Lex Fridman : पीएम मोदी के साथ पूरे 3 घंटे का पॉडकास्ट, जानें कौन हैं साइंटिस्ट और रिसर्चर लेक्स फ्रीडमैन – who is ai researcher lex fridman hosting pm modi for 3 hour podcast
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी पॉडकास्टर लैक्स फ्रीडमैन (Lex Fridman) से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने भारत और पाकिस्तान के रिश्तों से लेकर अपनी पर्सनल लाइफ तक के बारे में तमाम बातें की। पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 घंटे लंबी पॉडकास्ट को रिकॉर्ड किया है। पीएम मोदी की यह दूसरी पॉडकास्ट है। वहीं इस पॉडकास्ट के सामने आने के बाद लोग अब ये जानना जा रहे हैं कि लेक्स फ्रिडमैन कौन हैं।कौन हैं लेक्स फ्रिडमैनलेक्स फ्रीडमैन का जन्म सोवियत संघ का हिस्सा रहे ताजिक सोवियत सोशलिस्ट रिपब्लिक में एक यहूदी परिवार में हुआ। उनका असल नाम एलेक्सई एलेक्सान्ड्रोविच फ्रीडमैन है। लेक्स फ्रिडमैन एक रिसर्च साइंटिस्ट हैं। वह अपनी पॉडकास्ट “Lex Fridman Podcast” के होस्ट हैं। वे एक अमेरिकी कंप्यूटर वैज्ञानिक भी हैं। वे साल 2018 से इस पॉडकास्ट को होस्ट कर रहे हैं। वह 2015 से मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) में रिसर्चर के रूप में काम कर रहे हैं। 2014 में फ्रीडमैन ने ड्रेक्जेल से ही इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर इंजीनियरिंग में पीएचडी पूरी की।संबंधित खबरेंकब और कैसे चर्चा में आए?2019 में टेस्ला के मालिक एलॉन मस्क ने फ्रिडमैन के एक अध्ययन की तारीफ की। इस स्टडी में बताया गया था कि टेस्ला कार का सेमी-ऑटोमेटिक सिस्टम सुरक्षित है और ड्राइवर गाड़ी चलाते समय ध्यान केंद्रित रखते हैं। हालांकि, कई AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) विशेषज्ञों ने इस स्टडी की आलोचना की, क्योंकि इसमें सही तरीके से समीक्षा नहीं की गई थी। पॉडकास्ट में कौन-कौन आ चुका है?फ्रिडमैन के पॉडकास्ट में कई दुनिया के बड़े नेता और टेक्नोलॉजी के दिग्गज शामिल हो चुके हैं। इनमें शामिल हैं, डोनाल्ड ट्रंप, बेंजामिन नेतन्याहू, जेवियर माइली (अर्जेंटीना के प्रधानमंत्री), एलॉन मस्क, मार्क जुकरबर्ग, जेफ बेजोस (अमेज़न के संस्थापक), सैम ऑल्टमैन (ओपनएआई के सीईओ), मैग्नस कार्लसन (शतरंज के विश्व चैंपियन), युवल नोआ हरारी (प्रसिद्ध लेखक और इतिहासकार)इतने हैं फॉलोअर्सफ्रिडमैन के पॉडकास्ट में कई दिलचस्प विषयों पर चर्चा होती है, जैसे – आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), ग्लोबल पॉलिटिक्स, क्रिप्टोकरेंसी (डिजिटल करेंसी), प्रोडक्टिविटी (कैसे बेहतर काम करें), टेक्नोलॉजी (नई तकनीक और इनोवेशन) उनके YouTube चैनल पर 4.8 मिलियन (48 लाख) से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं और उनके वीडियो को 82 करोड़ बार से ज्यादा देखा गया है। फ्रिडमैन का पॉडकास्ट दुनिया के सबसे फेमस और प्रभावशाली पॉडकास्ट में से एक माना जाता है।