हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर में बड़ी हिस्सेदारी खरीदेगी LIC, तीन बड़ी कंपनियों पर है नजर – lic health insurance investment manipal cigna
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए बड़ी डील की तैयारी में है। CNBC-TV18 की रिपोर्ट के मुताबिक, LIC फिलहाल Manipal Cigna Health Insurance, Star Health & Allied Insurance और Niva Bupa Health Insurance जैसी कंपनियों के वित्तीय रिकॉर्ड जांच रही है। उसका इरादा इनमें से किसी एक में 30% से 45% हिस्सेदारी खरीदना है।Manipal Cigna के साथ डील की संभावना अधिकसंबंधित खबरेंरिपोर्ट के अनुसार, Manipal Cigna Health Insurance में हिस्सेदारी खरीद की संभावना सबसे अधिक है। लेकिन अभी कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। The Economic Times ने 27 मार्च को रिपोर्ट किया था कि LIC और Manipal Cigna के बीच 40% से 49% हिस्सेदारी खरीदने का करार अंतिम चरण में है।Manipal Cigna एक ज्वाइंट वेंचर है। इसमें बेंगलुरु स्थित Manipal Education & Medical Group की 51% हिस्सेदारी है, जबकि बाकी 49% हिस्सेदारी अमेरिका की Cigna Corporation के पास है।Star Health और Niva Bupa ने दी प्रतिक्रियाStar Health ने CNBC-TV18 को बताया कि वह बाजार की अफवाहों और अटकलों पर कोई टिप्पणी नहीं करती, लेकिन वह नए अवसरों की तलाश करती रहेगी। Niva Bupa के मैनेजमेंट ने कहा कि उन्हें इस तरह के किसी डेवलपमेंट की जानकारी नहीं है।LIC का हेल्थ इंश्योरेंस मार्केट में उतरने का प्लानLIC के CEO सिद्धार्थ मोहंती ने पहले ही संकेत दिया था कि कंपनी हेल्थ इंश्योरेंस मार्केट में उतरने की योजना बना रही है। फरवरी में हुए एक पोस्ट-रिजल्ट्स मीडिया कॉल में उन्होंने कहा था कि LIC हिस्सेदारी खरीदने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी की पहचान कर रहाी है। लेकिन वैल्यूएशन और रेगुलेटरी अप्रूवल में समय लगेगा, इसलिए यह डील मौजूदा वित्त वर्ष में मुमकिन नहीं है।LIC के शेयरों में गिरावट, लेकिन रिकवरी जारीअगर स्टॉक मार्केट में प्रदर्शन की बात करें, तो शुक्रवार (28 मार्च) को LIC के शेयरों में हल्की गिरावट देखी गई। यह 0.27% के नुकसान के साथ ₹799.00 पर बंद हुए। LIC का स्टॉक 52-सप्ताह के लो-लेवल ₹715 से कुछ रिकवरी कर चुका है, जिसे इनसे 3 मार्च को टच किया था। हालांकि, यह अब भी 52-सप्ताह के हाई ₹1,222 से काफी नीचे है।वहीं, Star Health के शेयर लगभग 1.48% की गिरावट के साथ 353.00 पर बंद हुए। Niva Bupa के शेयर में तेजी दिखी। यह 1.47% की बढ़त के साथ 77.79 बंद हुआ।यह भी पढ़ें : BEML Share Price: दो दिन में 22% का तगड़ा उछला, क्या आगे भी बनेगा मोटा पैसा?