ट्रेंडिंग
KKR vs GT Highlights: अपने घर में गुजरात से हारी केकेआर, शुभमन गिल के कप्तानी पारी के सामने पस्त हुई... Vodafone Idea Share Price: क्रेडिट रेटिंग अपग्रेड, 10% की तेजी; क्या ये खरीदारी का सही मौका है? - vo... Gensol पर ED ने कसा शिकंजा, Mahadev App केस में जब्त की कंपनी की 1.37% हिस्सेदारी - ed seizes gensol... Stock Market: 22 अप्रैल को कैसी रह सकती है बाजार की चाल - stock market outlook for 22nd april 2025 w... Why US Market Fall: अमेरिकी मार्केट में भारी तबाही, ट्रंप के इस बयान पर 2% से अधिक टूटा Dow-Nasdaq -... RBI का बड़ा फैसला, अब नाबालिग भी खुद ऑपरेट कर सकेंगे अपना बैंक अकाउंट - rbi allows minors above 10 t... Bihar Chunav 2025: बिहार चुनाव में इस बार आसान नहीं NDA के भीतर सीट बंटवारा, यहां फंस जाएगा पेंच - b... फोर्टिस के पूर्व प्रमोटर ने दी दिवालिया होने की अर्जी, कभी सबसे अमीर कारोबारियों में होती थी गिनती -... कोल इंडिया ने ₹16,500 करोड़ के प्रोजेक्ट के लिए की पार्टनरशिप, क्या शेयरों पर भी दिखेगा असर - coal i... 8th Pay Commission: कितना होगा फिटमेंट फैक्टर, कितनी बढ़ेगी सैलरी; जानें पूरी डिटेल - 8th pay commis...

Lahore Qalandars vs Multan Sultans: पहली जीत की तलाश में मुल्तान के सुल्तान, मैच से पहले जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन – psl 2025 lahore qalandars vs multan sultans playing 11 and pitch report

3

पीएसएल (PSL 2025) में कल यानी 22 अप्रैल को लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तान (Lahore Qalandars vs Multan Sultans) की टीम मुल्तान के मैदान पर आमने-सामने होंगी। मुल्तान सुल्तान के लिए अब तक यह सीजन काफी खराब प्रदर्शन के साथ गुजरा है। मुल्तान की टीम ने इस सीजन में फिलहाल 3 मैच खेले हैं और उसे तीनों में ही हार मिली है। वहीं लाहौर कलंदर्स ने पिछले तीन मुकाबलों में से दो में जीत दर्ज की है। ऐसे में देखना दिलचस्प रहेगा कि जब ये दोनों टीम आमने-सामने होंगी कौन सी टीम बाजी मारेगी। तो आईए इस मैच से पहले लहौर और मुल्तान की अनुमानित प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मैच से जुड़ी हर एक जानकारी जान लेते हैं।दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन मुल्तान सुल्तान प्लेइंग इलेवन – मोहम्मद रिज़वान (कप्तान और विकेटकीपर), शाई होप, उस्मान खान, कामरान गुलाम, माइकल ब्रेसवेल, इफ्तिखार अहमद, क्रिस जॉर्डन, डेविड विली, उसामा मीर, मोहम्मद हसनैन, उबैद शाह लाहौर कलंदर्स प्लेइंग इलेवन – शाहीन शाह अफरीदी (कप्तान), फखर ज़मान, डेरिल मिशेल, हारिस रौफ़, कुसल परेरा, सिकंदर रजा, अब्दुल्ला शफीक, जहानदाद खान, ज़मान खान, आसिफ अफरीदी , डेविड विसे भारत में कब और कहां देख सकते हैं मैचसंबंधित खबरेंभारत में मुल्तान सुल्तान और लाहौर कलंदर्स के बीच PSL 2025 मैच भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के ज़रिए प्रसारित किया जाएगा। PSL 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में FanCode ऐप और वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगी। बता दें कि दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला रात के 8.30 बजे खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार इस मुकाबले का टॉस 8.30 बजे होगा।मुल्तान की पिच रिपोर्टपीएसएल 2025 में अब तक मुल्तान के मैदान की पिचों ने दिखाया है कि जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, तेज और स्पिन गेंदबाजों दोनों को सफलता मिलती है, इस पर रन बनाना आसान नहीं होता। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को यहाँ सबसे अधिक सफलता मिली है, लेकिन अब तक 180 से अधिक के स्कोर का पीछा करते हुए एक जीत और एक बार बचाव करते हुए जीत मिली है।मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम पीएसएल के अबतक 13 मुकाबला खेले गए हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 बार टीमों को जीत मिली है वहीं यहां बाद में बल्लेबाजी करना घाटे का सौदा होता है। मुल्तान की पिच पर बाद में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ चार बार टीमों ने जीत हासिल की है। इस पिच का बेस्ट स्कोर 203 रन है, जिसे दो साल पहले क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने बनाया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.