Make और Break लेवल पर बाजार – share market is at the level of make and break currently which sectors and stocks should investors focus on
मार्केट्स#MarketsWithMC | सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि आज दुनिया भर की नजर डोनाल्ड ट्रंप पर है। आज शाम को ग्लोबल मार्केट पर नजर रखें। एक फीलिंग आ रही है कि आज ग्लोबल बाजारों में बॉटम बनेगा। भारत पर ट्रंप पहले ही थोड़े नरम पड़ते दिखे हैं। । और फार्मा ऐसे सेक्टर हैं जहां टैरिफ लगना मुश्किल है। मैन्युफैक्चरिंग वाले सेक्टर्स में वैसे ही डिफरेंशियल टैरिफ काफी कम है। सिर्फ ऑटो सेक्टर है जहां टैरिफ की शायद थोड़ी गुंजाइश है। भारत शायद ऑटो पर थोड़ी ढील देने को तैयार है। कुल मिलाकर टैरिफ का इतना डर शायद हमें नहीं होना चाहिए। लेकिन हमारी अपनी दिक्कतें रही हैं, जिनकी वजह से बाजार गिरा था। पिछले 2 दिन में FIIs ने वापस बिकवाली की है। कल भी FIIs ने कैश और फ्यूचर्स दोनों में बेचा है। 2 दिन में करीब 36,000 नेट शॉर्ट्स जोड़े हैं। हमारे लिए असली इम्तिहान आज नहीं बल्कि नतीजों के मौसम में होगा। टैरिफ या बिना टैरिफ के अगर नतीजों में सुधार हुआ तो बाजार दौड़ेगा। लेकिन अगर फिर नतीजे खराब आए तो फिर बाजार गिरेगा।