Akshaya Tritiya पर पेटीएम दे रहा गोल्ड जीतने का मौका, जानिए क्या है पूरा प्रोसेस – paytm golden rush offer on akshaya tritiya digital gold investment rewards details
डिजिटल पेमेंट और फाइनेंशियल सर्विस कंपनी Paytm ने अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) के मौके पर एक खास कैंपेन ‘Golden Rush’ शुरू किया है। अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है और इसकी परपंरा काफी पुरानी है। पेटीएम की इस पहल के तहत यूजर्स को डिजिटल गोल्ड में निवेश के साथ-साथ इनाम जीतने का भी मौका मिलेगा। कंपनी का दावा है कि वह लोगों को सुरक्षित और आसान तरीके से सोने में निवेश के लिए प्रोत्साहित करना चाहती है।Paytm पर अगर कोई यूजर ₹500 या उससे ज्यादा की रकम का गोल्ड खरीदता है, तो उसे हर ट्रांजेक्शन पर 5% की वैल्यू के बराबर रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिलते हैं। ये प्वाइंट्स एक लीडरबोर्ड में जोड़े जाते हैं, जहां टॉप पर रहने वाले यूजर्स को 100 ग्राम सोने के प्राइज पूल से गोल्ड जीतने का मौका मिलेगा।Paytm Gold के जरिए ग्राहक 24 कैरेट, 99.99% शुद्ध सोने में निवेश कर सकते हैं। यह सोना MMTC-PAMP से लिया जाता है, जो भारत की इकलौती रिफाइनरी है, जिसे London Bullion Market Association (LBMA) से मान्यता प्राप्त है। खरीदा गया सोना पूरी तरह बीमित और सुरक्षित वॉल्ट्स में स्टोर किया जाता है, जिससे निवेश में पारदर्शिता और सुरक्षा सुनिश्चित होती है।संबंधित खबरेंPaytm ने छोटे निवेशकों के लिए Daily Gold SIP की सुविधा भी दी है। इसमें ₹9 से निवेश शुरू किया जा सकता है। यह सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यूजर्स को रोजाना, साप्ताहिक या मासिक आधार पर थोड़ी-थोड़ी राशि जोड़कर लंबे समय में अच्छा रिटर्न पाने का मौका देता है।Paytm Gold में कैसे करें निवेश? Paytm ऐप खोलें और सर्च बार में ‘Paytm Gold’ या ‘Daily Gold SIP’ टाइप करें। ‘Buy More’ पर क्लिक करें और अपनी निवेश राशि दर्ज करें (कम से कम ₹9)। ऐप पर दिख रही लाइव गोल्ड प्राइस (GST समेत) देखें और एकमुश्त या SIP का विकल्प चुनें। UPI, नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड से पेमेंट करें। ट्रांजेक्शन के बाद SMS और ईमेल के जरिए कन्फर्मेशन मिलेगा। Paytm का यह गोल्डन रश कैंपेन खास तौर पर उन लोगों के लिए है जो त्योहार के मौके पर गोल्ड खरीदने की परंपरा निभाते हैं, लेकिन अब डिजिटल और स्मार्ट तरीके से निवेश करना चाहते हैं।यह भी पढ़ें : Gold Rate: अगले साल अप्रैल में 1,23,000 रुपये होगा गोल्ड! क्या अभी है निवेश का मौका?