ट्रेंडिंग
Waqf Amendment Bill: पाकिस्तान और सऊदी अरब में वक्फ कानून कैसा है? BJP ने भारत के बिल को बताया सबसे ... Financial Tips: पहली नौकरी के बाद न करें ये 7 गलतियां, वरना जिंदगी भर होगा पछतावा - financial tips 7... RCB vs GT Live Score IPL 2025: अपने घर में ही फेल हुए विराट-देवदत्त, युवा गेंदबाज ने किया कमाल - rcb... PM Kisan Yojana: आसानी से करना चाहते हैं रजिस्ट्रेशन? यहां जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस - how to ap... Waqf Amendment Bill: 'वक्फ बोर्ड में एक भी गैर-मुस्लिम की नियुक्ति नहीं होगी': अमित शाह ने विपक्ष के... खरीदने जा रहे हैं मारुति की कार! 8 अप्रैल से पहले करा लें बुकिंग, 62000 रुपये तक महंगी होंगी Maruti ... SIP Vs SSY: बच्चे के हायर एजुकेशन के लिए किसमें निवेश करने में ज्यादा फायदा? - sip vs ssy sukanya sa... PPF: 5 अप्रैल से पहले पीपीएफ में पैसा लगाना क्यों है जरूरी? नहीं करने पर इतना होता है नुकसान - ppf p... ट्रंप के टैरिफ ऐलानों से बेखौफ दिखा शेयर बाजार, सेंसेक्स 592 अंक ऊपर, निवेशकों ने ₹3.5 लाख करोड़ कमा... IDFC FIRST Bank डिस्ट्रीब्यूट कर सकेगा पेंशन, सरकार ने दी मंजूरी - idfc first bank get authorisation...

जानिए 1 अप्रैल से इनकम टैक्स के कौन-कौन से नए नियम लागू हो गए हैं – income tax new rules these rules have come into force from 1st of april know here in details

2

आज से नया वित्त वर्ष शुरू हो गया है। अब सालाना 12 रुपये तक की इनकम वाले टैक्सपेयर्स को टैक्स देने की जरूरत नहीं है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने इसका ऐलान 1 फरवरी, 2025 को यूनियन बजट में किया था। यह नियम आज से लागू हो गया है। लेकिन, यह सिर्फ इनकम टैक्स की नई रीजीम का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए है। वित्तमंत्री ने यूनियन बजट 2025 में इनकम टैक्स की नई रीजीम के टैक्स स्लैब में भी बदलाव का ऐलान किया था। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।नई रीजीम में नए टैक्स स्लैब्सइनकम टैक्स की नई रीजीम (Income tax new regime) ऐसे टैक्सपेयर्स के लिए फायदेमंद है, जो डिडक्शन क्लेम नहीं करते हैं। नई रीजीम में टैक्स के रेट्स कम हैं, लेकिन ज्यादातर डिडक्शन नहीं मिलते हैं। पुरानी रीजीम में टैक्स-सेविंग्स इनवेस्टमेंट पर डिडक्शन मिलता है। सरकार नई रीजीम को लगातार अट्रैक्टिव बनाने की कोशिश कर रही है। इसके लिए सरकार ने 1 फरवरी, 2025 को पेश यूनियन बजट में नई रीजीम के लिए कई बड़े ऐलान किए थे। पहला, सरकार ने कहा था कि सालाना 12 लाख रुपये तक की इनकम पर टैक्स नहीं देना होगा। दूसरा, नई रीजीम में टैक्स स्लैब्स में भी बदलाव किया था।ऑडिट और कंसल्टिंग फर्म Deloitte India के कैलकुलेशन के मुताबिक, अगर किसी व्यक्ति की सालाना इनकम 12 लाख रुपये है तो उसका टैक्स करीब 83,200 रुपये घट जाएगा। अगर किसी टैक्सपेयर की इनकम सालाना 16 लाख रुपये है तो उसका टैक्स 52,000 रुपये घट जाएगा। इसका मतलब है कि कई टैक्सपेयर्स के लिए अब नई रीजीम फायदेमंद हो गई है।संबंधित खबरेंक्या आपको नई रीजीम में स्विच करना चाहिए?अगर किसी टैक्सपेयर ने होम लोन नहीं लिया है और एचआरए क्लेम नहीं करता है तो इस वित्त वर्ष से उसे नई रीजीम का इस्तेमाल करना फायदेमंद साबित हो सकता है। डेलॉयट का कहना है कि अगर 24 लाख रुपये से ज्यादा इनकम वाला कोई टैक्सपेयर 8 लाख रुपये या इससे ज्यादा डिडक्शन क्लेम करता है तभी ओल्ड रीजीम में उसे फायदा होगा। इसका मतलब है कि पुरानी रीजीम में सेक्शन 80सी, सेक्शन 80डी और सेक्शन 24बी के तहत डिडक्शन क्लेम करने के बावजूद टैक्सपेयर्स को नई रीजीम के मुकाबले ज्यादा टैक्स देना होगा।सीनियर सिटीजंस को FD के मामले में टीडीएस से राहतसीनियर सिटीजंस को इस वित्त वर्ष से एफडी के मामले में राहत मिलेगी। अब फिक्स्ड डिपॉजिट से मिलने वाला एक लाख रुपये तक का इंटरेस्ट टीडीएस के दायरे में नहीं आएगा। इससे पहले 50,000 रुपये की इंटरेस्ट इनकम टीडीएस के दायरे में नहीं आती थी। अगर किसी सीनियर सिटीजंस को एफडी पर एक लाख रुपये से ज्यादा इंटरेस्ट मिलता है तभी उस पर बैंक 10 फीसदी टीडीएस काटेगा।नए वित्त वर्ष में किराएदार को भी राहत मिलना शुरू हो जाएगा। अगर किराएदार सालाना 6 लाख रुपये तक घर का किराया चुकाता है तो उसे टीडीएस काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सालाना किराया 6 लाख रुपये से ज्यादा होने पर ही उसे टीडीएस काटकर किराया का पैसा मकानमालिक को देना होगा। पहले सालाना 2.40 लाख रुपये तक के किराए को ही टीडीएस से छूट हासिल थी।यह भी पढ़ें: Income Tax New Regime: इनकम टैक्स की नई रीजीम में भी मिलते हैं कई टैक्स बेनेफिट्स, ऐसे उठा सकते हैं फायदास्टूडेंट्स और ट्रैवलर्स को राहतअब लिबरलाइज्ड रेमिटेंस स्कीम (LRS) के तहत विदेश 10 लाख रुपये से ज्यादा भेजने पर ही टीसीएस लागू होगा। पहले 7 लाख रुपये से ज्यादा भेजने पर टीसीएस लागू होता था। विदेश में पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स के मातापिता अपने बच्चे को 7 लाख रुपये से ज्यादा भेजते हैं तो वह टीसीएस के दायरे में नहीं आएगा। पहले इस पर 0.5 फीसदी टीसीएस लगता था। लेकिन, शर्त यह है कि यह पैसा फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन से लिए गए लोन से भेजा जाना चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.