ट्रेंडिंग
'कोई भी किसी का ऑनलाइन वोट नहीं काट सकता' चुनाव आयोग ने ज्ञानेश कुमार के खिलाफ राहुल गांधी के आरोप क... Top Trading ideas: एक्सपर्ट्स की इन बुलिश शेयरों पर लगाए दांव, पोर्टफोलियो में होगा फायदा ही फायदा -... Rahul Gandhi Press Conference: राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 'वोट चोरी' के दिए सबूत! CEC ज्ञाने... Poonawalla Fincorp Shares: प्रमोटर ने खरीदे इतने शेयर, 14% उछलकर शेयर पहुंचे एक साल के नए हाई पर - p... Boat AI smartwatch Launches: boAt की पहली AI स्मार्टवॉच लॉन्च, कीमत सिर्फ ₹3,299 से शुरू - boat laun... DMart Share Price: चार वजहों से यूबीएस ने बढ़ाया टारगेट प्राइस, उछल पड़ा डीमार्ट - avenue supermarts... 'आतंकियों के जनाजे में अफसरों को जाने का दिया था आदेश...', जैश कमांडर के बयान से बेनकाब हुए असीम मुन... Market insight: खपत से जुड़े शेयरों के दम पर बाजार में बनी रहेगी तेजी, IT और कैपेक्स से जुड़ी कंपनिय... Rupee Vs Dollar: शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे गिरकर 88.01 पर आया - rupe... शेयर बाजार में लौट रही तेजी? 11 महीने के हाई पर पहुंची BSE पर लिस्टेड कंपनियों की मार्केट वैल्यू - b...

Karwa Chauth Saree Colour: इस करवा चौथ सही रंग चुनें और बनाएं अपना लुक सबसे खास – karwa chauth 2025 best saree colours for lucky look

1

करवा चौथ साल का सबसे खास त्योहार माना जाता है, जब सुहागिनें अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं। ये दिन सिर्फ पूजा-पाठ तक सीमित नहीं है, बल्कि ये प्यार, समर्पण और रिश्तों की गहराई का उत्सव है। इस दिन महिलाएं पारंपरिक श्रृंगार करती हैं, हाथों में मेहंदी रचाती हैं और खूबसूरत कपड़े पहनकर खुद को दुल्हन जैसा सजाती हैं। लेकिन इस खास मौके पर सही रंग का चुनाव आपके पूरे लुक को और निखार सकता है और आपके दिन को और भी यादगार बना सकता है। रंगों का असर केवल आपके लुक पर नहीं, बल्कि आपके मूड और रिश्तों पर भी पड़ता है। तो इस बार करवा चौथ पर कुछ ऐसा पहनें, जो आपको सबसे अलग और खूबसूरत दिखाए।लाल रंग करवा चौथ का सबसे पारंपरिक और लोकप्रिय रंग है। ये प्रेम, जोश और समर्पण का प्रतीक है। लाल साड़ी, लहंगा या सूट पहनने से न केवल आपका लुक दमक उठेगा बल्कि आपके और आपके पति के बीच का प्रेम भी और गहरा महसूस होगा। ये रंग सौभाग्य और ऊर्जा को भी दर्शाता है।गुलाबी रंगअगर आप इस करवा चौथ पर थोड़ा अलग और हल्का लुक चाहती हैं तो गुलाबी रंग की साड़ी या ड्रेस ट्राई कर सकती हैं। ये रंग कोमलता, नर्मी और रोमांस का संदेश देता है। हल्की गुलाबी साड़ी आपको एक एलिगेंट और ग्रेसफुल लुक देगी और आपके पति की नजरें आप पर से हटेंगी नहीं।हरा रंग जीवन में ताजगी और नई ऊर्जा का संकेत है। करवा चौथ के दिन हरे रंग की साड़ी पहनने से रिश्ते में नई शुरुआत का एहसास होगा। ये रंग पॉजिटिव वाइब्स को बढ़ाता है और माना जाता है कि ये स्वास्थ्य और खुशहाली के लिए शुभ होता है। गोल्डन ज्वेलरी के साथ हरा रंग और भी शाही लगेगा।सुनहरा रंगसुनहरा रंग हमेशा से ही शान और रौब का प्रतीक रहा है। सुनहरी साड़ी या गाउन पहनने से आप रॉयल प्रिंसेस जैसी लगेंगी। ये रंग समृद्धि और सफलता का प्रतीक माना जाता है। इस रंग के साथ डायमंड या कुंदन ज्वेलरी आपको और भी ग्लैमरस बना देगी।अगर आप इस बार कुछ हटकर ट्राई करना चाहती हैं तो नीले रंग की साड़ी या अनारकली पहनें। ये रंग शांति और स्थिरता का प्रतीक है। नीला रंग आपको एक कूल और सुकून भरा लुक देगा। सिल्वर ज्वेलरी के साथ ये रंग बहुत खूबसूरत लगता है।सही रंग के साथ परफेक्ट स्टाइलिंगरंग चुनने के साथ-साथ सही डिजाइन और फिटिंग का चुनाव भी जरूरी है। अपने आउटफिट को मैचिंग गहनों, सिंदूर, चूड़ियों और मेकअप के साथ कंप्लीट करें। इस खास दिन खुद को आत्मविश्वास से भरपूर महसूस करें और अपने पति के साथ इस दिन को सेलिब्रेट करें।