नोएडा में बड़ा हादसा, फुटपाथ पर बैठे मजदूरों को लेम्बोर्गिनी ने कुचला, सामने आया वीडियो – lamborghini hit two workers sitting on the roadside in noida sector 94
Noida Viral Video : राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-94 इलाके में रविवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। सेक्टर 94 में बन रहे एम3एम प्रोजेक्ट के पास एक लेम्बोर्गिनी कार ने दो मजदूरों को टक्कर मार दी। कार बहुत तेज रफ्तार में थी और ड्राइवर लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।सामने आया हैरान करना वाला वीडियो घटना का वीडियो सामने आया, जिसमें मजदूरों को कार के पास जाते और ड्राइवर से सवाल करते देखा गया। वीडियो में एक लाल रंग की स्पोर्ट्स कार फुटपाथ पर दिखाई दे रही है, जिसके पास सुरक्षा हेलमेट और नारंगी जैकेट पहने कार्यकर्ता दौड़ते हुए आ रहे हैं। व्यक्ति ने गुस्से में पूछा, “इतना स्टंट क्यों कर रहे थे?” और फिर कहा, “क्या आपको पता है यहाँ कितने लोग मर चुके हैं?” जिस पर ड्राइवर ने लापरवाही से जवाब दिया, “क्या यहाँ कोई मरा है?”पुलिस ने किया युवक को गिरफ्तारहादसे के बाद ड्राइवर कार से बाहर आया और वीडियो रिकॉर्ड कर रहे व्यक्ति से कहा, “पुलिस को बुलाओ, पुलिस को बुलाओ।” ड्राइवर ने यह भी सफाई दी कि उसने सिर्फ हल्का एक्सीलेटर दबाया था। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर घायल मजदूरों को अस्पताल भेजा, जहाँ उनकी हालत फिलहाल स्थिर है। इस लेम्बोर्गिनी की नंबर प्लेट पुडुचेरी की थी, और हादसे के बाद कार एक पेड़ से टकरा गई। पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लेकर कार जब्त कर ली है और मामले की जांच जारी है।