ट्रेंडिंग
मक्खियों को दूर भगाने के लिए अपनाएं ये खास टिप्स, असर मिनटों में दिखेगा - natural ways to repel mosq... NBFC Share: बाजार में करेक्शन की तगड़ी मार झेल चुके NBFC में फिर लौटी रंगत, जानें आखिर तेजी की क्या ... असम में मिला कुत्ते जैसी शक्ल वाला दुर्लभ सांप, देखते ही लोग हैरान, जानें किस देश से है कनेक्शन - ra... इक्विटी डिलीवरी पर जीरो ब्रोकरेज से निवेशकों की कितनी बचत, Zerodha का ये है कैलकुलेशन - zerodha ceo ... Market next Week: 23550 के स्तर पर निफ्टी में प्रॉफिट बुकिंग संभव, अगले हफ्ते इस स्टॉक में बनेगी तेज... Bank Holiday Today: आज 22 मार्च को बैंक खुले हैं या बंद, यहां जानें पूरी डिटेल - bank holiday today ... ₹30 लाख में बिकी Twitter की नीली चिड़िया, Apple की इन दुर्लभ चीजों को भी बंपर बोली - twitter iconic ... IPL 2025: KKR vs RCB के ओपनिंग मैच पर बारिश का साया, मैदान पर नहीं उतरी टीमें तो क्या होगा? - ipl 20... Gold Rate Today: सोने-चांदी के दाम में आई मामूली नरमी, जानें अपने शहर में आज के नए रेट - gold rate t... Safeguard Duty on Steel: स्टील पर 12% की सेफगार्ड ड्यूटी, बड़ी और छोटी कंपनियों आई आमने-सामने - msme...

L&T जुटाएगी ₹12000 करोड़, टॉप लेवल पर बड़े बदलावों को भी दी बोर्ड ने मंजूरी – larsen toubro board approves rupees 12000 crore borrowing proposal lt share price

2

L&T News: इंजीनियरिंग एंड इंफ्रा कांग्लोमेरेट एलएंडटी के बोर्ड ने शुक्रवार 21 मार्च को 12 हजार करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इसके अलावा बोर्ड ने टॉप लेवल पर बदलाव को भी मंजूरी दी है। यह ऐसे समय में हुआ है, जब एलएंडटी को ब्रिगेड ग्रुप से बड़ा ऑर्डर मिला है। इसे हैदराबाद और चेन्नई में रेजिडेंशियल और कॉमर्शियल टावर्स बनाने के लिए किसी एक प्राइवेट कस्टमर से सबसे बड़ा ऑर्डर मिला है। इसके चलते एक कारोबारी दिन पहले एलएंडटी के शेयर इंट्रा-डे में 3 फीसदी से अधिक पहुंच गए। शुक्रवार को बीएसई पर यह 2.62 फीसदी की बढ़त के साथ 3436.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ थाहै। इंट्रा-डे में यह 3.14 फीसदी उछलकर 3454.40 रुपये के भाव तक पहुंचा था। इस साल एलएंडटी के शेयर 5 फीसदी से अधिक कमजोर हुए हैं लेकिन इस महीने यह 8 महीने से अधिक मजबूत हुआ है।L&T के बोर्ड की बैठक में क्या हुआ फैसला?एलएंडटी के बोर्ड की बैठक में कंपनी के पूर्णकालिक निदेशक और प्रेसिडेंट (एनर्जी) को कंपनी का डिप्टी एमडी और प्रेसिडेंट बनाने की मंजूरी दी है। उनका कार्यकाल 2 अप्रैल 2025 से 3 फरवरी 2028 तक प्रभावी होगा। कंपनी ने यह जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। इसके अलावा पूर्णकालिक निदेशक एसवी देसाई की फिर से नियुक्ति को मंजूरी दी है और उनका कार्यकाल 11 जुलाई 2025 से 4 जुलाई 2030 तक रहेगा। इसके अलावा 11 जुलाई 2025 से प्रभावी पांच साल के लिए टी माधवा को फिर से पूर्णकालिक निदेशक के तौर पर नियुक्ति दी है। इन सबके अलावा बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स 12 हजार करोड़ रुपये तक के लॉन्ग टर्म बॉरोइंग को भी मंजूरी दी। यह कर्ज एक्सटर्नल कॉमर्शियल बॉरोइंग्स, टर्म लोन, नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर्स या अन्य किसी तरीके से जुटाया जाएगा।एक साल में कैसी रही शेयरों की चालएलएंडटी के शेयर पिछले साल 10 दिसंबर 2024 को 3963.00 रुपये पर थे जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई लेवल है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और ढाई ही महीने में करीब 21 फीसदी टूटकर पिछले महीने 28 फरवरी 2025 को यह 3141.30 रुपये पर आ गया, जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर पर शेयर संभले और अब तक 9 फीसदी से अधिक रिकवर हो चुका है लेकिन रिकॉर्ड हाई से अब भी यह 13 फीसदी डाउनसाइड है।L&T Shares: एलएंडटी को मिला इस मामले में सबसे बड़ा ऑर्डर, शेयर बने रॉकेट, 3% का तगड़ा उछाल

Leave A Reply

Your email address will not be published.