Lionel Messi Visit India: दिग्गज फुटबॉलर मेसी इस साल आएंगे भारत, अर्जेंटीना की टीम भी रहेगी साथ, जानें क्या है प्रोग्राम – lionel messi and argentina football team to visit india in october 2025 know what is the program
Lionel Messi Visit India: भारत में फुटबॉल प्रशंसकों को इस साल अक्टूबर में केरल में एक प्रदर्शनी मैच में दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी और उनकी अर्जेंटीना टीम की एक और झलक देखने को मिलेगी। वर्ल्ड कप विजेता कप्तान मेसी का यह 14 साल बाद भारत का दूसरा दौरा होगा। केरल के खेल मंत्री वी अब्दुरहीमन ने पिछले साल नवंबर में अर्जेंटीना की टीम का केरल का दौरा करने और कोच्चि में दो दोस्ताना मैच खेलने की घोषणा की थी।HSBC इंडिया बुधवार (26 मार्च) को भारत में फुटबॉल के सहयोग और प्रचार के लिए अर्जेंटीना की टीम का आधिकारिक साझेदार बन गया। उसने घोषणा की कि मैच अक्टूबर में आयोजित किए जाएंगे।न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक HSBC इंडिया की विज्ञप्ति में कहा गया है, “इस साझेदारी के तहत दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी सहित अर्जेंटीना की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम अक्टूबर 2025 में एक अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी मैच खेलने के लिए भारत का दौरा करेगी।”संबंधित खबरेंविज्ञप्ति के अनुसार, “अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन (AFA) और एचएसबीसी ने आज (26 मार्च) भारत और सिंगापुर के लिए एक साल की नई साझेदारी की है, जो 2026 वर्ल्ड कप क्वालीफिकेशन के अंतिम चरण के मैचों से पहले 2025 में प्रतिस्पर्धी सत्र को कवर करेगी।”लियोनेल मेसी इससे पहले सितंबर 2011 में कोलकाता में वेनेजुएला के खिलाफ वर्ल्ड कप क्वालीफाइंग राउंड मैच खेलने के लिए भारत आए थे। अर्जेंटीना ने साल्ट लेक स्टेडियम में खेला गया वह मैच 1-0 से जीता था। बुधवार को अर्जेंटीना ने उरुग्वे और बोलिविया के बीच गोल रहित ड्रॉ के बाद फीफा वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई किया।ममता बनर्जी को मिली मेसी की जर्सीपश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी की सिग्नेचर जर्सी मिली है। बनर्जी ने मेसी को एक महान खिलाड़ी बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह जर्सी बंगाल और फुटबॉल के बीच अटूट संबंध की प्रतीक है।ये भी पढ़ें- Mumbai Viral News: राज ठाकरे की पार्टी के कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी, मराठी नहीं बोलने पर के D-Mart कर्मचारी को मारा थप्पड़बनर्जी ने पिछले बुधवार रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया, “फुटबॉल मेरी रग-रग में बसा है। उसी प्रकार जैसे यह खेल बंगाल के हर उस व्यक्ति के दिल में है जिसने कभी फुटबॉल खेला है। आज इस जुनून को एक खास पहचान मिली, जब मुझे खुद लियोनेल मेसी की हस्ताक्षरित जर्सी प्राप्त हुई।” उन्होंने कहा, “फुटबॉल का प्रेम हमें एक सूत्र में बांधता है और मेसी हमारे समय के महान खिलाड़ी हैं। यह जर्सी बंगाल और फुटबॉल के बीच अटूट संबंध की प्रतीक है।”