लंदन का हीथ्रो एयरपोर्ट आधी रात तक के लिए बंद, पास लगी आग के कारण बिजली सप्लाई में आई रुकावट – london s heathrow airport closed for midnight power supply disrupted due to fire nearby
ब्रिटेन का हीथ्रो एयरपोर्ट 21 मार्च की आधी रात तक बंद रहेगा, ये फैसला एयरपोर्ट के पास में लगी आग के कारण बिजली सप्लाई में रुकावट के कारण लिया गया है। एयरपोर्ट ने एक बयान में कहा कि हवाई अड्डे को बिजली सप्लाई करने वाले इलेक्ट्रिकल सबस्टेशन में आग लगने के कारण भारी बिजली सप्लाई में रुकावट हो रही है। हीथ्रो हवाई अड्डे ने एक्स पर पोस्ट किया, “हमारे यात्रियों और सहकर्मियों की सुरक्षा बनाए रखने के लिए, हीथ्रो 21 मार्च को 23:59 बजे तक बंद रहेगा।”असुविधा के लिए खेद जताते हुए, यात्रियों को एयरपोर्ट पर न आने और आगे की जानकारी के लिए अपनी एयरलाइन से संपर्क करने की सलाह दी गई।शहर के पश्चिमी भाग में एक सबस्टेशन में आग लगने से “बड़ी मात्रा में बिजली सप्लाई ठप” हो गई और 16,000 से ज्यादा घरों में बिजली नहीं रही।ब्रिटिश मीडिया के अनुसार 150 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है। लंदन फायर ब्रिगेड ने कहा कि उसने 10 दमकल गाड़ियां और करीब 70 फायरब्रिगेड कर्मी तैनात किए हैं और 200 मीटर का सुरक्षा घेरा प्रभावी है।