बड़ी तेजी की राह पर चला अब निफ्टी, अनुज सिंघल से जानें अब क्या होनी चाहिए निवेश रणनीति – nifty is now on a strong upward trajectory learn from anuj singhal what your investment strategy should be now
अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाजनिफ्टी अब बड़ी तेजी की राह पर चल रहा है। पैसा अब लॉन्ग कैरी करने पर बन रहा है। उम्मीद के मुताबिक 25,200 से 25,500 की चाल बहुत तेजी से आ रही है। उम्मीद के मुताबिक बैंक निफ्टी मौजूदा चाल को लीड कर रहा है। निफ्टी ने लगातार 8 दिनों से HIGHER LOW बना रहा है। इसका मतबल है कि 8 दिनों से ट्रेलिंग स्टॉप लॉस नहीं लग रहा है। कल का निचला स्तर पिछले दिन के निचले स्तर से 200 प्वाइंट दूर रहा।बाजार: आज के संकेतउन्होंने आगे कहा कि बाजार कल शिखर के करीब बंद हुए । कल मिड और स्मॉलकैप में थोड़ी मुनाफावसूली हुई. आज मिड और स्मॉलकैप में तेजी फिर शुरू हो सकती है। FIIs की कैश में फिर बिकलवाली, लेकिन फ्यूचर्स में शॉर्ट कवरिंग जारी है। FIIs के शॉर्ट कॉन्ट्रैक्ट घटकर 1.5 लाख पर पहुंचे। अगले हफ्ते से नवरात्रि की शुरुआत होगी। 22 सितंबर से GST कटौती लागू होगी। अगले हफ्ते GST कटौती का वास्तविक असर दिखेगा।बाजार: अब क्या करना है?जो लॉन्ग हैं वो आनंद लें और स्टॉप लॉस ट्रेल करते रहें। चाहें तो 25,450-25,500 पर थोड़ी मुनाफावसूली कर सकते हैं। क्योंकि गैप-अप के बाद लॉजिकल स्टॉप लॉस अब 25,275 का होगा। 25,500 के ऊपर टिके तो 25,800-26,000 का भी रास्ता खुलेगा। नई एंट्री के लिए गैप-अप को ना चेज करें। 25,450-25,500 पर नई एंट्री नहीं बनती है। लेकिन कोई भी गिरावट मिल जाए तो हिम्मत करके एंट्री करें। अब ये बाजार आपको कोई भी बड़ी वाली फैंसी गिरावट नहीं देगा। 24,450 जैसा लेवल अब आपको नहीं मिलेगा, थोड़ा तो ऊपर लेना पड़ेगा। लेकिन अगर आपका नजरिया 2-3 महीने का है तो अभी भी “गिरावट पर खरीदारी” की रणनीति बेहतर होगी। ऑटो, बैंक और NBFCs सबसे अच्छे सेक्टर हैं। कुछ समय के लिए IT और न्यू एज शेयर भी चल सकते हैं। INDIVIDUAL शेयरों में अभी भी शानदार मौके हैं। पहले 15-30 मिनट में आपको पूरे दिन की थीम मिल जाती है। परसों की थी रेलवे, कल की थीम थी सरकारी बैंक। हो सकता है आज की थीम डिजिटल और न्यू एज शेयर हों। और एक बात इस समय पॉजिटिव खबरों वाले शेयरों में थोड़ा रिस्क लें। कल MCX और IEX का उदारहरण देखिये, छोटी सी खबर पर कितने चल गए।निफ्टी की स्ट्रैटेजीअगला रजिस्टेंस 25,450-25,500 (ऑप्शंस और चार्ट आधारित) पर है जबकि 25,500 के ऊपर वक्त गुजारना जरूरी है। अगर 25,500 के ऊपर टिके तो 25,800-26,000 का रास्ता खुलेगा। लेकिन 25,450-25,500 पर नई एंट्री नहीं है। गैप-अप के बाद थोड़ा नीचे आने का इंतजार करें । अगर 25,300-25,350 का जोन मिले तो खरीदारी करें और 25,250 का एक सख्त स्टॉप लॉस लगाएं। 25,500 के ऊपर निकले तो कॉल्स के जरिये चेज करें।बैंक निफ्टी पर रणनीतिचार दिनों से बैंक निफ्टी ने खूबसूरत ट्रेड दिया है। हर दिन ये खरीदारी के जोन में आया और रफ्तार दिखाई। पहला रजिस्टेंस 55,800-56,000 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 56,200-56,500 पर है । पहला सपोर्ट 55,000-55,200 पर जबकि बड़ा सपोर्ट 54,800-55,000 पर है। खरीदारी का सबसे अच्छा जोन 55,400-55,500 पर है इसके लिए स्टॉपलॉस 55,200 पर लगाए।(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।