ट्रेंडिंग
Indian Railways: ट्रेन में जितनी होंगी सीटें, उतने ही बेचे जाएंगे टिकट, रेलवे ने की बड़ी तैयारी - in... Meerut Murder: पहले चाकू से मारा, शरीर के 15 टुकड़े कर सीमेंट में जमाया! लंडन से आए पति को पत्नी ने ... 1 अप्रैल से बदल जाएंगे TDS के नियम, FD में किया है निवेश? तो मिलेगी राहत - new tax rule from 1 april... मार्केट के बुरे दिन खत्म होते दिख रहे, क्या आप मौके का फायदा उठाने के लिए तैयार हैं? - stock markets... आज खत्म होगा केंद्रीय कर्मचारियों की इंतजार! सरकार बढ़ाएगी महंगाई भत्ता, इतनी बढ़ जाएगी सैलरी - 7th ...  Warren Buffett की संपत्ति स्टॉक मार्केट्स में गिरावट के बावजूद कैसे बढ़ गई? -  warren buffett wealt... Gold Price Today: रिकॉर्ड हाई पर सोना, जल्द 1,00,000 रुपये के स्तर को पार करेगा गोल्ड! - gold price ... मार्केट में रिकवरी का ज्यादा फायदा PSU शेयरों को मिलेगा, इन 6 PSU स्टॉक्स में होगी छ्प्परफाड़ कमाई -... Gold Rate Today: 90,000 रुपये के पार 10 ग्राम गोल्ड, क्या बेचने का है बेस्ट टाइम या करें इंतजार - go... Super Iron Foundry IPO Listing: फ्लैट एंट्री के बाद लोअर सर्किट, ऐसी है कारोबारी सेहत - super iron f...

Super Iron Foundry IPO Listing: फ्लैट एंट्री के बाद लोअर सर्किट, ऐसी है कारोबारी सेहत – super iron foundry ipo listing shares debut flat super iron foundry share price slips to lower circuit

1

Super Iron Foundry IPO Listing: सुपर आयरन फाउंड्री के शेयरों की आज बीएसई एसएमई पर रेड जोन में लगभग फ्लैट एंट्री हुई है और इसके बाद टूटकर यह लोअर सर्किट पर आ गया। इसके आईपीओ को ओवरऑल 1.56 गुना बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 108 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी 107.95 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को लिस्टिंग गेन नहीं मिला। लिस्टिंग के बाद और झटका तब लगा जब शेयर और नीचे आए। टूटकर यह 102.60 रुपये (Super Iron Foundry Share Price) के लोअर सर्किट पर आ गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब 5 फीसदी घाटे में हैं।Super Iron Foundry IPO के पैसे कहां होंगे खर्चसुपर आयरन फाउंड्री का ₹68.05 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 11-13 मार्च तक खुला था। यह इश्यू ओवरऑल 1.56 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित आधा हिस्सा 1.79 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत ₹10 की फेस वैल्यू वाले 63,01,200 नए शेयर जारी होंगे। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से ₹29 करोड़ वर्किंग कैपिटल की जरूरतों, ₹16 करोड़ कर्ज चुकाने और 15.24 करोड़ आम कॉरपोरेट उद्देश्यों पर खर्च होंगे।Super Iron Foundry के बारे मेंजुलाई 1988 में बनी सुपर आयरन फाउंड्री म्यूनिसिपल कास्टिंग्स, डक्टाइल आयरन पाइप फिटिंग्स, ऑटोमोटिव कास्टिंग्स, एग्रीकल्चरल कास्टिंग्स (रोलर्स और क्रॉसस्किल्स), रेलवे कास्टिंग्स और कास्ट-आयरन काउंटरवेट्स बनाती है। इसके प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल दुनिया के कई देशों में सीवरेज, टेलीकॉम इत्यादि से जुड़े प्रोजेक्ट्स में होता है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है।वित्त वर्ष 2022 में इसे 88 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2023 में उछलकर 1.28 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2024 में 3.94 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 8 फीसदी से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 156.87 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो अप्रैल-दिसंबर 2024 में इसे 9.53 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 94.91 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हो चुका है।PhysicsWallah ने गुपचुप तरीके से IPO के लिए किया आवेदन, ₹4600 करोड़ जुटाने की है तैयारी

Leave A Reply

Your email address will not be published.