Manappuram Finance में ₹4385 करोड़ लगाएगी Bain Capital, बदले में लेगी 18% हिस्सेदारी – bain capital to invest rs 4385 crore in manappuram finance to acquire shares and warrants worth 18 percent stake
नामी ग्लोबल प्राइवेट इक्विटी फर्म बेन कैपिटल NBFC मणप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) में 4,385 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। बदले में बेन कैपिटल शेयर और वॉरंट के जरिए 18 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी। साथ ही जॉइंट प्रमोटर बन जाएगी। इसके बारे में शेयर बाजारों को जानकारी दी गई है। मणप्पुरम फाइनेंस की ओर से एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया है कि बेन कैपिटल BC Asia Investments XXV Limited और BC Asia Investments XIV Limited के जरिए यह निवेश करेगी। इस रणनीतिक निवेश का उद्देश्य ऑपरेशनल एक्सीलेंस को बेहतर बनाकर, लीडरशिप को मजबूत करके और प्रमुख क्षेत्रों में मौजूदगी का विस्तार करके कंपनी के विकास के अगले चरण को बढ़ावा देना और बदलाव को रफ्तार देना है।एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया कि बेन कैपिटल की ओर से हिस्सेदारी की खरीद शेयरों के प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट के जरिए की जाएगी। इक्विटी और वॉरंट्स को 236 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर खरीदा जाएगा। इस डील के तहत बेन कैपिटल को मणप्पुरम फाइनेंस के बोर्ड में एक सदस्य नियुक्त करने का अधिकार मिलेगा, जिससे उसे NBFC का जॉइंट कंट्रोल मिल जाएगा।अतिरिक्त 26 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए रहेगा ओपन ऑफरडील के तहत Manappuram Finance में अतिरिक्त 26 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए 236 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ओपन ऑफर भी रहेगा, जिससे बेन कैपिटल अपनी हिस्सेदारी 40 प्रतिशत से अधिक तक बढ़ा सकती है। डील के बाद मणप्पुरम के मौजूदा प्रमोटर्स के पास कंपनी में 28.9 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी। इस डील के लिए अभी जरूरी मंजूरियां लिया जाना बाकी है। बेन कैपिटल के पास भारत और विश्व स्तर पर फाइनेंशियल सर्विसेज कारोबारों के विविध समूह की ग्रोथ और लीडरशिप को सपोर्ट करने के लिए निवेश का गहरा अनुभव है।TVS Motor Company बांटेगी ₹10 का अंतरिम डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट भी फाइनल; शेयर 1% चढ़कर बंदManappuram Finance का शेयर हरे निशान में बंदमणप्पुरम फाइनेंस की शुरुआत 1949 में हुई थी। यह भारत में गोल्ड लोन सेगमेंट में दूसरी सबसे बड़ी फाइनेंसर है। कंपनी की 5,357 ब्रांच, 50,795 कर्मचारी और 65.9 लाख से अधिक ग्राहक हैं। 20 मार्च को कंपनी का शेयर बीएसई पर 1.66 प्रतिशत बढ़त के साथ 217.50 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 18400 करोड़ रुपये है। शेयर एक साल में 30 प्रतिशत और साल 2025 में अभी तक 13 प्रतिशत मजबूत हुआ है।