KKR vs RCB: कोलकाता में आरसीबी ने लिया 18 साल पुराना बदला, घर में घुसकर केकेआर को दी मात – kkr vs rcb ipl 2025 match result royal challengers bengaluru won virat kohli
KKR vs RCB, IPL 2025 : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने IPL 2025 के पहले मैच में जबरदस्त जीत दर्ज की। उन्होंने डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को उनके होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में हरा दिया। शनिवार को खेले गए इस मैच में KKR ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 175 रन बनाए। लेकिन RCB ने इस लक्ष्य को सिर्फ 16.2 ओवर में ही हासिल कर लिया और शानदार जीत दर्ज की।वहीं RCB ने लगभग तीन साल बाद KKR को हराया। इससे पहले उन्होंने 2022 में KKR को हराया था।पॉइंट्स टेबल में खोला खाताइस जीत के साथ RCB ने IPL 2025 के पॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोल लिया है और टीम ने शानदार अंदाज में आगाज किया है। बता दें कि मैच में आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। जवाब में केकेआर की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट खोकर 174 रन ही बना पाई।संबंधित खबरेंआरसीबी ने लिया 18 साल पुराना बदला वहीं इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में यह सिर्फ दूसरी बार है जब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच ओपनिंग मैच खेला गया। इससे पहले 2008 में, IPL के पहले ही सीजन में दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं। पहले सीजन में हुए इस मुकाबले में KKR ने शानदार जीत दर्ज की थी। उस मैच में ब्रेंडन मैक्कुलम ने 158 रनों की धुआंधार पारी खेली थी, जो IPL इतिहास की सबसे यादगार पारियों में से एक मानी जाती है। अब 18 साल बाद, 2025 में फिर से RCB और KKR के बीच पहला मुकाबला खेला गया तो इस बार आरसीबी ने जीत हासिल की।बता दें कि ईडन गार्डन्स के मैदान पर अब तक कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कुल 12 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से 8 मैचों में KKR को जीत मिली है, वहीं 4 सिर्फ मुकाबलों में बेंगलुरु को जीत नसीब हुई है। वहीं आज के मैच को मिला ले जो अब दोनों टीमों के बीच जीत और हार का आंकड़ा13 मैचों में 8-5 हो गई है।