‘खुद को चुनौती देते रहना ही सफलता की सबसे बड़ी कुंजी’ – challenging yourself is the key to success said pm modi in a speech during 17th civil services day programme in new delhi
भारतPM Modi Speech : ‘खुद को चुनौती देते रहना ही सफलता की सबसे बड़ी कुंजी’ | New Delhi | Vigyan Bhawan PM Modi’s speech during 17th Civil Services Day programme in New Delhi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विज्ञान भवन में 17वें सिविल सेवा दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा, “पिछले 10-11 साल की देश की जो सफलताएं रही हैं उन्होने विकसित भारत की नींव को बहुत मजबूत किया है। आज देश इस मजबूत नींव पर विकसित भारत की भव्य ईमारत का निर्माण कर रहा है। लेकिन निर्माण की इस प्रक्रिया में हमारे सामने चुनौतियां कम नहीं है। भारत अब दुनिया का सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश बन चुका है। ऐसे में बुनियादी सुविधाओं की संतृप्ति हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए… हमें खुद के लिए नई-नई कसौटियां भी नित्य बनाते रहने होगा और हर कसौटी को पार करते रहना होगा। सफलता की सबसे बड़ी कुंजी यही है कि खुद को चुनौती देते रहो…”