LSG vs DC Highlights: केएल राहुल और अक्षर पटेल के आगे बेदम हुई लखनऊ, 8 विकेट से गंवाया मैच – lsg vs dc highlights delhi capitals beat lucknow super giants at the ekana stadium in lucknow kl rahul ipl 2025
LSG vs DC Highlights: IPL 2025 का 40वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया। दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जो उनके लिए काफी सही साबित हुए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम 20 ओवर 6 विकेट खोकर 159 रन ही बना पाई। इस तरह दिल्ली को 160 रनों का टारगेट मिला। दिल्ली ने 18वें ओवर में ही 2 विकेट खोकर इसको आसानी से हासिल कर लिया। दिल्ली ने लखनऊ को 8 विकेट से मात दी।दिल्ली की ओर से अभिषेक पोरेल ने 51 रन, केएल राहुल 57 रन और अक्षर पटेल 34 रनों की शानदार पारी खेली। इससे पहले गेंदबाजी में दिल्ली के मुकेश कुमार ने 4 विकेट अपने नाम किए।लखनऊ की अच्छी शुरुआतसंबंधित खबरेंटॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ टीम की शुरूआत काफी अच्छी रही। एडेन मार्करम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने अपनी पारी में 3 छक्के और 2 चौके की मदद से 33 गेंदों में 52 रन बनाए। 9 ओवर में ही लखनऊ ने बिना किसी नुकसान के 82 रन बना लिए थे। 10वें ओवर में दुष्मंथा चमीरा ने एडेन मार्करम को आउट कर दिल्ली को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद लखनऊ का लगातार विकेट गिर रहे थे। 12वें ओवर में मिशेल स्टार्क ने निकोलस पूरन को 9 रन पर बोल्ड किया। 14वें ओवर में दिल्ली को दो बड़े विकेट मिले। पहले मुकेश कुमार ने अब्दुल समद को 2 रन पर आउट किया और फिर उसी ओवर की आखिरी गेंद पर मिशेल मार्श को 45 रन पर पवेलियन भेज दिया। 15 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 4 विकेट पर 118 रन था।इसके बाद दिल्ली के गेंदबाजों ने लखनऊ के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। 18 ओवर के बाद स्कोर 139/4 था, जिसमें डेविड मिलर 12 और आयुष बडोनी 18 रन बनाकर खेल रहे थे। बाद में आयुष बडोनी ने 36 रन बनाए जबकि ऋषभ पंत बिना खाता खोले आउट हो गए। डेविड मिलर 14 रन बनाकर नाबाद रहे।दिल्ली के लिए मुकेश कुमार ने शानदार गेंदबाजी की उन्होंने 4 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट चटकाए। मिशेल स्टार्क ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए 25 रन देकर 1 विकेट लिया। दुष्मंथा चमीरा को भी एक सफलता मिली।कैसी थी दिल्ली की बल्लेबाजी160 रनों के टारगेट का पीछा करने दिल्ली की ओर से अभिषेक पोरेल और करुण नायर बल्लेबाजी के लिए आए। दोनों ने मिलकर दिल्ली को अच्छी शुरुआत दी। लेकिन चौथे ओवर में दिल्ली को पहला झटका लगा। एडेन मार्करम ने करुण नायर को 15 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिल्ली को पहला झटका दिया। उस समय दिल्ली का स्कोर 4 ओवर में 38/1 था।इसके बाद अभिषेक पोरेल ने शानदार अंदाज में खेलते हुए सिर्फ 33 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने अपनी पारी में 1 छक्का और 5 चौके लगाए। 11 ओवर के बाद दिल्ली मजबूती से 96 रन पर थी और सिर्फ एक विकेट गिरा था। 12वें ओवर में दिल्ली को दूसरा झटका लगा। अभिषेक पोरेल बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में एडेन मार्करम की गेंद पर डेविड मिलर को कैच दे बैठे। पोरेल 51 रन की अच्छी पारी खेलकर आउट हुए। इस समय स्कोर 105/2 था।15 ओवर तक दिल्ली की टीम 127 रन बना चुकी थी और अब उसे जीत के लिए सिर्फ 33 रनों की जरूरत थी, वो भी 30 गेंदों में। क्रीज पर केएल राहुल और अक्षर पटेल थे। इसके बाद अक्षर पटेल ने आक्रामक खेल दिखाते हुए सिर्फ 13 गेंदों में 23 रन बना डाले।अब दिल्ली को जीत के लिए सिर्फ 24 गेंदों में 19 रन की जरूरत है और उनके हाथ में 8 विकेट भी बचे हैं। केएल राहुल ने 40 गेंदों पर फिफ्टी लगाई। अपनी पारी के दौरान राहुल ने 3 चौका और 2 छक्का लगाया। दिल्ली को जीत के लिए 17 गेंदों पर 8 रन की जरूरत है। इसके बाद केएल राहुल ने छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाया।