Kunal Murder Delhi: हाथ में लेकर घूमती है पिस्तौल, गैंगस्टर से अफेयर! कौन है खुद को ‘लेडी डॉन’ कहने वाली जिकरा? सीलमपुर हत्याकांड में आया नाम – kunal murder delhi who is lady don zikra roams around with pistol affair with gangster linked in seelampur murder case
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर में 17 साल के लड़के कुणाल की हत्या ने जिकरा नाम की एक महिला को फिर से सुर्खियों में ला दिया है, जो खुद को “लेडी डॉन” कहती है और अपनी सोशल मीडिया कंटेंट के साथ-साथ आपराधिक गतिविधियों के लिए भी जानी जाती है। जिकरा को अक्सर सीलमपुर में पिस्तौल लेकर घूमते देखा जाता है और होली के जश्न के दौरान भी उसने पिस्तौल लहराई थी। पिस्तौल के साथ उसका वीडियो सामने आने के बाद उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।कौन है ये लेडी डॉन जिकरा?महिला का कथित रूप से कुख्यात गैंगस्टर हाशिम बाबा से प्रेम संबंध है, जो सलाखों के पीछे है। हाशिम पिछले साल दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में जिम मालिक नादिर शाह की हत्या सहित कई हाई-प्रोफाइल मामलों में शामिल रहा है।संबंधित खबरेंइंस्टाग्राम पर जिकरा की प्रोफाइल फोटो पर फिलिस्तीन का झंडा लगा है। उसके 15,300 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उसके इंस्टा हैंडल का यूजरनेम- “sher_di_sherni_00” है और उसके बायो में “लेडी डॉन” लिखा है। उसकी कई पोस्टों में उसे अलग-अलग गानों पर नाचते हुए दिखाया गया है, कभी-कभी तो वो सड़कों पर भी नाचती नजर आती है।उसकी एक पोस्ट, जिसे बाद में हटा दिया गया, उसमें भी उसे कैमरे की तरफ हाथ हिलाते हुए दिखाया गया था, जबकि पुलिस ने उसे आर्म्स एक्ट मामले में गिरफ्तार किया था। हाल ही में उसे जेल से रिहा किया गया है।जिकरा कभी एक गैंगस्टर की पत्नी के लिए काम करती थी और अब कथित तौर पर कम से कम 10-15 लोगों के साथ अपना गैंग भी चलाती है।मारे गए लड़के के पिता ने बताया कि जिकरा ने उनके बेटे कुणाल को कई बार धमकाया था। उन्होंने बताया, “वह जेल भी जा चुकी है, वह हाथ में बंदूक लेकर घूमती रहती थी। वह कहती थी कि अगर उसे मौका मिला, तो वह मेरे बेटे को मार डालेगी।”Seelampur Murder: ‘लेडी डॉन’ ने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए कराई 17 साल के कुणाल की हत्या! दिल्ली की सीलमपुर में मचा बवाल