LPG Price 1 April: सरकार ने नवरात्रि में दिया तोहफा, 45 रुपये सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर – lpg price 1 april 2025 lpg rate falls rupees 45 rasaoi gas cylinder prices new rates of lpg gas in delhi mumbai patna lucknow
LPG Price: सरकार ने आम लोगों को नवरात्रि में तोहफा दिया है। आज मंगलवार 1 अप्रैल 2025 को एलपीजी गैस सिलेंडर का दाम कम हुआ है। इंडियन ऑयल ने 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 41 रुपये से लेकर 45 रुपये तक घटाए हैं। हालांकि, 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 45 रुपये तक हुए कमदिल्ली में 1 अप्रैल 2025 से 19 किलो वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1762 रुपये में मिलेगा, जो पहले 1,803 रुपये में मिल रहा था। इसी तरह कमर्शियल सिलेंडर का दाम कोलकाता में 1868 रुपये कर दिया गया है जो पहले 1,913 रुपये था। मुंबई में यह सिलेंडर अब 1,713 रुपये में मिलेगा, जबकि मार्च में कीमत 1,749.50 रुपये थी। चेन्नई में अब इसकी कीमत 1921 रुपये हो गई है, जो पहले 1965 रुपये थी।संबंधित खबरेंकमर्शियल सिलेंडर हुआ सस्ता1 अप्रैल से कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में राहत मिली है, जबकि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें जैसी थीं, वैसी ही बनी हुई हैं। इंडियन ऑयल द्वारा जारी नए रेट्स के मुताबिक 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर 41 से 45 रुपये तक सस्ता हुआ है। दिल्ली में अब यह सिलेंडर 1762 रुपये में मिलेगा, जबकि पहले 1803 रुपये का था।LPG Price: 1 अप्रैल को ये रहा LPG सिलेंडर का दाम।1 अप्रैल 2025 को घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतें स्थिरघरेलू 14 किलो एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में यह सिलेंडर 803 रुपये पर स्थिर बना हुआ है।दिल्ली: 803 रुपयेलखनऊ: 840.50 रुपयेकोलकाता: 829 रुपयेमुंबई: 802.50 रुपयेचेन्नई: 818.50 रुपयेमार्च में महंगा हुआ था सिलेंडरमार्च महीने में कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी। अब 1 अप्रैल 2025 को नवरात्रि के समय सरकार ने राहत दी है। सिलेंडर के दाम कम किये हैं। घरेलू 14 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दामों में 1 अगस्त 2024 को अंतिम बार बदलाव किया गया था। तब से लेकर अब तक वह अपने पुराने दाम पर बने हुए हैं।MSSC: आज बंद हो रही है महिलाओं के लिए बनाई सरकारी योजना, सरकार ने नहीं बढ़ाई स्कीम की