ट्रेंडिंग
ATM Charges Hike: 1 मई से ATM से पैसे निकालना होगा महंगा, RBI ने बढ़ा दिया है चार्ज - atm cash withd... Business Idea: नींबू के बिजनेस से घर बैठे होगी बंपर कमाई, जानिए कैसे करें शुरू - business idea lemon... Bank Holiday: मई 2025 में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट - bank holiday ma... Gold Price Today: सोना एक हफ्ते में ₹580 महंगा, चेक करें 10 बड़े शहरों का लेटेस्ट रेट - gold price t... Gold Price Crash: 12 महीने में 25% सस्ता हो जाएगा सोना, दिग्गज गोल्ड प्रोड्यूसर कंपनी के CEO की भविष... Bank FD Rates: ये बैंक सीनियर सिटीजन को एफडी पर दे रहे हैं 9.1% का इंटरेस्ट, चेक करें रेट्स - bank f... कैसे मिलेगा तुरंत क्रेडिट कार्ड! - how to apply for credit cards online watch video to know some tip... Gold Price: तीन दिन में ₹4,300 सस्ता हुआ सोना, खरीदारी करें या और ज्यादा गिरावट का इंतजार? - gold pr... 8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! मई तक होगा आयोग के सदस्यों का ऐलान - 8th pa... सिर्फ 10,000 की SIP से बन सकते हैं करोड़पति - mutual fund tax savings scheme know about two elss sch...

LIC का Smart Pension Plan लॉन्च– एक बार इन्वेस्ट करो, जिंदगीभर पेंशन पाओ

56

अगर आप रिटायरमेंट के बाद भी फिक्स इनकम चाहते हैं, तो LIC आपके लिए लेकर आया है “स्मार्ट पेंशन प्लान” (Plan No. 879)। इस शानदार पेंशन प्लान को वित्त मंत्रालय के सचिव एम. नागराजू और LIC के CEO & MD सिद्धार्थ मोहंती ने लॉन्च किया। यह एक सिंगल प्रीमियम, इमीडिएट पेंशन प्लान है, जिसमें आपको गारंटीड पेंशन मिलती रहेगी!

इस प्लान की सबसे बड़ी खूबियां:

LIC का स्मार्ट पेंशन प्लान आपके भविष्य को सुरक्षित करने का बेहतरीन तरीका है। इस प्लान में आप एक बार निवेश करें और जिंदगीभर पेंशन पाएं। इसमें सिंगल लाइफ और जॉइंट लाइफ एन्युइटी ऑप्शन उपलब्ध हैं, जिसे 18 से 100 साल की उम्र तक कोई भी खरीद सकता है। खास बात यह है कि LIC के मौजूदा ग्राहकों और नॉमिनी को ज्यादा रिटर्न का फायदा मिलेगा। आप ₹1,00,000 से निवेश शुरू कर सकते हैं, और ज्यादा रकम लगाने पर ज्यादा फायदा मिलेगा।

पेंशन का भुगतान मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना लिया जा सकता है। जरूरत पड़ने पर आप आंशिक या पूरी राशि निकालने की सुविधा भी पा सकते हैं। NPS सब्सक्राइबर्स के लिए यह प्लान खास रूप से फायदेमंद है, और दिव्यांगजन के लिए भी इसमें विशेष प्रावधान हैं। सबसे अच्छी बात, इस प्लान में 3 महीने बाद लोन लेने की सुविधा भी मिलती है, जिससे यह एक परफेक्ट रिटायरमेंट प्लान बन जाता है।

क्या मिलेगा मृत्यु लाभ (Death Benefit)?

अगर पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है, तो उसके चुने गए विकल्प के अनुसार पैसा दिया जाएगा। परिवार चाहे तो एकमुश्त पूरी रकम (लंपसम पेमेंट) ले सकता है या फिर मासिक पेंशन जारी रख सकता है। इसके अलावा, किस्तों में पैसा मिलने का विकल्प भी है, जिससे समय-समय पर रकम मिलती रहे। एक और विकल्प एडवांस एन्युइटी का है, जिससे परिवार को आर्थिक सुरक्षा मिलती है।

इसे कहां से खरीद सकते हैं?

ऑफलाइन: LIC एजेंट, POSP-LI, CPSC-SPV
ऑनलाइन: www.licindia.in पर

Leave A Reply

Your email address will not be published.