka former dgp om prakash murder case wife pallavi had plotted murder using google search

3

Karnataka EX DGP Murder Case: कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) ओम प्रकाश की हत्या के मामले की जांच कर रही पुलिस ने उनकी पत्नी पल्लवी को गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनकी बेटी को भी गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई पूर्व डीजीपी के बेटे कार्तिकेश की शिकायत पर की गई है। कार्तिकेश ने शिकायत में कहा था कि उन्हें संदेह है कि उनकी मां और बहन ने पिता की हत्या की। कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि पुलिस ने हत्या के सिलसिले में उनकी पत्नी पल्लवी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। उनके मुताबिक उसने अपराध स्वीकार भी कर लिया है।बिहार निवासी कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश रविवार को बेंगलुरु स्थित अपने आवास में मृत पाए गए थे। उनका शव एचएसआर लेआउट स्थित उनके तीन मंजिला घर के ग्राउंड पर खून से लथपथ मिला। पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच से पता चला है कि ओम प्रकाश का घर पर लंच के दौरान अपनी पत्नी के साथ झगड़ा हुआ था। यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि उनकी हत्या कर दी गई।उन्होंने बताया कि घटना के समय पूर्व डीजीपी की बेटी कृति भी घर में थी। एचएसआर लेआउट पुलिस ने ओम प्रकाश के बेटे कार्तिकेश की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है। कार्तिकेश ने अपनी मां और बहन पर गहरा संदेह जताते हुए दावा किया कि दोनों अवसाद से पीड़ित थीं। पीटीआई के मुताबिक, पुलिस अभी यह जांच कर रही है कि कृति की इस हत्या में कोई भूमिका है या नहीं। पुलिस ने घटना के सिलसिले में ओम प्रकाश की पत्नी पल्लवी के साथ उनकी बेटी कृति को भी मुख्य संदिग्ध के तौर पर गिरफ्तार कर लिया है।संबंधित खबरेंहत्या के लिए गूगल का लिया सहारामीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्व डीजीपी की पत्नी ने पति की जान लेने से पहले हत्या के तरीकों को गूगल पर सर्च किया था। उसने यह सीखा कि शरीर के किस अंग पर चाकू मारने से इंसान की जल्दी मौत होती है। हत्या के पांच दिन पहले से ही आरोपी पत्नी गूगल का सहारा लेकर मौत की साजिश कर रही थी। उसने गूगल पर कथित तौर पर ‘गले की नसें काटने से मौत कैसे होती है’ जैसी चीजें सर्च की। मोबाइल में सर्च हिस्ट्री खंगालने के बाद यह खुलासा हुआ है। पुलिस के मुताबिक, पत्नी हत्याकांड के लिए कई दिनों से तैयारी कर रही थी।चाकू मारने से पहले चेहरे पर फेंका था मिर्च पाउडरमामले की जांच कर रही पुलिस को पता चला है कि पूर्व डीजीपी की पत्नी पल्लवी ने कथित तौर पर उन्हें चाकू मारने से पहले उनके चेहरे पर मिर्च पाउडर फेंका था। बिहार के रहने वाले 1981 बैच के भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी ओम प्रकाश से तीखी बहस के बाद पल्लवी ने उनके चेहरे पर मिर्च पाउडर फेंक दिया था। सूत्रों ने बताया कि प्रकाश जलन के कारण इधर-उधर भागने लगे, तभी पल्लवी ने उन पर चाकू से कई वार किए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।उन्होंने दावा किया कि इसके बाद पल्लवी ने अपने दोस्त को वीडियो कॉल किया और कहा, “मैंने राक्षस को मार दिया है।” सूत्रों के अनुसार, कपल के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। यह भी बताया जा रहा है कि इस अपराध के पीछे की एक वजह कर्नाटक के दांदेली में स्थित एक जमीन को लेकर विवाद भी था। पल्लवी ने कुछ महीने पहले एचएसआर लेआउट पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।ये भी पढ़ें- Anurag Kashyap: ‘अपनी मर्यादा भूल गया, आप मुझे माफ कर दें’: अनुराग कश्यप ने ब्राह्मण समुदाय से दूसरी बार मांगी माफीसूत्रों ने दावा किया कि जब वहां के पुलिसकर्मियों ने उसकी बात नहीं मानी तो उसने पुलिस थाने के सामने धरना दिया था। जांच में यह भी पता चला है कि पल्लवी को सित्जोफ्रेनिया (एक गंभीर किस्म का मानसिक विकार) नामक बीमारी थी। वह उसकी दवा भी ले रही थी। प्रकाश बिहार के चंपारण के मूल निवासी थे। उन्हें एक मार्च 2015 को कर्नाटक का DGP नियुक्त किया गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.