IndusInd Bank में बड़ा बदलाव, प्रगति को मिली इंटर्नल ऑडिट की कमान, शेयरों का ऐसा रहा रिएक्शन – indusind bank share price green after appointment of pragati gondhalekar as head of internal audit after rajiv anand takes over as ceo
IndusInd Bank Share Price: इंडसइंड बैंक ने इंटर्नल ऑपरेशंस पर बैंक की निगरानी बढ़ाने के लिए अहम कदम उठाया है। इसके तहत बैंक ने Pragati Gondhalekar को इंटर्नल ऑडिट की कमान सौंपी है। बैंक का यह कदम ऐसे समय में आया है, जब कुछ ही समय पहले राजीव आनंद को बैंक को एमडी और सीईओ के तौर पर नियुक्त किया गया है। हालांकि इनका अभी शेयरों पर खास नहीं दिख रहा है। फिलहाल बीएसई पर यह 0.39% की बढ़त के साथ ₹755.60 पर है। बता दें कि डेरिवेटिव अकाउंटिंग और माइक्रोफाइनेंस इंस्टीट्यूशंस (MFI) बुक में खामियों का खुलासा होने के बाद अप्रैल से सीईओ सुमंत कठपालिया समेत बैंक में सीनियर लेवल पर कई इस्तीफे हुए थे।फिर से IndusInd Bank में सीनियर लीडरशिप हो रही तैयारइंडसइंड बैंक का फोकस अकाउंटिंग से जुड़ी खामियों और इसे लेकर सेबी के सख्त रुख जैसे हालिया झटकों के बाद अब सीनियर लीडरशिप को फिर से तैयार करने पर है। बैंक के चेयरमैन सुनील मेहता ने जून तिमाही के अर्निंग्स कॉल में एनालिस्ट्स से कहा था कि जहां भी पोस्ट खाली हैं, उसे भरने के लिए बैंक के भीतर और बैंक के बाहर से बेहतर कैंडिडेट की तलाश की जा रही है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि समय के साथ सभी पद भर जाएंगे। इसी कड़ी के तहत अब प्रगति को इंटर्नल ऑडिट की कमान सौंपी गई है। इससे पहले प्रगति ड्यूश बैंक (Deutsche Bank) में कंट्री हेड (ग्रुप ऑडिट) थीं। वह एलएंडटी फाइनेंशियल, पीडब्ल्यूसी में भी काम कर चुकी हैं।कैसी है सेहत?चालू वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 में इंडसइंड बैंक का स्टैंडअलोन बेसिस पर शुद्ध मुनाफा ₹684.25 करोड़ रहा। यह एक साल पहले के मुनाफे ₹2152.16 करोड़ से 68% कम है। कुल इनकम भी सालाना आधार पर लगभग 4% घटकर 14420.12 करोड़ रुपये रह गई। बैंक की ब्याज से नेट इनकम (NII) भी इस दौरान 14.2% गिरकर ₹4640 करोड़ पर आ गई। जून 2025 तिमाही में इंडसइंड बैंक का ग्रॉस NPA रेशियो बढ़कर 3.64% हो गया। एक साल पहले यह 2.02% था। नेट एनपीए रेशियो 1.12% हो गया, जो जून 2024 तिमाही में 0.60% था। रिटर्न ऑन एसेट्स का रेशियो घटकर 0.51% पर आ गया। एक साल पहले समान तिमाही में यह 1.68% था।अब एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो इंडसइंड बैंक के शेयर पिछले साल 19 सितंबर 2024 को ₹1498.70 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से यह छह महीने में 59.60% फिसलकर 12 मार्च 2025 को ₹605.40 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है।डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।