ट्रेंडिंग
Business Idea: इस सुपरहिट बिजनेस में है 5 गुना मुनाफा, फटाफट करें शुरू, होगी बंपर कमाई - business id... 1 मई 2025 से ATM से पैसे निकालना होगा महंगा, HDFC, PNB और IndusInd Bank ने जारी किए नए चार्ज - new r... Bank Holiday: आज इन राज्यों में परशुराम जयंती के कारण बंद रहेंगे बैंक, यहां खुलेंगी ब्रांच, चेक करें... 1 मई से ATM से पैसा निकालना महंगा - how much charges will be increased by rbi on atm transaction and... होम लोन लेकर घर खरीदें या किराए पर रहें! - which is better buy home on a home loan or rent one watch... Ayushman Vay Vandana: दिल्ली में बुजुर्गों को मुफ्त में मिलेगा ₹10 लाख का हेल्थ कवर, जानें लाभ उठाने... 53,984 रुपये की होम लोन EMI या 53,984 का SIP? जानिये घर खरीदने के लिए क्या है बेस्ट! - buying a hous... Gold Rate Today: क्या आपको भी लगता है कि गोल्ड 140000 प्रति 10 ग्राम तक नहीं जाएगा? तो यह रिपोर्ट पढ... Gold: क्या आप पुराने बिना हॉलमार्क वाले सोने के गहने बेच सकते हैं? यहां जानिये नए नियम - gold price ... खुशखबरी! इस महीने से बढ़ जाएगी आपकी इनहैंड सैलरी, टैक्स रिबेट और नए स्लैब से मिलेगा फायदा - in hand ...

LIC Smart Pension Plan: इस प्लान में एक बार करें इन्वेस्ट और जिंदगी भर पाएं पेंशन, रिटायरमेंट के बाद रहेंगे टेंशन फ्री, जानें बड़ी बातें – lic smart pension plan invest 1 lakh and you will get pension for lifetime every month on maturity key features eligibility death benefits and more

24

LIC’s Smart Pension Plan: सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने एक सिंगल प्रीमियम एन्युटी वाली स्मार्ट पेंशन प्लान शुरू की है। यह प्लान एक व्यक्ति के साथ ही संयुक्त रूप से पेंशन के लिए कई तरह के विकल्प उपलब्ध कराती है। वित्तीय सेवा सचिव एम नागराजू और एलआईसी के CEO एवं MD सिद्धार्थ मोहंती ने इस प्लान को पेश किया। इस मौके पर वित्त मंत्रालय और एलआईसी के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।एलआईसी ने एक बयान में कहा कि पॉलिसी की शर्तों के अनुसार, पार्शियल या फुल विथड्रावल के लिए कई कैश विकल्प उपलब्ध हैं। पेंशन योजना के तहत मिनिमम परचेज प्राइस इन्वेस्ट एक लाख रुपये है। LIC का स्मार्ट पेंशन प्लान लोगों के भविष्य को सुरक्षित करने का बेहतरीन तरीका है। इस प्लान में आप एक बार इन्वेस्ट करके जिंदगीभर पेंशन का लाभ ले सकते हैं।प्लान में सिंगल लाइफ और जॉइंट लाइफ एन्युइटी के ऑप्शन उपलब्ध हैं। इस प्लान को 18 से 100 साल की उम्र तक कोई भी खरीद सकता है। बड़ी बात यह है कि LIC के मौजूदा ग्राहकों और नॉमिनी को ज्यादा इसमें रिटर्न का फायदा मिलेगा। आप 1,00,000 रुपये से इन्वेस्ट शुरू कर सकते हैं। अधिक रकम लगाने पर इस प्लान में ज्यादा फायदा मिलेगा।संबंधित खबरेंसरकारी स्वामित्व वाली बीमा कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा, “रिटायरमेंट कमाई का अंत नहीं है। यह वित्तीय स्वतंत्रता की शुरुआत है!एलआईसी ऑफ इंडिया की स्मार्ट पेंशन के साथ, जीवन भर स्थिर आय और तनाव मुक्त सुनहरे वर्षों का आनंद लें।”अगर पॉलिसीधारक की मौत हो जाती है, तो उसके चुने गए विकल्प के अनुसार पैसा दिया जाएगा। परिवार चाहे तो लंपसम पेमेंट ले सकता है या फिर मासिक पेंशन जारी रख सकता है। इसके अलावा, किस्तों में पैसा मिलने का विकल्प उपलब्ध है।भुगतान के कई विकल्पस्मार्ट पेंशन प्लान कई तरह के भुगतान विकल्प प्रदान करता है। पेंशन का भुगतान मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना किया जा सकता है। जरूरत पड़ने पर इसमें आंशिक या पूरी राशि निकालने की सुविधा है। NPS सब्सक्राइबर्स के लिए यह प्लान काफी फायदेमंद है। इसें दिव्यांगजन के लिए भी इसमें स्पेशल प्रावधान हैं। प्लान में 3 महीने बाद लोन लेने की सुविधा भी मिलती है, जिससे यह एक परफेक्ट रिटायरमेंट प्लान बन जाता है।कैसे कराएं बीमा?आप LIC स्मार्ट पेंशन योजना को ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकते हैं। इस योजना को www.licindia.in पर जाकर सीधे ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। इसके अलावा इस योजना को LIC एजेंटों, बिचौलियों, पॉइंट ऑफ सेल्स पर्सन और कॉमन पब्लिक सर्विस सेंटर के माध्यम से भी ऑफलाइन खरीदा जा सकता है।ये भी पढ़ें- PVR-INOX को लंबा विज्ञापन दिखाना पड़ा महंगा, ₹1 लाख का लगा जुर्माना, जानें क्या है पूरा मामला

Leave A Reply

Your email address will not be published.