ट्रेंडिंग
यूरोप का ड्रीम ट्रिप कैसे करें प्लान? नहीं होगी पैसों की फिकर और टेंशन, यादगार रहेगा हर पल, जानिये क... इक्विटी और म्यूचुअल फंड के दौर में फिक्स्ड डिपॉजिट में क्यों करना चाहिए इन्वेस्टमेंट? ये है वो 5 कार... जून में घूमने के लिए बेस्ट हैं भारत के 10 डेस्टिनेशन, गर्मी से मिलेगी छुट्टी और न होगी भीड़ - best d... नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक का बदल गया है नाम! पासबुक, डेबिट कार्ड और चेक बदल जाएंगे? - north east... ट्रेन टिकट बुकिंग होगी और आसान! IRCTC लेकर आई नया मोबाइल ऐप SwaRail, यहां जानें कैसे बुक कर सकेंगे ट... SIP Calculator: ₹5000 की SIP से कैसे बनेगा ₹10 लाख का फंड, कितना लगेगा समय? - sip rs 5000 monthly pl... कम क्रेडिट स्कोर को लेकर हैं परेशान? इन आसान उपायों से 100 पॉइंट तक बढ़ाएं अपना स्कोर - easy ways to ... EPFO Rules 2025: इस साल PF से जुड़े नियमों में हुए हैं 4 बड़े बदलाव, क्या आपको है पता? - epfo rules ... Whatsapp पर भेज रहें हैं मीम्स या फोटो! हो जाएं सावधान, आपका बैंक अकाउंट हो सकता है हैक - whatsapp s... PM Kisan: पीएम किसान योजना का उठाना चाहते हैं फायदा? तो 31 मई तक है मौका - pm kisan samman nidhi yoj...

रिटायरमेंट से पहले कब और कैसे निकाल सकते हैं PF का पैसा? जानिए 10 कारण – epf withdrawal rules 10 reasons to partially withdraw pf before retirement

12

EPF Withdrawal Rules: Employees’ Provident Fund यानी EPF भारत के सबसे भरोसेमंद रिटायरमेंट सेविंग स्कीम्स में से एक है। इसमें कर्मचारी और नियोक्ता दोनों 12% योगदान करते हैं। इस पर हर साल कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) तय ब्याज देता है। यह पूरा पैसा रिटायरमेंट के बाद मिलता है।लेकिन, कुछ खास परिस्थितियों में आप रिटायरमेंट के पहले भी Provident Fund (PF) का पैसा निकाल सकते हैं। आइए विस्तार से समझते हैं कि सर्विस के दौरान EPF एडवांस (partial withdrawal) किन परिस्थितियों में और कितना निकाला जा सकता है।मेडिकल इमरजेंसी में PF निकालना सबसे आसानसंबंधित खबरेंस्वास्थ्य संबंधी जरूरतों के लिए EPFO ने नियम सबसे आसान बनाए हैं। कोई भी सदस्य कभी भी पैसा निकाल सकता है। इसके लिए 7 साल की सदस्यता की शर्त नहीं है, जो कई अन्य निकासी में होती है। आप अधिकतम 6 महीने की बेसिक सैलरी+DA या अपने हिस्से की कुल राशि, जो भी कम हो, उसे तक निकाल सकते हैं। यह सुविधा कर्मचारी, उसके जीवनसाथी, बच्चों या माता-पिता के इलाज के लिए लागू है।बच्चों की पढ़ाई के लिए निकाल सकते हैं PF का पैसाअगर आपने कम से कम 7 साल तक EPF में योगदान दिया है, तो आप अपने बच्चों की पोस्ट-मैट्रिक पढ़ाई (10वीं के बाद की पढ़ाई) के लिए PF खाते से पैसा निकाल सकते हैं। यह निकासी कर्मचारी के हिस्से की जमा राशि और उस पर मिले ब्याज के आधार पर होती है।इसका मतलब है कि नियोक्ता (एम्प्लॉयर) का जमा हिस्सा नहीं निकाला जा सकता। अधिकतम 50% राशि तक निकासी की अनुमति है। यह सुविधा सिर्फ बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए है। इसे कुल तीन बार ही इस्तेमाल किया जा सकता है।शादी के लिए भी मिलता है EPF एडवांसEPFO अपने सदस्यों को खुद की, बच्चों या भाई-बहन की शादी के लिए भी PF से पैसा निकालने की सुविधा देता है। यहां भी कम से कम 7 साल की सदस्यता होना जरूरी है। कर्मचारी अपने हिस्से की जमा राशि और उस पर मिले ब्याज का अधिकतम 50% तक निकाल सकता है।इस सुविधा का लाभ भी कुल मिलाकर तीन बार ही लिया जा सकता है, चाहे वह पढ़ाई के लिए हो या शादी के लिए। इसलिए इसका इस्तेमाल सोच-समझकर करना चाहिए।घर खरीदने, बनवाने या लोन चुकाने के लिएअगर आप घर या फ्लैट खरीदना चाहते हैं या खुद मकान बनवाना चाहते हैं, तो EPF निकासी के लिए कम से कम 5 साल की सदस्यता जरूरी है। अधिकतम निकासी 24 से 36 महीने की बेसिक सैलरी+DA या कुल योगदान (कर्मचारी+नियोक्ता+ब्याज) या मकान की लागत, जो भी कम हो, उसके आधार पर होती है।साथ ही, अगर आपने होम लोन लिया है, तो उसे चुकाने के लिए 10 साल की सदस्यता के बाद आप 36 महीने की बेसिक सैलरी या लोन बकाया, जो भी कम हो, उतने तक की रकम निकाल सकते हैं।मकान की मरम्मत के लिएअगर आपने EPF से मकान बनवाने के लिए पैसा लिया था, और अब उसे 5 साल से ज्यादा समय हो गया है, तो आप मरम्मत के लिए फिर से पैसा निकाल सकते हैं। यह निकासी हर 10 साल में एक बार ही हो सकती है।रिटायरमेंट से एक साल पहलेअगर आपकी उम्र 54 साल या उससे अधिक है और आप रिटायरमेंट से एक साल दूर हैं, तो आप EPF से 90% तक रकम निकाल सकते हैं। ये निकासी केवल एक बार की जा सकती है। इसके बाद शेष राशि पेंशन या फुल विड्रॉल के समय मिलती है।नौकरी से निकाले जाने यान बेरोजगारी परअगर किसी कर्मचारी को नौकरी से निकाला गया है और वह इस फैसले को अदालत में चुनौती दे रहा है, तो वह अपने हिस्से की कुल जमा राशि का 50% तक निकाल सकता है।वहीं, अगर कंपनी 15 दिन या उससे अधिक समय के लिए बंद हो गई है और आपको वेतन नहीं मिल रहा, तो आप अपनी हिस्से की राशि निकाल सकते हैं। अगर आपको 2 महीने तक वेतन नहीं मिला (हड़ताल को छोड़कर), तब भी पीएफ की निकासी हो जाएगी।विकलांगता की स्थिति मेंअगर कोई कर्मचारी किसी हादसे में विकलांग हो जाता है, तो वह जरूरी उपकरण खरीदने के लिए हर 3 साल में एक बार पैसा निकाल सकता है। अधिकतम सीमा 6 महीने की बेसिक सैलरी+DA या कर्मचारी की जमा राशि तक होती है। इसमें जो भी कम हो, उसे निकाला जा सकता है।पेंशन योजना में निवेश के लिए55 साल की उम्र पूरी कर चुके सदस्य EPF की 90% राशि निकालकर Varistha Pension Bima Yojana जैसी स्कीम में निवेश कर सकते हैं। यह विकल्प उन लोगों के लिए है, जो नियमित पेंशन चाहते हैं।बिजली कटने पर भी निकाल सकते हैं PFहालांकि यह स्थिति बहुत असामान्य है, लेकिन अगर आपके क्षेत्र में बिजली कटौती बहुत ज्यादा हो रही है, तो आप एक महीने की सैलरी या ₹300 या अपने हिस्से की राशि, जो कम हो, उसे निकाल सकते हैं। इसके लिए मेंबर को EPF Form 31 इस्तेमाल करना होता है।यह भी पढ़ें : 8th Pay Commission: 7वें वेतन आयोग ने कैसे तय किया था 2.57 का फिटमेंट फैक्टर, इस बार कितना होने की उम्मीद?

Leave A Reply

Your email address will not be published.