ट्रेंडिंग
US Markets: अमेरिकी शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन तबाही, S&P 500 3% टूटा; Nasdaq 4% लुढ़का - us ... Nepal Earthquake: म्यामांर-थाईलैंड के बाद अब नेपाल में आया भूकंप, भारत में भी कांपी धरती, रिक्टर स्क... DA Hike: असम सरकार ने कर्मचारियों को दिया तोहफा, बिहू से पहले बढ़ाया डीए - assam government increase... जब Shah Rukh Khan से नाराज हो गए थे मनोज कुमार, इस फिल्म से जुड़ा है ये मामला - when manoj kumar got... EPFO ने आसान किया पीएफ से पैसा निकालने का प्रोसेस, अब नहीं अपलोड करनी होगी चेक इमेज - epfo eases cla... LSG vs MI Live Score IPL 2025: लखनऊ की शानदार शुरुआत, मार्श-मार्करम क्रीज पर, पहले विकेट की तलाश में... Maiya Samman Yojana: महिलाओं के लिए अच्छी खबर! अब यहां भी मिलेगी मंईयां सम्मान योजना, मिलेंगे इतने र... KEC International Stocks: इस साल 42% टूटा है यह स्टॉक, सस्ते भाव पर निवेश कर मोटी कमाई करने का बड़ा ... Mutual Fund SIP: हर महीने ₹10000 की SIP करके बनी ₹14.5 करोड़ की संपत्ति, 32 साल में दिया 37.5 गुना र... Bank Holiday: कल शनिवार को बंद रहेंगे बैंक, जानिये RBI ने क्यों दी है 5 अप्रैल की छुट्टी - bank holi...

होम रेनोवेशन लोन : कैसे करें अप्लाई? जानिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और कौन से डाक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत

4

अपना घर होना एक ऐसा सपना है, जिसे हर कोई देखता है. घर आपको सिर्फ सिर के ऊपर एक छत मुहैया नहीं कराता बल्कि आपकी लाइफ स्टाइल को भी दर्शाता है. अपने घर का आकर्षण बनाए रखने के लिए समय-समय पर रिपेयर या कंप्लीट मेकओवर की जरूरत होती है. महंगाई के इस दौर में जहां कंस्ट्रक्शन मटेरियल और फर्नीचर सभी कुछ महंगा है, वहां होम रेनोवेशन लोन ऐसे समय में मदद कर सकता है.  होम रेनोवेशन लोन क्या है?होम रेनोवेशन लोन, घर के रेनोवेशन, मरम्मत या सुधार के लिए लिया जाने वाला एक खास तरह का लोन है. होम रेनोवेशन लोन, पर्सनल लोन की तरह ही होता है, लेकिन इस लोन का मकसद पहले से पता होता है, जबकि पर्सनल लोन का इस्तेमाल किसी भी काम के लिए किया जा सकता है. नई प्रॉपर्टी खरीदने के लिए जैसे आप होम लोन लेते हैं, उसी तरह अपने मौजूदा घर को बेहतर बनाने के लिए होम रेनोवेशन लोन लिया जाता है. घर की छोटी-मोटी मरम्मत से लेकर रेनोवेशन कराने तक के लिए आप ये लोन ले सकते हैं.होम रेनोवेशन लोन ही क्यों लें?होम रेनोवेशन लोन दूसरे फाइनेंसिंग ऑप्शंस की तुलना में ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता. इसके प्रमुख फीचर्स में शामिल हैं -कम इंटरेस्ट रेट : पर्सनल लोन की तुलना में होम रेनोवेशन लोन का इंटरेस्ट रेट काफी कम होता है. इसका इंटरेस्ट रेट आमतौर पर होम लोन के समान ही होता है.टैक्स बेनिफिट : इस लोन के अंतर्गत चुकाए गए इंटरेस्ट पर आपको टैक्स डिडक्शन का बेनिफिट मिलता है. इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 24 के तहत, आप अपने होम रेनोवेशन लोन के इंटरेस्ट पर सालाना 30,000 रुपये तक की कटौती के लिए क्लेम कर सकते हैं. यह डिडक्शन सेल्फ-ऑक्यूपाइड होम के लिए अवेलेबल 2 लाख रुपये की ओवरऑल लिमिट में शामिल है.ज्यादा डॉक्यूमेंट नहीं : यह लोन लेने के लिए आमतौर पर कम कागजी कार्रवाई की जरूरत पड़ती है. इसके लिए आइडेंटिटी प्रूफ, इनकम स्टेटमेंट, फोटो और प्रॉपर्टी के पेपर जैसे बेसिक डॉक्यूमेंट ही काफी होते हैं.क्विक प्रोसेसिंग टाइम : स्ट्रीमलाइन डॉक्यूमेंटेशन प्रोसेस की वजह से यह लोन अक्सर मंजूर हो जाते हैं.  ₹50 लाख तक का इंस्टेंट लोन पाएंहोम रेनोवेशन लोन के टाइपसिक्योर्ड होम रेनोवेशन लोन: यह लोन घर के रेनोवेशन या सुधार के लिए लिया जाता है, जिसमें आपकी प्रॉपर्टी को गिरवी रखा जाता है. इससे इंटरेस्ट रेट कम हो जाता हैं.अनसिक्योर्ड पर्सनल लोन: अगर आप लोन के लिए अपने घर को गिरवी रखना नहीं चाहते, तो अनसिक्योर्ड पर्सनल लोन एक अल्ट्रानेटिव ऑप्शन है. हालांकि, अनसिक्योर्ड होने की वजह से इसका इंटरेस्ट रेट ज्यादा हो सकता है.होम रेनोवेशन लोन के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरियाउम्र: ज्यादातर बैंक 21 से 65 साल की उम्र वालों को ये लोन देते हैं.इनकम: समय पर लोन चुकाने के लिए एक नियमित इनकम का जरिया होना जरूरी है. इसलिए बैंक आमतौर पर आपकी मंथली इनकम और मौजूदा फाइनेंशियल कमिटमेंट्स को ज्यादा तवज्जो देते हैं.क्रेडिट स्कोर: एक अच्छा क्रेडिट स्कोर (आमतौर पर 750 या उससे ज्यादा) लोन अप्रूव होने की संभावना बढ़ा सकता है और आपको कम इंटरेस्ट रेट पर लोन मिल सकता है.प्रॉपर्टी ओनरशिप: आपको उस प्रॉपर्टी का मालिक होना चाहिए, जिसमें रेनोवेशन किया जा रहा है. अगर घर कई लोगों के नाम पर है, तो उन सभी को लोन के लिए अप्लाई करना होगा.होम रेनोवेशन लोन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट पूरी तरह से भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म आइडेंटिटी, इनकम, एम्प्लॉयमेंट और घर का प्रूफ पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट हाल ही मे ली हुई फोटो आपके घर का ऑरिजिनल टाइटल डीड नो-एन्कम्ब्रेंस सर्टिफिकेट रेनोवेशन वर्क के लिए आर्किटेक्ट या इंजीनियर का एस्टीमेट होम रेनोवेशन लोन के लिए अप्लाई कैसे करें?पेपरलेस प्रोसेस के चलते पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करना काफी आसान हो गया है. आप मनीकंट्रोल जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म की फैसिलिटी का फायदा उठा सकते हैं और उनके ऐप या वेबसाइट के जरिए 100% पेपरलेस प्रोसेस के जरिए पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. लोन से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल घर के रेनोवेशन के लिए किया जा सकता है.इन स्टेप्स को फॉलो करके आप मनीकंट्रोल ऐप या वेबसाइट पर पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं: मनीकंट्रोल ऐप पर जाएं, जहां आपको 100% डिजिटल और इंस्टेंट पर्सनल लोन के ऑप्शन मिलेंगे एप्लीकेशन फॉर्म में अपनी पर्सनल डिटेल भरें अपने KYC (Know Your Customer) डॉक्यूमेंट जमा करें, जिसमें आइडेंटिटी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ शामिल हैं. लोन अप्रूव हो जाने पर अपना EMI रीपेमेंट प्लान सेट करें. मनीकंट्रोल अपने पार्टनर बैंकों और NBFC के जरिए 50 लाख रुपये तक का इंस्टेंट लोन अवेलेबल कराता है. ब्याज दरें 10.5% सालाना से शुरू होती हैं और यहां कोई हिडेन चार्जेज नहीं है. अपनी रोजगार स्थिति के मुताबिक, आप 100% डिजिटल प्रोसेस के माध्यम से पर्सनल लोन या बिजनेस लोन का ऑप्शन चुन सकते हैं.होम रेनोवेशन के फायदेप्रॉपर्टी की कीमत में इजाफाघर का रिनोवेशन करने से इसकी मार्केट वैल्यू काफी बढ़ सकती है. अगर आप फ्यूचर में प्रॉपर्टी बेचने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह करना फायदेमंद है. किचन या बाथरूम को मॉर्डन लुक देकर आप खरीदारों को आकर्षित कर सकते हैं.कम्फर्ट और फंक्शनैलिटीघर के रेनोवेशन से कम्फर्ट और फंक्शनैलिटी इम्प्रूव होती है. चाहे आप ओपन-कॉन्सेप्ट लिविंग स्पेस बना रहे हों या अपने किचन अप्लायंस को अपग्रेड कर रहे हों.नया लुक से घर लगता है नयाएक नया लुक आपके घर में नई जान फूंक सकता है. रेनोवेशन के जरिए आप एक ऐसा एनवायरमेंट क्रिएट करते हैं, जो आपके स्टाइल और टेस्ट को रिफ्लेक्ट करता है, जिससे यहां रहने में आपको और सुकून मिलता है.सारांशहोम रेनोवेशन लोन आपकी सेविंग्स को प्रभावित किए बिना आपके रहने की जगह को बेहतर बनाने में आपकी मदद कर सकता है. फ्लेक्सिबल रीपेमेंट टेन्योर और टैक्स बेनिफिट्स के साथ यह आपके खर्चों को बेहतर तरीके से मैनेज करते हुए आपके घर को बेहतर बनाने का एक स्मार्ट तरीका है.Top बैंकों/ NBFCs से₹50 लाखतक का इंस्टेंट लोन पाएंDisclaimerयह अंश/लेख किसी बाहरी पार्टनर द्वारा लिखा गया है और मनीकंट्रोल की संपादकीय टीम के काम को प्रतिबिंबित नहीं करता है। इसमें मनीकंट्रोल द्वारा पेश किए गए उत्पादों और सेवाओं के संदर्भ शामिल हो सकते हैं।लेखक के बारे मेंfintechक्रेडिट कार्ड, क्रेडिट स्कोर, पर्सनल लोन, फिक्स्ड डिपॉजिट आदि जैसे व्यक्तिगत वित्त उत्पादों के बारे में और जानेंयदि आपको लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करें

Leave A Reply

Your email address will not be published.