Urban Company IPO Listing: 57% का लिस्टिंग गेन, ₹103 के शेयर ने एंट्री पर मचाया धमाल – urban company ipo listing shares debut over 56 percent premium urban company share price jumps further
Urban Company IPO Listing: ऑनलाइन मार्केटप्लेस अर्बन कंपनी के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को भी निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था और ओवरऑल इसे 108 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹103.00 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी ₹161.00 और NSE पर ₹162.25 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को करीब 57% का लिस्टिंग गेन (Urban Company Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े। उछलकर BSE पर यह ₹179.00 (Urban Company Share Price) पर पहुंच गया। दिन के आखिरी में यह ₹167.05 पर बंद हुआ है यानी कि पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशक 62.18% मुनाफे में हैं। एंप्लॉयीज अधिक फायदे में हैं क्योंकि उन्हें हर शेयर ₹9 के डिस्काउंट पर मिला है।Urban Company IPO के पैसे कैसे होंगे खर्चअर्बन कंपनी का ₹1,900.24 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 10-12 सितंबर तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 108.98 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 147.35 गुना (एक्स-एंकर), नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 77.82 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 41.49 गुना और एंप्लॉयीज का हिस्सा 42.55 गुना भरा था।इस आईपीओ के तहत ₹472.24 करोड़ के नए शेयर जारी हुए हैं। इसके अलावा ₹1 की फेस वैल्यू वाले 13,86,40,774 शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिके हैं। ऑफर फॉर सेल का पैसा तो शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को मिला है। वहीं नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से ₹190.00 करोड़ नई टेक्नोलॉजी और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर, ₹75.00 करोड़ ऑफिस के लीज पेमेंट्स, ₹90.00 करोड़ मार्केटिंग और बाकी पैसे आम कॉरपोरेट उद्देश्यों पर खर्च होंगे।Urban Company के बारे मेंदिसंबर 2024 में शुरू हुई अर्बन कंपनी एक ऑनलाइन मार्केटप्लेस है जो होम और ब्यूटी सर्विसेज मुहैया कराती है। देश के 51 शहरों में इसकी मौजूदगी है और साथ ही इसका कारोबार यूएई और सिंगापुर में भी फैला हुआ है। इसके प्लेटफॉर्म पर क्लीनिंग, प्लंबिंग, इलेक्ट्रिक वर्क, एंप्लाएंसेज रिपेयर, ब्यूटी ट्रीटमेंट और मसाज थेरेपी जैसी सर्विसेज मिलती है। इसके अलावा कंपनी ने अपने ब्रांड नेटिव के जरिए वाटर प्योरिफायर और इलेक्ट्रिक डोर लॉक को लॉन्च कर होम सॉल्यूशंस बिजनेस में एंट्री की। जून 2025 तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक इसके प्लेटफॉर्म पर औसतन 54,347 एक्टिव मंथली सर्विस प्रोफेशनल्स थे।कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2023 में इसे ₹312.48 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2024 में घटकर ₹92.77 करोड़ रह गया और अगले ही वित्त वर्ष 2025 में यह ₹239.77 करोड़ के शुद्ध मुनाफे में आ गई। इस दौरान कंपनी की टोटल इनकम सालाना 31% से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर ₹1,260.68 करोड़ पर पहुंच गई। इस दौरान कंपनी के रिजर्व और सरप्लस की बात करें तो वित्त वर्ष 2023 के आखिरी में यह ₹2,402.82 करोड़ और वित्त वर्ष 2024 के आखिरी में ₹2,404.69 करोड़ से वित्त वर्ष 2025 के आखिरी में ₹2,646.12 करोड़ पर पहुंच गया।डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।