ट्रेंडिंग
क्या आपका पड़ोसी वोटर लिस्ट से कटवा सकता है आपका नाम या सॉफ्टवेयर से किया जा सकता है डिलीट ? राहुल ग... Fed Rate Cut: जानिए अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के इंटरेस्ट रेट घटाने का आप पर पड़ेगा क्या अस... Trading plan : निफ्टी-बैंक निफ्टी और मेटल में पोजिशन कैरी करें, निफ्टी के लिए नया ट्रेलिंग स्टॉप लॉस... World Athletics Championships: फाइनल में आज भिड़ेंगे नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम, जानें कब और कहां देखे... No-cost EMI: क्या नो-कॉस्ट EMI से महंगी पड़ जाती है खरीदारी? समझिए पूरा कैलकुलेशन - no cost emi expl... Stocks to Buy: 52% तक का तगड़ा रिटर्न दे सकते हैं ये 12 शेयर, CLSA की हाई-कन्विक्शन लिस्ट में हैं शा... Income Tax: टैक्स ऑडिट रिपोर्ट फाइल करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर, जानिए इसके दायरे में कौन-कौन से ट... Nelco share price : सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवा देगी Nelco, GMPCS में VNO लाइसेंस के लिए किया आवेदन : सू... Gameskraft Layoff News: 120 एंप्लॉयीज की छंटनी, ऑनलाइन बेटिंग ऐप्स पर बैन और एक फ्रॉड ने दिया झटका -... NPS, UPS और अटल पेंशन योजना की 1 अक्टूबर से बदल जाएगी फीस, जानें अब कितना देना होगा चार्ज - new char...

Liquor Stocks: Black Dog, 8PM और Officer’s Choice से होगा जश्न! जेफरीज ने दी शेयर खरीदने की सलाह – liquor stocks jefferies initiated coverage on united spirits radico khaitan allied blenders share price green mcdowell black dog officers choice 8pm

1

Liquor Stocks: मैजिक मोमेंट्स (Magic Moments) और 8 PM की पैरेंट कंपनी रेडिको खेतान; मैकडॉवेल्स (McDowell’s) और ब्लैक डॉग (Black Dog) की पैरेंट कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट्स और ऑफिसर्स च्वाइस (Officer’s Choice) की एलाइड ब्लेंडर्स के शेयरों पर वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने दांव लगाया है। जेफरीज ने इन तीनों की ही खरीदारी की रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है। अभी इनके शेयरों की स्थिति की बात करें तो फिलहाल बीएसई पर यूनाइटेड स्पिरिट्स के शेयर 0.31% की बढ़त के साथ ₹1313.40 (United Spirits Share Price) पर, रेडिको खेतान 1.82% के उछाल के साथ ₹2923.00 (Radico Khaitan Share Price) और एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स (Allied Blenders and Distillers Share Price) के शेयर 3.00% के उछाल के साथ ₹545.85 पर हैं।Liquor Stocks: क्या है टारगेट प्राइस?जेफरीज ने यूनाइटेड स्पिरिट्स को ₹1,570 के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की रेटिंग दी है। बाकी दोनों लिकर स्टॉक्स- एलाइड ब्लेंडर्स और रेडिको खेतान की बात करें तो ब्रोकरेज फर्म ने इन्हें भी खरीदारी की रेटिंग दी है। इनमें से एलाइड ब्लेंडर्स का टारगेट प्राइस जेफरीज ने ₹620 और रेडिको खेतान का टारगेट प्राइस ₹3,500 फिक्स किया है।Radico Khaitan पर Jefferies अधिक बुलिशजेफरीज का मानना है कि तीन लिकर स्टॉक्स में सबसे तगड़ी ग्रोथ रेडिको खेतान में दिख सकती है। जेफरीज को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025 से वित्त वर्ष 2028 के बीच इसका EPS (प्रति शेयर कमाई) सालाना 35% से अधिक की चक्रवृद्धि रफ्तार (CAGR) से बढ़ सकता है। वहीं RoCE (रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड में भी सुधार दिख सकता है। यूनाइटेड स्पिरिट्स को लेकर जेफरीज का मानना है कि 20% से अधिक फिसलने के बाद अब इसके शेयरों में निवेश का अच्छा मौका है। महाराष्ट्र में हाल ही में टैक्स में बढ़ोतरी के चलते कंपनी को नियर टर्म में कुछ चुनौतियां झेलनी पड़ सकती हैं लेकिन ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि वित्त वर्ष 2025-28 के बीच इसकी EPS ग्रोथ करीब 13% CAGR रह सकती है। एलाइड ब्लेंडर्स की बात करें तो जेफरीज ने इसे डार्क हॉर्स कहा है यानी कि इसमें अच्छी तेजी की गुंजाइश है। हालांकि यह पूरी तरह से इसके काम करने की क्षमता पर निर्भर करेगा।ओवरऑल इंडस्ट्री को लेकर क्या है रुझान?जेफरीज के मुताबिक भारतीय स्पिरिट्स मार्केट बहुत बड़ा है और इसमें राज्यों के नियम इतने जटिल हैं कि नई कंपनियों की एंट्री बहुत मुश्किल है तो जो कंपनियां अभी हैं, उनको इस बात का फायदा मिलता है। प्रीमियमाइजेशन के चलते जेफरीज को स्पिरिट्स कैटेगरी में ग्रोथ की मजबूत संभावना है और सभी बड़ी कंपनियों का रेवेन्यू दोहरे अंकों में बढ़ सकती है। इनके मार्जिन में अच्छी ग्रोथ के आसार हैं। जेफरीज के मुताबिक ओवरऑल इंडस्ट्री ग्रोथ सुस्त है, मिड से हाई सिंगल डिजिट रेज में लेकिन प्रेस्टिंग एंड एबव (P&A) सेगमेंट में दोहरे अंकों की रफ्तार से बढ़ रहा है और अधिकतर लिस्टेड कंपनियों का फोकस इस पर है। स्कॉच व्हिस्की और व्हाइट स्पिरिट्स तो और भी तेज बढ़ रहा है जिनकी रफ्तार 15-20% CAGR है। हालांकि कुछ रिस्क भी हैं। जैसे कि अहम राज्यों में नियम कंपनियों के मुताबिक न हों, मांग कमजोर हो और लागत बढ़ जाए।डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।