कोटक म्यूचुअल फंड ने लॉन्च की Choti SIP, सिर्फ 250 रुपये से शुरू कर सकते हैं एसआईपी – kotak mutual fund laucnh choti sip start in just rupees 250 check sip status
Kotak Mutual Fund: कोटक म्यूचुअल फंड ने Choti SIP सर्विस शुरू की है। योजना के तहत निवेशक सिर्फ 250 रुपये से एसआईपी में निवेश शुरू कर सकते हैं। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) और एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) की हाल ही में पेश की गई Choti SIP (Small Ticket SIP) योजना के तहत बैंक ने इसकी शुरुआत की है।Choti SIP के फायदेकोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी (KMAMC) के प्रबंध निदेशक नीलेश शाह ने कहा कि भारत की 140 करोड़ की आबादी में से केवल 5.4 करोड़ लोग म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं। ऐसे में बड़ी संख्या में लोग अब भी इस मौके से दूर हैं। SIP एक बेहतरीन तरीका है जिससे नए निवेशक म्यूचुअल फंड में निवेश शुरू कर सकते हैं। Choti SIP के जरिए एक नया निवेशक सिर्फ 250 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं। इसे हम Choti Rakam – Bada Kadam कह सकते हैं।Choti SIP के नियम और शर्तेंकेवल 250 रुपये मंथली की सुविधा से कर सकते हैं निवेश। निवेशक को पहले से किसी भी म्यूचुअल फंड (SIP या लंपसम) में निवेशक नहीं होना चाहिए। निवेशक को न्यूनतम 60 मंथली किश्तों में करना होगा निवेश। निवेशक को ग्रोथ ऑप्शन के तहत निवेश करना होगा। एसआईपी के लिए निवेश करने के लिए NACH या UPI ऑटो-पे के माध्यम से ही किश्तों में पेमेंट किया जा सकता है।Choti SIP क्यों है खास?Choti SIP योजना उन लोगों के लिए खास है जो पहली बार म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं। वह छोटे स्तर से शुरुआत करना चाहते हैं। जो कम अमाउंट में निवेश करने का ऑप्शन तलाश रहे हैं। इस योजना के माध्यम से छोटे निवेशकों को बड़ी सेविंग और कंपाउंडिंग के जरिए लंबे पीरियड में बड़ा फंड खड़ा करने का मौका मिलता है।कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी के बारे मेंकोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (KMAMC), कोटक महिंद्रा बैंक की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। यह कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड (KMF) का मैनेज करती है। दिसंबर 1998 में शुरू हुई यह कंपनी 31 दिसंबर 2024 तक 70.43 लाख से अधिक यूनिक फोलियो के साथ निवेशकों को अलग-अलग योजनाएं ऑफर कर रहा है। कोटक म्यूचुअल फंड भारत के 96 शहरों में 104 ब्रांच के साथ अपनी सर्विस दे रहा है।