अगर आप रिटायरमेंट के बाद भी फिक्स इनकम चाहते हैं, तो LIC आपके लिए लेकर आया है “स्मार्ट पेंशन प्लान” (Plan No. 879)। इस शानदार पेंशन प्लान को वित्त मंत्रालय के सचिव एम. नागराजू और LIC के CEO & MD सिद्धार्थ मोहंती ने लॉन्च किया। यह एक सिंगल प्रीमियम, इमीडिएट पेंशन प्लान है, जिसमें आपको गारंटीड पेंशन मिलती रहेगी!
इस प्लान की सबसे बड़ी खूबियां:
LIC का स्मार्ट पेंशन प्लान आपके भविष्य को सुरक्षित करने का बेहतरीन तरीका है। इस प्लान में आप एक बार निवेश करें और जिंदगीभर पेंशन पाएं। इसमें सिंगल लाइफ और जॉइंट लाइफ एन्युइटी ऑप्शन उपलब्ध हैं, जिसे 18 से 100 साल की उम्र तक कोई भी खरीद सकता है। खास बात यह है कि LIC के मौजूदा ग्राहकों और नॉमिनी को ज्यादा रिटर्न का फायदा मिलेगा। आप ₹1,00,000 से निवेश शुरू कर सकते हैं, और ज्यादा रकम लगाने पर ज्यादा फायदा मिलेगा।
पेंशन का भुगतान मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना लिया जा सकता है। जरूरत पड़ने पर आप आंशिक या पूरी राशि निकालने की सुविधा भी पा सकते हैं। NPS सब्सक्राइबर्स के लिए यह प्लान खास रूप से फायदेमंद है, और दिव्यांगजन के लिए भी इसमें विशेष प्रावधान हैं। सबसे अच्छी बात, इस प्लान में 3 महीने बाद लोन लेने की सुविधा भी मिलती है, जिससे यह एक परफेक्ट रिटायरमेंट प्लान बन जाता है।
क्या मिलेगा मृत्यु लाभ (Death Benefit)?
अगर पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है, तो उसके चुने गए विकल्प के अनुसार पैसा दिया जाएगा। परिवार चाहे तो एकमुश्त पूरी रकम (लंपसम पेमेंट) ले सकता है या फिर मासिक पेंशन जारी रख सकता है। इसके अलावा, किस्तों में पैसा मिलने का विकल्प भी है, जिससे समय-समय पर रकम मिलती रहे। एक और विकल्प एडवांस एन्युइटी का है, जिससे परिवार को आर्थिक सुरक्षा मिलती है।
इसे कहां से खरीद सकते हैं?
ऑफलाइन: LIC एजेंट, POSP-LI, CPSC-SPV
ऑनलाइन: www.licindia.in पर