UPI और ATM से PF निकालने के लिए नहीं करना होगा लंबा इंतजार, मई-जून में शुरू हो सकती है सुविधा – epfo likely to introduce facility to withdraw pf instantly through upi and atms by the end of may or early june 2025
कर्मचारी जल्द ही अपने EPF (एंप्लॉयीज प्रोविडेंट फंड) का पैसा UPI और ATM के जरिए निकाल सकेंगे।IANS की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) इस साल मई के अंत तक या जून 2025 की शुरुआत में यह सुविधा दे सकता है। ऐसा होने पर कर्मचारियों को अपनी PF बचत को एक्सेस करने के लिए लंबी प्रक्रियाओं से नहीं गुजरना पड़ेगा। इस पहल को श्रम और रोजगार मंत्रालय के सपोर्ट से लागू किया जा रहा है और इसे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) से मंजूरी मिल गई है।इस कदम से देश भर के लाखों EPFO मेंबर्स को फायदा होगा। IANS के मुताबिक, श्रम और रोजगार मंत्रालय की सचिव सुमिता डावरा का कहना है कि कर्मचारी तुरंत 1 लाख रुपये तक निकाल सकेंगे। उन्होंने बताया कि EPFO मेंबर्स सीधे UPI प्लेटफॉर्म पर अपना PF बैलेंस चेक कर सकेंगे और बिना किसी देरी के अपनी पसंद के बैंक खातों में फंड ट्रांसफर कर सकेंगे। इससे कर्मचारियों के लिए जरूरत के वक्त अपने पैसे को एक्सेस करना आसान बन जाएगा।वर्तमान में, PF का पैसा निकालने के लिए ऑनलाइन क्लेम जमा करना होता है और इसके बाद अप्रूवल के लिए इंतजार करना होता है। इसमें कई दिन या सप्ताह भी लग सकते हैं। UPI इंटीग्रेशन से फंड इंस्टैंट और बिना किसी परेशानी के निकाला जा सकेगा।संबंधित खबरेंरिटायरमेंट से पहले PF निकालने के कारणों को भी बढ़ा रहा है EPFOइस सुविधा के अलावा EPFO उन कारणों को भी बढ़ा रहा है, जिनके बेसिस पर मेंबर्स या कर्मचारी अपनी PF बचत निकाल सकते हैं। अभी मेडिकल इमरजेंसी के अलावा, घर खरीदने या बनाने, घर के लिए लोन के रिपेमेंट, बच्चों की 10वीं के बाद की पढ़ाई, शादी, बेरोजगारी, फिजिकली हैंडीकैप्ड मेंबर्स के मामले में इक्विपमेंट की खरीद, प्राकृतिक आपदा के चलते प्रॉपर्टी को नुकसान, वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना में निवेश के लिए और रिटायरमेंट से पहले के एक साल के दौरान, रिटायरमेंट से पहले भी PF का पैसा निकाल सकते हैं। लेकिन पूरा नहींATM से पैसे निकालना होने वाला है महंगा, 1 मई से लागू होगा नया नियमEPFO ने 120 से अधिक डेटाबेस को किया इंटीग्रेटडावरा का यह भी कहना हे कि EPFO ने 120 से अधिक डेटाबेस को इंटीग्रेट करके अपने डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में बड़ा सुधार किया है। इन कोशिशों ने क्लेम प्रोसेसिंग के समय को घटाकर 3 दिन पर ला दिया है। अब 95 प्रतिशत क्लेम ऑटोमेटिक तरीके से प्रोसेस हो रहे हैं। सिस्टम को और अधिक कुशल बनाने के लिए आगे के अपग्रेड भी प्रगति पर हैं।