ट्रेंडिंग
मार्केट के बुरे दिन खत्म होते दिख रहे, क्या आप मौके का फायदा उठाने के लिए तैयार हैं? - stock markets... आज खत्म होगा केंद्रीय कर्मचारियों की इंतजार! सरकार बढ़ाएगी महंगाई भत्ता, इतनी बढ़ जाएगी सैलरी - 7th ...  Warren Buffett की संपत्ति स्टॉक मार्केट्स में गिरावट के बावजूद कैसे बढ़ गई? -  warren buffett wealt... Gold Price Today: रिकॉर्ड हाई पर सोना, जल्द 1,00,000 रुपये के स्तर को पार करेगा गोल्ड! - gold price ... मार्केट में रिकवरी का ज्यादा फायदा PSU शेयरों को मिलेगा, इन 6 PSU स्टॉक्स में होगी छ्प्परफाड़ कमाई -... Gold Rate Today: 90,000 रुपये के पार 10 ग्राम गोल्ड, क्या बेचने का है बेस्ट टाइम या करें इंतजार - go... Super Iron Foundry IPO Listing: फ्लैट एंट्री के बाद लोअर सर्किट, ऐसी है कारोबारी सेहत - super iron f... Manipur Earthquake: मणिपुर में भूकंप के झटकों से कांपी धरती, मचा हड़कंप, 3.1 रही तीव्रता - manipur e... Surya Grahan 2025: साल का पहला सूर्य ग्रहण नवरात्रि से पहले, इन 2 राशियों के लिए बना संकट - surya gr... Sunita Williams Return Video: सुनीता विलियम्स की 286 दिन बाद हुई धरती पर वापसी, समुद्र में लैंडिंग, ...

Manipur Earthquake: मणिपुर में भूकंप के झटकों से कांपी धरती, मचा हड़कंप, 3.1 रही तीव्रता – manipur earthquake depth 10 km churachandpur intensity 3-1 on richter scale know details

1

दुनियाभर में भूकंप की घटनाओं में काफी बढ़ोतरी हुई है। लगातार भूकंप के झटकों से लग दहशत में आ गए हैं। इस बीच देश में उत्तर पूर्वी राज्य मणिपुर में आज (19 मार्च 2025) तड़के करीब 3 बजे भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। लोग अपने घरों में जब गहरी नींद में थे। तभी झटके लगे। ऐसे में बहुत से लोग घरों से बाहर निकलने लगे। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 मापी गई है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Center for Seismology) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र चुराचांदपुर में धरती की सतह से 10 किलोमीटर नीचे दर्ज किया गया।अब तक भूकंप से किसी तरह के तत्काल नुकसान की खबर नहीं है। सुबह 3.40 बजे भूकंप आया था। मंगलवार को भारत के पड़ोसी देश म्यांमार में भी भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। ये भूकंप 1 बजकर 18 मिनट पर आया और इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.8 मापी गई है। इस भूकंप के केंद्र धरती से 110 किलोमीटर भीतर था। वहीं, भारत के पड़ोसी देश नेपाल में भी मंगलवार को भूकंप आया।जानिए क्यों आते हैं भूकंपधरती के ऊपरी सतह सात टेक्टोनिक प्लेटों से मिलकर बनी हैं। जहां भी ये प्लेटें एक-दूसरे से टकराती हैं। वहां भूकंप का खतरा पैदा हो जाता है। भूकंप तब आता है, जब ये प्लेट्स एक-दूसरे के क्षेत्र में घुसने की कोशिश करती हैं। ऐसे में जब ये प्लेट आपस में टकराती हैं, रगड़ती हैं, एक-दूसरे के ऊपर चढ़ती या उनसे दूर होती हैं। तब ऐसी स्थिति में जमीन हिलने लगती है। इसे ही भूकंप कहा जाता है। इसके अलावा उल्का प्रभाव और ज्वालामुखी विस्फोट, माइन टेस्टिंग और न्यूक्लियर टेस्टिंग की वजह से भी भूकंप आते हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता मापी जाती है। इस स्केल पर 2.0 या 3.0 की तीव्रता का भूकंप हल्का होता है, जबकि 6 की तीव्रता का मतलब शक्तिशाली भूकंप होता है।अपडेट जारी है…

Leave A Reply

Your email address will not be published.