RuPay क्रेडिट कार्ड को Google Pay से कैसे करें लिंक, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस – rupay credit card google pay upi link guide

9

टेक्नोलॉजी के बदलाव के साथ अब क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल डिजिटल वॉलेट के साथ करना मुमकिन हो गया है। हालांकि, यह सुविधा अभी चुनिंदा कार्ड और डिजिटल वॉलेट के साथ ही उपलब्ध है। इनमें से एक है RuPay क्रेडिट कार्ड और Google Pay की जुगलबंदी।आप अपने RuPay क्रेडिट कार्ड को गूगल पे से जोड़कर ऑनलाइन (जैसे Amazon, Flipkart, Eternal आदि) और ऑफलाइन दोनों जगहों पर आसानी से ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। आइए RuPay क्रेडिट कार्ड को गूगल पे से लिंक करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस जानते हैं।किन बैंकों से मिलते हैं RuPay क्रेडिट कार्ड?संबंधित खबरेंSBI, HDFC, ICICI, PNB, Axis जैसे बड़े बैंकों के साथ कई क्षेत्रीय और कोऑपरेटिव बैंक अब RuPay क्रेडिट कार्ड जारी कर रहे हैं। इससे ग्राहकों के पास ज्यादा विकल्प हैं और डिजिटल भुगतान का दायरा भी बढ़ा है।Google Pay में RuPay क्रेडिट कार्ड कैसे जोड़ें? सबसे पहले अपने Gmail ID से Google Pay पर रजिस्टर करें। ऐप खोलें और प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें। ‘Payment Methods’ पर जाएं। ‘Add RuPay Credit Card’ ऑप्शन चुनें। अपना बैंक चुनें और कार्ड डिटेल्स (CVV, कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट) डालें। OTP से कार्ड को वेरिफाई करें। UPI PIN सेट करें या पहले से सेट PIN कन्फर्म करें। अब आप QR कोड, UPI ID या मर्चेंट हैंडल के जरिए पेमेंट कर सकते हैं।RuPay क्रेडिट कार्ड से UPI पेमेंट के फायदे डिजिटल पेमेंट की आसानी: आपको हमेशा क्रेडिट कार्ड साथ लेकर चलने की जरूरत नहीं। पेमेंट करने की सहूलियत: किराना स्टोर से लेकर ई-कॉमर्स वेबसाइट तक सभी जगह स्वीकार्य। रिवॉर्ड्स और कैशबैक: कई बैंक UPI से क्रेडिट कार्ड पेमेंट पर ऑफर देते हैं। RBI खुद UPI-क्रेडिट कार्ड लिंक करने को बढ़ावा दे रहा है। उसकी गाइलाइंस के मुताबिक, इसका मकसद डिजिटल फाइनेंशियल इन्क्लूजन बढ़ाना है।Convenience Fee कितनी है? बैंक अकाउंट से किए गए UPI ट्रांजैक्शन मुफ्त होते हैं। Google Pay क्रेडिट कार्ड पेमेंट (RuPay सहित) पर convenience fee लेता है। यह शुल्क 0.5% से 1% के बीच होता है, साथ में GST भी लगता है। बड़े ट्रांजैक्शनों पर यह फीस ज्यादा महसूस हो सकती है, इसलिए यूजर को रिवॉर्ड्स बनाम फीस का संतुलन देखना जरूरी है।यह भी पढें:  Credit Card का संभलकर करें इस्तेमाल, ये गलती की तो बिगड़ जाएगा क्रेडिट स्कोर

Leave A Reply

Your email address will not be published.