Manoj Kumar Last Rites: राजकीय सम्मान के साथ मनोज कुमार की विदाई, बेटे ने दी मुखाग्नि, प्रेम चोपड़ा, अमिताभ समेत कई लोग हुए शामिल – manoj kumar last rites state honor juhu shamshan ghat son kunal funeral prem chopra amitabh bachchan
दिग्गज एक्टर मनोज कुमार पंचतत्व में विलीन हो गए। उनका निधन शुक्रवार (4 अप्रैल 2025) को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में हो गया था। मुंबई में जुहू स्थित पवनहंस श्मशान घाट पर उनके पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर लाया गया। यहां उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई। उनके बेटे कुणाल गोस्वामी ने मुखाग्नि दी। उनके अंतिम संस्कार में प्रेम चोपड़ा, सलीम खान, सुभाष घई, अमिताभ बच्चन बेटे अभिषेक के साथ शामिल हुए। उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए उनके परिवार और रिश्तेदार के अलावा भारी संख्या में फिल्मी सितारे और फैन्स भी आसपास मौजूद थे।पवन हंस में अंतिम संस्कार से पहले एक्टर के घर पर तैयारियां शुरू थी। मनोज कुमार के निधन के बाद से उनके लिए हर कोई भावुक और मायूस दिखा और नम आंखों से उन्हें विदाई दी। उनके अंतिम संस्कार में धर्मेन्द्र से लेकर हेमा मालिनी, सलमान खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, कंगना रनौत जैसी तमाम सिलेब्रिटीज़ ने एक्टर के निधन पर दुख जताया और उन्हें याद किया।अपडेट जारी है….