ट्रेंडिंग
बैंकिंग वेबसाइट्स होंगी ‘.bank.in’ पर, RBI ने सभी बैंकों को अक्टूबर 2025 तक बदलने को कहा डोमेन, ग्रा... Pahalgam Terror Attack: कश्मीर से बाहर निकलने का है प्लान? इतनी महंगी मिल रही है फ्लाइट - pahalgam t... Akshaya Tritiya पर पेटीएम दे रहा गोल्ड जीतने का मौका, जानिए क्या है पूरा प्रोसेस - paytm golden rush... Summer Holidays Chhattisgarh: 25 अप्रैल से शुरू होंगे समर वेकेशन, छत्तीसगढ़ में जून की तारीख तक बंद ... ELIS: नौकरी के बदले सरकार देगी पैसे, फिर भी राजी नहीं हो रही कंपनियां; आखिर कहां फंस रहा पेच? - elis... Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर ज्वैलर्स दे रहे हैं भारी ऑफर! एक्सचेंज ऑफर से लेकर मेकिंग चार्... Gold Rate Today: क्या सोने में जरूरत से ज्यादा निवेश करना सही है? जानिए एक्सपर्ट का जवाब - gold rate... NPS: क्या आपने भी किया है ऐसा? तो बंद हो जाएगा NPS अकाउंट, सरकार ने बदले नियम - government has chang... RBI के रेट घटाने के बावजूद आपके होम लोन की EMI नहीं घटी है? तो अपनाएं यह रास्ता - home loan emi if y... Income Tax: महंगी घड़ी, कॉइन, पेंटिंग्स खरीदने पर अब लगेगा 1% TCS, जानिए क्या है इनकम टैक्स का यह नय...

कोटक महिंद्रा बैंक और एक्सिस बैंक ने घटाया FD पर इंटरेस्ट, चेक करें कितना कम किया ब्याज – kotak mahindra bank and axis bank revised fd interest rates on these fixed deposit check interest rate

7

FD Rates: कोटक महिंद्रा बैंक और एक्सिस बैंक ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बदलाव का ऐलान किया है। कोटक महिंद्रा बैंक ने चुनिंदा पीरियड वाली FD की ब्याज दरों में 30 बेसिस प्वाइंट (bps) तक की कटौती की है। यह अप्रैल महीने में ब्याज दरों में बैंक का दूसरा रिवीजन है। ये नई दरें 23 अप्रैल 2025 से लागू हो रही हैं।कोटक महिंद्रा बैंक ने फिर घटाई FD की ब्याज दरेंकोटक महिंद्रा बैंक ने एक बार फिर अपने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों में कटौती की है। यह इस महीने यानी अप्रैल 2025 की दूसरी बार दरों में बदलाव है। नई दरें 23 अप्रैल 2025 से लागू हो गई हैं। बैंक ने 365 दिन से 389 दिन एफडी पर ब्याज दर 7.10% से घटाकर 6.80% कर दी है, यानी 30 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती। वहीं 390 दिनों (12 महीने 25 दिन) की FD पर ब्याज दर 7.25% से घटकर 7.00% हो गई है।संबंधित खबरें391 दिन से 23 महीने तक की एफडी पर दरें 7.30% से घटकर 7.15% कर दी गई हैं। 23 महीने की एफडी पर अब 7.15% ब्याज मिलेगा, पहले यह 7.25% था। वहीं 23 महीने 1 दिन से लेकर 2 साल से कम की FD पर दर 7.15% से घटकर 7.05% कर दी गई है। 2 साल से 3 साल से कम एफडी पर अब 6.90% ब्याज मिलेगा, जो पहले 7.15% था। वहीं 3 साल से 5 साल तक की FD पर दर 7.00% से घटाकर 6.90% कर दी गई है।एक्सिस बैंक ने घटाया इंटरेस्टएक्सिस बैंक ने भी 3 करोड़ से कम की डिपॉजिट पर सामान्य ग्राहकों और सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दरों में रिवीजन किया है। यह बदलाव ऐसे समय में आया है जब भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने अपनी 9 अप्रैल 2025 की मौद्रिक नीति बैठक में रेपो रेट को 6.25% से घटाकर 6% कर दिया था। इसके बाद से SBI, HDFC बैंक, ICICI बैंक, यस बैंक, IDFC बैंक और केनरा बैंक जैसे कई बड़े बैंकों ने भी चुनिंदा पीरियड की FD पर ब्याज दरों में कटौती की है। अब ग्राहकों को FD कराने से पहले ब्याज दरों की तुलना जरूर करनी चाहिए ताकि उन्हें बेहतर रिटर्न मिल सके।3 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर एक्सिस बैंक की ब्याज दरें7 दिन से 14 दिन: आम जनता के लिए 3.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 3.50 प्रतिशत15 दिन से 29 दिन: आम जनता के लिए 3.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 3.50 प्रतिशत30 दिन से 45 दिन: आम जनता के लिए 3.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 4 प्रतिशत46 दिन से 60 दिन: आम जनता के लिए 4.25 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 4.75 प्रतिशत61 दिन से 3 महीने से कम: आम जनता के लिए 4.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 5 प्रतिशत3 महीने से 3 महीना 24 दिन: आम जनता के लिए 4.75 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 5.25 प्रतिशत3 महीना 25 दिन से 4 महीने से कम: आम जनता के लिए 4.75 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 5.25 प्रतिशत4 महीने से 6 महीने से कम: आम जनता के लिए 4.75 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 5.25 प्रतिशत6 महीने से 9 महीने से कम: आम जनता के लिए 5.75 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 6.25 प्रतिशत9 महीने से 1 साल से कम: आम जनता के लिए 6.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 6.50 प्रतिशत1 साल से 1 साल 10 दिन से कम: आम जनता के लिए 6.70 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 7.20 प्रतिशत1 साल 11 दिन से 13 महीने से कम: आम जनता के लिए 6.70 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 7.30 प्रतिशत13 महीने से 15 महीने से कम: आम जनता के लिए 6.70 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 7.50 प्रतिशत15 महीने से 18 महीने से कम: आम जनता के लिए 7.25 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 7.75 प्रतिशत18 महीने से 2 साल से कम: आम जनता के लिए 7.25 फीसदी; सीनियर सिटीजन के लिए 7.75 प्रतिशत2 साल से 3 साल से कम: आम जनता के लिए 7.10 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 7.60 प्रतिशत3 साल से 5 साल से कम: आम जनता के लिए 7.10 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 7.60 प्रतिशत5 साल से 10 साल: आम जनता के लिए 7.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 7.75 प्रतिशत।Income Tax Return: इस साल इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख क्या है?

Leave A Reply

Your email address will not be published.