LIC का नया स्मार्ट पेंशन प्लान, हर महीने मिलेगी पेंशन, जानिये कितना करना होगा निवेश – lic smart pension plan you will get pension every month check check how much to invest
LIC Smart Pension Plan: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने इस साल स्मार्ट पेंशन प्लान लॉन्च किया है। यह एक सेविंग और पेंशन योजना है, जो इन्डिविजुअल और ग्रुप दोनों तरह के ग्राहकों के लिए बनाई गई है। इसमें आपको हर महीने, तिमाही, छमाही या सालाना पेंशन मिलती है। इस प्लान में डेथ बेनेफिट, पेंशन के अलग-अलग विकल्प और जरूरत पड़ने पर लोन लेने की सुविधा भी है। अगर आप रिटायरमेंट के बाद नियमित इनकम चाहते हैं, तो LIC का स्मार्ट पेंशन प्लान एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यह सुरक्षित, भरोसेमंद और आसान योजना है, जिसमें पेंशन के कई ऑप्शन मिलते हैं।इस प्लान से जुड़े कुछ जरूरी सवाल और उनके जवाब1. LIC स्मार्ट पेंशन प्लान क्या है?यह एक पेंशन योजना है, जिसमें आपको एकसाथ रकम जमा करनी होती है। इसके बदले आपको हर महीने या सालभर पेंशन मिलती है।2. कौन इस योजना को ले सकता है?18 से 100 साल तक का कोई भी व्यक्ति इस योजना को ले सकता है, बशर्ते कि वह योजना की नियमों को पूरा करती हो।3. इस प्लान में पेंशन के कितने विकल्प मिलते हैं?इस प्लान में दो तरह के पेंशन ऑप्शन मिलते हैं।सिंगल लाइफ एन्युटी – इसमें सिर्फ पॉलिसीहोल्डर को पेंशन मिलती है, जब तक वह जीवित रहता है।जॉइंट लाइफ एन्युटी – इसमें पॉलिसीहोल्डर के साथ-साथ उनके जीवनसाथी को भी पेंशन मिलती है।4. कितनी न्यूनतम पेंशन मिल सकती है?हर महीने – 1,000 रुपयेहर तीन महीने – 3,000 रुपयेहर छह महीने – 6,000 रुपयेहर साल – 12,000 रुपये5. क्या इस योजना पर लोन मिल सकता है?हां, पॉलिसी जारी होने के तीन महीने बाद या फ्री-लुक पीरियड खत्म होने के बाद लोन लिया जा सकता है। लोन की अधिकतम सीमा पॉलिसी के सरेंडर वैल्यू पर निर्भर करेगी।6. क्या NPS (नेशनल पेंशन सिस्टम) वाले लोग इसे ले सकते हैं?अगर आप NPS से जुड़े हैं, तो आप इस प्लान को लेकर अपनी रिटायरमेंट पेंशन को और बेहतर बना सकते हैं। इससे आपको नियमित इनकम मिलती रहेगी।7. दिव्यांगजन (PwD) के लिए क्या विशेष सुविधा है?अगर कोई व्यक्ति दिव्यांगजन के नाम पर यह योजना लेता है और पॉलिसीहोल्डर की मृत्यु हो जाती है, तो डेथ बेनेफिट से उस दिव्यांगजन के नाम पर पेंशन जारी की जाएगी।8. यह योजना कैसे खरीदी जा सकती है?ऑनलाइन – LIC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर।ऑफलाइन – LIC एजेंट, ब्रोकर या नजदीकी सेवा केंद्र से संपर्क कर सकते हैं।SIP स्टॉपेज रेशियो ऑल-टाइम हाई पर, अब क्या करें निवेशक?